श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में रविवार को सुरक्षा बलों के दल पर आतंकवादियों के हमले (Terrorist attack on security forces) में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया, जबकि सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि हमले की घटना दक्षिणी कश्मीर जिले के पिंगलाना इलाके में हुई. पुलिस ने बताया कि शहीद पुलिसकर्मी की पहचान जावेद अहमद के रूप में हुई. उन्होंने बताया कि हमले के बाद आतंकवादी भाग गए हैं. पुलिस ने कहा कि अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों को मौके पर रवाना किया गया है और इलाके की घेराबंदी की जा रही है.
कश्मीर जोन की पुलिस ने ट्वीट किया, 'पुलवामा के पिंगलाना में सीआरपीएफ और पुलिस के संयुक्त दल पर आतंकियों ने गोलीबारी की. इस आतंकी हमले में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया और सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया.' पुलिस ने कहा कि घायल सीआरपीएफ जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कश्मीर पुलिस क्षेत्र के अतिरिक्त महानिदेशक विजय कुमार ने बताया कि इस साल सितंबर तक कश्मीर में विभिन्न अभियानों में 155 आतंकवादी मारे गए, जबकि सितंबर में ही 10 मुठभेड़ों में 14 आतंकवादी मारे गए. उन्होंने कहा कि इस साल सितंबर तक विभिन्न मुठभेड़ों में 155 आतंकवादी मारे गए. वहीं, रविवार को दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के बसकुचन गांव में एक मुठभेड़ के दौरान एक आतंकवादी मारा गया, जिसकी पहचान स्थानीय आतंकवादी नसीर अहमद भट के रूप में हुई है. ये आतंकी छह सितंबर को इसी इलाके में हुए मुठभेड़ के दौरान भागने में कामयाब हो गया था. ये आतंकी आतंकवाद गतिविधियों में लिप्त था.
उन्होंने कहा कि मुठभेड़ स्थल से एके -47 राइफल सहित आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया था. इस महीने की यह पहली मुठभेड़ थी. पिछले महीने पूरे कश्मीर में 10 मुठभेड़ों में 14 आतंकवादी मारे गए थे.
![डीपीएल पुलवामा में शहीद पुलिसकर्मी को श्रद्धांजलि](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/jk-pul-103-wreathlayingcermoneyofspojavidahmad-jk10020_02102022181759_0210f_1664714879_119_0210newsroom_1664716561_421.jpg)
डीपीएल पुलवामा में शहीद पुलिसकर्मी को श्रद्धांजलि
पुलवामा जिले के पांगलीना इलाके में संदिग्ध आतंकवादियों के हमले में शहीद हुए पुलिसकर्मी जावेद अहमद को डीपीएल पुलवामा में श्रद्धांजलि दी गई. मौके पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. जावेद अहमद डार लगभग 28 वर्ष के थे और पुलिस विभाग में एसपीओ के रूप में अपनी ड्यूटी निभा रहे थे. पुलवामा जिले के पांगलिना इलाके में आज दोपहर आतंकियों ने पुलिस और सीआरपीएफ जवानों पर हमला किया, जिसमें एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया और एक सीआरपी कर्मी घायल हो गया.
उमर अब्दुल्ला ने हमले की निंदा की
इस बीच, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने हमले की निंदा की. अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, "इस हमले की निंदा करते हुए मैं आज ड्यूटी के दौरान अपनी जान कुर्बान करने वाले पुलिसकर्मी के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. मैं सीआरपीएफ के घायल जवान के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं." पीपुल्स कॉन्फ्रेंस ने भी हमले की निंदा की है.