पटना : पटना एयरपोर्ट पर वैक्सीन ले जाने के लिए आई गाड़ी हवाई अड्डे पर ही खराब हो गई. जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने गाड़ी में धक्का दिया. उसके बाद गाड़ी स्टार्ट हुई और वैक्सीन लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति के लिए रवाना हुई.
वाहन चालक ने बताया कि वैक्सीन ढोने के लिए गाड़ी को विशेष तौर पर तैयार किया गया है. इसमें लगे रेफ्रिजरेटर के चालू रहने पर कभी-कभी गाड़ी स्टार्ट करने में परेशानी होती है. लेकिन अब ठीक है.
दरअसल, कोविशील्ड वैक्सीन का नौ लाख डोज पटना एयरपोर्ट पर उतरा. उसे राज्य स्वास्थ्य समिति ले जाने की बात थी. इसके लिए इयरपोर्ट पर विशेष वाहन भेजा गया था. उक्त गाड़ी एयरपोर्ट पर ही खराब हो गई.
बता दें कि पटना एयरपोर्ट पर शुक्रवार को कोरोना वैक्सीन की खेप पहुंची. वैक्सीन की ये खेप पुणे से स्पाइस जेट के विमान से यहां पहुंची. पुणे से आए कोविशील्ड वैक्सीन की सप्लाई सभी जिलों में होगी. राज्य में लगातार वैक्सीन की कमी दिख रही थी.
गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग ने दावा किया था कि 9 अप्रैल को वैक्सीन का 9 लाख डोज प्रदेश पहुंचेगा. विभाग के दावे के अनुरूप वैक्सीन पहुंच गयी है.