तिरुचिरापल्ली: इंटरपोल के इशारे पर सीबीआई ने मनप्पराई के पास एक शख्स के खिलाफ चाइल्ड पोर्नोग्राफी का मामला दर्ज किया है. सीबीआई ने अवैध रूप से चाइल्ड पोर्नोग्राफी रखने और वितरित करने के आरोप में मामला दर्ज किया और छापेमारी कर महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए. मनप्पराई के राजा सुब्रमण्यम उर्फ सैम जॉन उर्फ आदित्य कारीगलन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
अंतरराष्ट्रीय एजेंसी इंटरपोल द्वारा दी गई सूचना के आधार पर सीबीआई ने मामला दर्ज कर यह छापेमारी की. जर्मनी में संचालित एक कंपनी के माध्यम से चाइल्ड पोर्नोग्राफी के ऑनलाइन वितरण के संबंध में इंटरपोल को गुप्त सूचना मिली. इसमें एक भारतीय के शामिल होने की बात कही गयी. यह सूचना भारत में सीबीआई को दी गयी. इसी के आधार पर सीबीआई ने सैम जॉन के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
ये भी पढ़ें- असम : रैगिंग मामले में 12 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
सैम जॉन के ठिकाने पर की गयी छापेमारी के दौरान हार्ड डिस्क, लैपटॉप और मोबाइल फोन सहित महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए गए. जांच के दौरान, यह पता चला कि वह चाइल्ड पोर्नोग्राफी को साझा करने, एकत्र करने और डाउनलोड करने सहित कई गतिविधियों में शामिल था. सीबीआई अधिकारियों ने बताया कि इस संबंध में जांच जारी है.