अमेरिका : टेस्ला की कारें (Tesla car) अपनी तकनीक और लुक के लिए जानी जाती हैं. लेकिन इस बार टेस्ला की कार एक बच्ची के पैदा होने के कारण सुर्खियों में है. दरअसल अमेरिका के फिलाडेल्फिया में एक महिला की डिलिवरी चलती हुई टेस्ला कार (woman gives birth in tesla car) में हुई. महिला ने टेस्ला की इलेक्ट्रिक कार की अगली सीट पर एक बच्ची को जन्म दिया. हैरानी इस बात की है कि जब ये सब हुआ उस वक्त कार ऑटोपायलट मोड (car on autopilot mode) पर चल रही थी. दुनिया में अपनी तरह का ये पहला मामला है.
-
My wife courageously delivered our baby girl, Maeve, in the front seat of our @Tesla model 3 en route to the hospital - here’s the story @PhillyInquirer ! @elonmusk @Tesla thx for the autopilot 🤝💯 #tesbaby https://t.co/JPMfh7AyhN
— Keating Sherry (@KeatingSherry) December 16, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">My wife courageously delivered our baby girl, Maeve, in the front seat of our @Tesla model 3 en route to the hospital - here’s the story @PhillyInquirer ! @elonmusk @Tesla thx for the autopilot 🤝💯 #tesbaby https://t.co/JPMfh7AyhN
— Keating Sherry (@KeatingSherry) December 16, 2021My wife courageously delivered our baby girl, Maeve, in the front seat of our @Tesla model 3 en route to the hospital - here’s the story @PhillyInquirer ! @elonmusk @Tesla thx for the autopilot 🤝💯 #tesbaby https://t.co/JPMfh7AyhN
— Keating Sherry (@KeatingSherry) December 16, 2021
ऑटोपायलट पर चलती कार में बच्ची का जन्म
अमेरिका के फिलाडेल्फिया (Philadelphia) में यिरान और कीटिंग अपने 3 साल के बेटे राफा को स्कूल छोड़ने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान कार की अगली सीट पर बैठी यिरान शैरी को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई. जिसके बाद कीटिंग ने अस्पताल का रुख किया लेकिन रास्ते में बहुत ज्यादा ट्रैफिक था. जिसके कारण उन्हें अस्पताल पहुंचने में देर हो गई. इस बीच पति ने कार को ऑटोपायलट मोड पर रखा और प्रसव पीड़ा से जूझती पत्नी के साथ-साथ कार की पिछली सीट पर बैठे तीन साल के बेटे को भी संभाला. अस्पताल पहुंचने से पहले ही यिरान ने एक बच्ची को जन्म दे दिया था.
बच्ची को मिला खास नाम
इस दौरान कार ऑटोपायलट मोड पर चलती रही और यिरान की डिलिवरी अस्पताल पहुंचने से पहले ही चलती कार में हो गई. अस्पताल पहुंचने पर गर्भनाल को कार की आगे की सीट के ऊपर से काटकर अलग किया गया. अस्पताल में मौजूद नर्सों ने टेस्ला कार की अगली सीट पर पैदा हुई इस बच्ची को 'टेस्ला बेबी' (tesla baby) का नाम दिया है. लोग कह रहे हैं कि ये आधिकारिक रूप से दुनिया की पहली 'टेस्ला बेबी' है, जिसका जन्म इस तरह से ऑटोपायलट पर चल रही एक टेस्ला कार में हुआ है. वैसे माता पिता ने बच्ची का नाम Maeve रखा है.
ये भी पढ़ें: रेलवे का इंजीनियर 'नटवर लाल', जिसने बेच दिया ट्रेन का इंजन