खंडेला (सीकर) : रींगस इलाके में शनिवार शाम बड़ा सड़क हादसा हो गया. एनएच 52 पर ठीकरिया के पास पुलिया से एक कार नीचे गिर गई. कार में 5 लोग सवार थे जिसमें पांचों की दर्दनाक मौत हो गई. रींगस पुलिस ने शवों को सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया है. साथ ही मृतकों के शवों की शिनाख्त के भी प्रयास किए जा रहे हैं.
बताया जा रहा है कि कार सवार जयपुर से सीकर की तरफ आ रहे थे. इस दौरान ठिकरिया के पास कार पुलिया के नीचे गिर गई. जिससे कार में सवार पांच लोगों की मौत हो गई. जिनकी अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है.
यह भी पढ़ें-सीएम योगी का तंज- एक्सिडेंटल हिंदू जान लें, जनता अब और एक्सीडेंट नहीं होने देगी
धटना स्थल पर ग्रामीण भारी संख्या में ग्रामीण इक्ट्ठा हो गए. पुलिस पूरी जानकारी में जुटाने में लगी हुई है कि कार में सवार कौन थे और कहां जा रहे थे.