ETV Bharat / bharat

The Lipstick Boy : लौंडा डांस करने वाले बिहार के उदय सिंह के संघर्षों पर बनी फिल्म, मुख्य भूमिका में अमिताभ - बिहार के उदय सिंह

लौंडा डांस करना किसी के लिए भी एक बड़ी चुनौती है. लेकिन इसी डांस ने नालंदा के उदय सिंह को पूरे देश में ही नहीं बल्कि दुनिया में अलग पहचान दिलाई है. अब नालंदा के इस लाल के जीवन के संघर्षों पर बनी फिल्म 'द लिपस्टिक ब्वॉय' रिलीज होने जा रही है. उदय के संघर्षों को सदी के महानायक अमिताभ बच्चन अपनी शानदार अदाकारी से दर्शकों के सामने रखेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 16, 2023, 4:12 PM IST

नालंदा: बिहार के नालंदा वासियों के लिए न केवल गर्व बल्कि 24 मार्च को ऐतिहासिक दिन होगा. नालंदा ही नहीं शायद पूरे बिहार के लोगों के लिए यह पहला मौका होगा जब इस सदी के सबसे बड़े महानायक अमिताभ बच्चन किसी के जीवन पर आधारित फिल्म में काम कर रहे हैं. जिले के रहुई प्रखंड के दोसुत गांव के रहने वाले नंद लाल यादव के पुत्र कुमार उदय सिंह महिला के रूप में पिछले 31 वर्षों से नाच रहे हैं. यह फिल्म उन्हीं के जीवन पर आधारित है.

पढ़ें- बिहार की संस्कृति को बचाने के लिए 25 साल से 'लौंडा नाच' कर रहे उदय दाने-दाने को मोहताज

नालंदा के उदय सिंह पर बनी फिल्म में अमिताभ बच्चन: रंगकर्मी कुमार उदय सिंह के जीवन पर आधारित फिल्म 'द लिपस्टिक ब्वॉय' में महानायक अमिताभ बच्चन के अलावा कई दिग्गज कलाकारों ने काम किया है. ये फिल्म 24 मार्च को रिलीज होगी. उसके पटना के मोना सिनेमा हॉल में हर दिन एक शो 12 से 3 बजे तक चलेगी. 'द लिपस्टिक ब्वॉय' फिल्म में नर्तकों के जीवन संघर्ष को दिखाया गया है.

24 मार्च को 'द लिपस्टिक ब्वॉय' होगी रिलीज
24 मार्च को 'द लिपस्टिक ब्वॉय' होगी रिलीज

फिल्म में लौंडा डांस के संघर्षों को बताया गया: लोक कला में विश्व प्रसिद्ध रहे भिखारी ठाकुर व कुमार उदय सिंह के जीवन पर बनी इस फिल्म में विशेष रूप से यह दिखलाने का प्रयास किया गया है कि एक मर्द को महिला के रूप में नाचने पर उनके घर-परिवारों के बीच किस प्रकार के सवालों से गुजरना पड़ता है. समाज के लोग उन्हें किस निगाह से देखते हैं और उन्हें कितनी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.

मॉरीशस सरकार द्वारा भी सम्मानित
मॉरीशस सरकार द्वारा भी सम्मानित

24 मार्च को 'द लिपस्टिक ब्वॉय' होगी रिलीज : महानायक अमिताभ बच्चन के रोल में इस बायोपिक में एक आम आदमी से रंगकर्मी बनने तक की कहानी है. इसके साथ ही इस फिल्म में परिवारक दूरियां, वर्षों के संघर्ष के साथ ही लोक नृत्य और ऐतिहासिक व सांस्कृतिक झलकियां दिखाई गई हैं. इसके अलावा इस फिल्म में बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों के लोक नृत्य (लौंडा नाच) देखने को मिलेगा. नालंदा के दोसुत गांव निवासी कुमार उदय सिंह को लोक नृत्य (लौंडा नाच) दिखलाने के लिए न केवल बिहार और भारत बल्कि मॉरीशस सरकार द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है. उदय को मिलने वाले इस सम्मान से पहले ही नालंदा गौरान्वित था. अब उनके जीवन पर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन द्वारा किये गए काम से जिलेवासियों का सर फर्क से ऊंचा हो गया है.

भारत सरकार भी कर चुकी है सम्मानित
भारत सरकार भी कर चुकी है सम्मानित

नालंदा: बिहार के नालंदा वासियों के लिए न केवल गर्व बल्कि 24 मार्च को ऐतिहासिक दिन होगा. नालंदा ही नहीं शायद पूरे बिहार के लोगों के लिए यह पहला मौका होगा जब इस सदी के सबसे बड़े महानायक अमिताभ बच्चन किसी के जीवन पर आधारित फिल्म में काम कर रहे हैं. जिले के रहुई प्रखंड के दोसुत गांव के रहने वाले नंद लाल यादव के पुत्र कुमार उदय सिंह महिला के रूप में पिछले 31 वर्षों से नाच रहे हैं. यह फिल्म उन्हीं के जीवन पर आधारित है.

पढ़ें- बिहार की संस्कृति को बचाने के लिए 25 साल से 'लौंडा नाच' कर रहे उदय दाने-दाने को मोहताज

नालंदा के उदय सिंह पर बनी फिल्म में अमिताभ बच्चन: रंगकर्मी कुमार उदय सिंह के जीवन पर आधारित फिल्म 'द लिपस्टिक ब्वॉय' में महानायक अमिताभ बच्चन के अलावा कई दिग्गज कलाकारों ने काम किया है. ये फिल्म 24 मार्च को रिलीज होगी. उसके पटना के मोना सिनेमा हॉल में हर दिन एक शो 12 से 3 बजे तक चलेगी. 'द लिपस्टिक ब्वॉय' फिल्म में नर्तकों के जीवन संघर्ष को दिखाया गया है.

24 मार्च को 'द लिपस्टिक ब्वॉय' होगी रिलीज
24 मार्च को 'द लिपस्टिक ब्वॉय' होगी रिलीज

फिल्म में लौंडा डांस के संघर्षों को बताया गया: लोक कला में विश्व प्रसिद्ध रहे भिखारी ठाकुर व कुमार उदय सिंह के जीवन पर बनी इस फिल्म में विशेष रूप से यह दिखलाने का प्रयास किया गया है कि एक मर्द को महिला के रूप में नाचने पर उनके घर-परिवारों के बीच किस प्रकार के सवालों से गुजरना पड़ता है. समाज के लोग उन्हें किस निगाह से देखते हैं और उन्हें कितनी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.

मॉरीशस सरकार द्वारा भी सम्मानित
मॉरीशस सरकार द्वारा भी सम्मानित

24 मार्च को 'द लिपस्टिक ब्वॉय' होगी रिलीज : महानायक अमिताभ बच्चन के रोल में इस बायोपिक में एक आम आदमी से रंगकर्मी बनने तक की कहानी है. इसके साथ ही इस फिल्म में परिवारक दूरियां, वर्षों के संघर्ष के साथ ही लोक नृत्य और ऐतिहासिक व सांस्कृतिक झलकियां दिखाई गई हैं. इसके अलावा इस फिल्म में बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों के लोक नृत्य (लौंडा नाच) देखने को मिलेगा. नालंदा के दोसुत गांव निवासी कुमार उदय सिंह को लोक नृत्य (लौंडा नाच) दिखलाने के लिए न केवल बिहार और भारत बल्कि मॉरीशस सरकार द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है. उदय को मिलने वाले इस सम्मान से पहले ही नालंदा गौरान्वित था. अब उनके जीवन पर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन द्वारा किये गए काम से जिलेवासियों का सर फर्क से ऊंचा हो गया है.

भारत सरकार भी कर चुकी है सम्मानित
भारत सरकार भी कर चुकी है सम्मानित
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.