ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर : सुरक्षा बलों ने घेरा तो पिस्तौल, ग्रेनेड छोड़ भाग खड़े हुए आतंकवादी - अनंतनाग मुठभेड़ आतंकवादी फरार

अनंतनाग जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ शुरू होने के बाद आतंकवादी मौके पर पिस्तौल और ग्रेनेड छोड़कर फरार हो गए. अधिकारी ने कहा कि हथियारों की बरामदगी के बाद घेरा मजबूत कर दिया गया है और इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.

अनंतनाग आतंकवादी
अनंतनाग आतंकवादी
author img

By

Published : May 29, 2022, 8:04 PM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में रविवार को सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई, लेकिन कुछ ही समय बाद आतंकवादी पिस्तौल और ग्रेनेड मौके पर छोड़कर फरार हो गए. यह मुठभेड़ अनंतनाग के सैंड्रान नाला कुचपोरा इलाके में शुरू हुई थी. पुलिसा और सेना की 19 RR इकाई ने मुठभेड़ स्थल से एक पिस्तौल और दो हथगोले बरामद करने का दावा किया है.

अधिकारियों के मुताबिक, विशेष सूचना के बाद पुलिस और सेना के जवानों ने इलाके की घेराबंदी और तलाशी शुरू की थी. इस दौरान मुठभेड़ शुरू हो गई और सुरक्षा बलों ने कुछ राउंड फायरिंग की, जिसके बाद आतंकवादी पिस्टल और दो ग्रेनेड छोड़कर इलाके से भाग गए. अधिकारी ने कहा कि हथियारों की बरामदगी के बाद घेरा मजबूत कर दिया गया है और इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.

बता दें, शनिवार को अनंतनाग जिले के बिजबेहरा में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए थे. बिजबेहरा के शितिपोरा इलाके में यह मुठभेड़ हुई थी. मारे गए आतंकवादियों की पहचान अनंतनाग के चाकवानगुंड निवासी इश्फाक गनी और अवंतीपुरा के डोगरीपुरा निवासी यावर अयूब डार के रूप में हुई थी. दोनों प्रतिबंधित संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन के सदस्य थे.

यह भी पढ़ें- Encounter in Anantnag: सर्च ऑपरेशन के दौरान मुठभेड़, दो आतंकवादी ढेर

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में रविवार को सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई, लेकिन कुछ ही समय बाद आतंकवादी पिस्तौल और ग्रेनेड मौके पर छोड़कर फरार हो गए. यह मुठभेड़ अनंतनाग के सैंड्रान नाला कुचपोरा इलाके में शुरू हुई थी. पुलिसा और सेना की 19 RR इकाई ने मुठभेड़ स्थल से एक पिस्तौल और दो हथगोले बरामद करने का दावा किया है.

अधिकारियों के मुताबिक, विशेष सूचना के बाद पुलिस और सेना के जवानों ने इलाके की घेराबंदी और तलाशी शुरू की थी. इस दौरान मुठभेड़ शुरू हो गई और सुरक्षा बलों ने कुछ राउंड फायरिंग की, जिसके बाद आतंकवादी पिस्टल और दो ग्रेनेड छोड़कर इलाके से भाग गए. अधिकारी ने कहा कि हथियारों की बरामदगी के बाद घेरा मजबूत कर दिया गया है और इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.

बता दें, शनिवार को अनंतनाग जिले के बिजबेहरा में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए थे. बिजबेहरा के शितिपोरा इलाके में यह मुठभेड़ हुई थी. मारे गए आतंकवादियों की पहचान अनंतनाग के चाकवानगुंड निवासी इश्फाक गनी और अवंतीपुरा के डोगरीपुरा निवासी यावर अयूब डार के रूप में हुई थी. दोनों प्रतिबंधित संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन के सदस्य थे.

यह भी पढ़ें- Encounter in Anantnag: सर्च ऑपरेशन के दौरान मुठभेड़, दो आतंकवादी ढेर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.