ETV Bharat / bharat

अहमदाबाद में रथ यात्रा के दौरान गिरा मकान का छज्जा, हादसे में एक की मौत व 31 घायल - गिरा मकान का छज्जा

गुजरात में अहमदाबाद के दरियापुर में रथ यात्रा के रुट पर अचानक मकान की छत नीचे खड़े लोगों पर गिर गई. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और 31 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

The roof of the house fell during the Rath Yatra
रथ यात्रा में गिरा मकान का छज्जा
author img

By

Published : Jun 20, 2023, 5:59 PM IST

Updated : Jun 20, 2023, 8:37 PM IST

रथ यात्रा के दौरान लोगों पर गिरा मकान का छज्जा

अहमदाबाद: गुजरात के अहमदाबाद में मंगलवार को भगवान जगन्नाथ की 146वीं रथ यात्रा निकली. अहमदाबाद में रथ यात्रा मार्ग पर भारी उत्साह के बीच एक हादसा सामने आया. दरियापुर में छत गिरने से मेहुल पंचाल नाम के एक शख्स की मौत हो गई है, जबकि 31 लोग घायल हो गए. हादसे के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

The balcony of this dilapidated house fell
इसी जर्जर मकान का छज्जा गिरा

कड़िया नाका पर यात्रा ट्रक से गुजर रही थी, इसी दौरान एक मकान की बालकनी का हिस्सा गिरने से नीचे खड़े कुछ लोगों पर आ गिरा. जिन सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार रथयात्रा के मार्ग में दरियापुर कडियानाका के पास मस्जिद के पास इमारत की दूसरी मंजिल की बालकनी का हिस्सा गिरा. इसका मलबा भगवान जगन्नाथ की यात्रा देख रहे श्रद्धालुओं पर गिर गया.

Local people and police evacuated the injured
इलाकाई लोगों और पुलिस ने घायलों को निकाला

इस दौरान यहां 7 बच्चों समेत 31 लोग घायल हो गए. रथ यात्रा के दौरान यह घटना होते ही पुलिस सहित लोगों में हड़कंप मच गया. पुलिस और वहां मौजूद लोगों ने फौरन ही बचाव कार्य शुरू कर दिया और घायलों को मलबे से निकालकर अस्पताल में भर्ती करा दिया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई. अहमदाबाद के जोन-4 डीसीपी, डॉ. कानन देसाई ने इस हादसे की जानकारी दी है.

उन्होंने कहा कि अहमदाबाद रथ यात्रा मार्ग पर कडियानाका में एक पुराना घर था. घर के मालिक और अन्य लोग रथ यात्रा देखने के लिए बाहर खड़े थे. स्लैब वाली बालकनी का हिस्सा गिर गया. इस हादसे में घर के मालिक सहित 31 लोग घायल हो गए. एक व्यक्ति की मौत हो गई. सभी घायलों को सिविल अस्पताल में भेज दिया गया है.

The injured were admitted to the hospital
घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

कडियानाका के पास जर्जर मकानों में एक घर को एएमसी के एस्टेट विभाग द्वारा कोई नोटिस नहीं दिया गया था कि घर खतरनाक है. छत गिरने पर नगर निगम के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और लोगों के सामने नोटिस चस्पा कर दिया.

रथ यात्रा के दौरान लोगों पर गिरा मकान का छज्जा

अहमदाबाद: गुजरात के अहमदाबाद में मंगलवार को भगवान जगन्नाथ की 146वीं रथ यात्रा निकली. अहमदाबाद में रथ यात्रा मार्ग पर भारी उत्साह के बीच एक हादसा सामने आया. दरियापुर में छत गिरने से मेहुल पंचाल नाम के एक शख्स की मौत हो गई है, जबकि 31 लोग घायल हो गए. हादसे के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

The balcony of this dilapidated house fell
इसी जर्जर मकान का छज्जा गिरा

कड़िया नाका पर यात्रा ट्रक से गुजर रही थी, इसी दौरान एक मकान की बालकनी का हिस्सा गिरने से नीचे खड़े कुछ लोगों पर आ गिरा. जिन सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार रथयात्रा के मार्ग में दरियापुर कडियानाका के पास मस्जिद के पास इमारत की दूसरी मंजिल की बालकनी का हिस्सा गिरा. इसका मलबा भगवान जगन्नाथ की यात्रा देख रहे श्रद्धालुओं पर गिर गया.

Local people and police evacuated the injured
इलाकाई लोगों और पुलिस ने घायलों को निकाला

इस दौरान यहां 7 बच्चों समेत 31 लोग घायल हो गए. रथ यात्रा के दौरान यह घटना होते ही पुलिस सहित लोगों में हड़कंप मच गया. पुलिस और वहां मौजूद लोगों ने फौरन ही बचाव कार्य शुरू कर दिया और घायलों को मलबे से निकालकर अस्पताल में भर्ती करा दिया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई. अहमदाबाद के जोन-4 डीसीपी, डॉ. कानन देसाई ने इस हादसे की जानकारी दी है.

उन्होंने कहा कि अहमदाबाद रथ यात्रा मार्ग पर कडियानाका में एक पुराना घर था. घर के मालिक और अन्य लोग रथ यात्रा देखने के लिए बाहर खड़े थे. स्लैब वाली बालकनी का हिस्सा गिर गया. इस हादसे में घर के मालिक सहित 31 लोग घायल हो गए. एक व्यक्ति की मौत हो गई. सभी घायलों को सिविल अस्पताल में भेज दिया गया है.

The injured were admitted to the hospital
घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

कडियानाका के पास जर्जर मकानों में एक घर को एएमसी के एस्टेट विभाग द्वारा कोई नोटिस नहीं दिया गया था कि घर खतरनाक है. छत गिरने पर नगर निगम के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और लोगों के सामने नोटिस चस्पा कर दिया.

Last Updated : Jun 20, 2023, 8:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.