श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर के पुराने इलाके में एक आतंकवादी ने सुरक्षाबलों के बुलेटप्रूफ वाहन पर अपनी पिस्तौल से गोलीबारी की. हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. जम्मू -कश्मीर पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार श्रीनगर के पुराने इलाके में आतंकियों ने सीआरपीएफ के वाहन पर उस समय हमला किया जब जवान वाहन से अपने काम पर जा रहे थे. हमलावर गोलीबारी कर फरार हो गए. सुरक्षा बल के किसी भी जवान को कोई चोट नहीं आई. बुलेटप्रूफ वाहन पर हथियारों से लैस आतंकवादी द्वारा हमले का प्रयास किया गया था.
बाद में खानयार इलाके में सीआरपीएफ के जवानों ने आतंकियों को खदेड़ दिया. श्रीनगर पुलिस ने सोशल मीडिया एक्स पर जानकारी देते हुए कहा, 'जान-माल को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. सीसीटीवी का एक वीडियो फुटेज सामने आया है. इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया गया जिसमें एक अकेला आतंकवादी सीआरपीएफ वाहन पर अपनी पिस्तौल से फायरिंग करता दिख रहा है.
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि यह घटना शाम को पुराने इलाके के ख्वाजा बाजार चौक पर हुई. गोलीबारी के बाद आतंकी मौके से भाग गया. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने घटना का संज्ञान लिया है और हमलावर को पकड़ने के लिए तलाश शुरू कर दी है. बता दें कि अनंतनाग के पहाड़ी पर घने जंगलों में छिपे आतंकियों के खिलाफ बड़ अभियान चलाया गया जिसमें कई आतंकियों को मार गिराया गया. सेना आतंकियों के सफाए के लिए केंद्र शासित प्रदेश में व्यापक स्तर पर अभियान चला रही है.