ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी के भाषण पर टिप्पणी को लेकर शशि थरूर ने मांगी माफी - शशि थरूर

बांग्लादेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए एक भाषण पर टिप्पणी करने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर को माफी मांगनी पड़ी है. उन्होंने कहा कि गलती होने पर स्वीकार करना उन्हें बुरा नहीं लगता.

पीएम मोदी के भाषण पर टिप्पणी को लेकर शशि थरूर में मांगी माफी
पीएम मोदी के भाषण पर टिप्पणी को लेकर शशि थरूर में मांगी माफी
author img

By

Published : Mar 27, 2021, 2:55 PM IST

नई दिल्ली : बांग्लादेश में प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए एक भाषण पर टिप्पणी करने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर को माफी मांगनी पड़ी है.

दरअसल, प्रधानमंत्री ने बांग्लादेश के स्वतंत्रता दिवस की स्वर्ण जयंती और बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान की जन्म शताब्दी के अवसर पर आयोजित समारोह में अपनी बात रखते हुए बांग्लादेश की आजादी के लिए सत्याग्रह करने की बात कही थी.

उनके दिए भाषण के इसी अंश पर शशि थरूर ने विरोध जताया क्योंकि उन्हें लगा कि उन्होंने बांग्लादेश की आजादी में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के योगदान का जिक्र ही नहीं किया.

इस पर उन्होंने फिर ट्वीट किया, 'सब जानते हैं कि बांग्लादेश को किसने आजाद कराया है.'

हालांकि जब उन्हें बाद में पता चला कि पीएम मोदी ने इंदिरा गांधी का जिक्र किया था, तो उन्होंने अपने किए पर तुरंत माफी भी मांग ली.

उन्होंने लिखा, 'सॉरी. जब मैं गलत होता हूं तो इसे स्वीकारने में मुझे बुरा नहीं लगता है.'

ये भी पढ़ें : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का स्वास्थ्य स्थिर, एम्स ले जाया गया

नई दिल्ली : बांग्लादेश में प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए एक भाषण पर टिप्पणी करने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर को माफी मांगनी पड़ी है.

दरअसल, प्रधानमंत्री ने बांग्लादेश के स्वतंत्रता दिवस की स्वर्ण जयंती और बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान की जन्म शताब्दी के अवसर पर आयोजित समारोह में अपनी बात रखते हुए बांग्लादेश की आजादी के लिए सत्याग्रह करने की बात कही थी.

उनके दिए भाषण के इसी अंश पर शशि थरूर ने विरोध जताया क्योंकि उन्हें लगा कि उन्होंने बांग्लादेश की आजादी में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के योगदान का जिक्र ही नहीं किया.

इस पर उन्होंने फिर ट्वीट किया, 'सब जानते हैं कि बांग्लादेश को किसने आजाद कराया है.'

हालांकि जब उन्हें बाद में पता चला कि पीएम मोदी ने इंदिरा गांधी का जिक्र किया था, तो उन्होंने अपने किए पर तुरंत माफी भी मांग ली.

उन्होंने लिखा, 'सॉरी. जब मैं गलत होता हूं तो इसे स्वीकारने में मुझे बुरा नहीं लगता है.'

ये भी पढ़ें : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का स्वास्थ्य स्थिर, एम्स ले जाया गया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.