मुंबई: कोलाबा स्थित छाबड़ा हाउस पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. आतंकी हमले की आशंका के चलते ऐसा किया गया है. जांच अधिकारियों को पुणे में गिरफ्तार आतंकियों के पास कोलाबा के ताज होटल के पास छाबड़ा हाउस की तस्वीरें मिली हैं.
इसलिए मुंबई पुलिस ने आतंकवाद निरोधी दस्ते की मदद से कोलाबा में छाबड़ा हाउस के आसपास के इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है. मुंबई में 26/11 को हुए आतंकी हमले के दौरान भी छाबड़ा हाउस को आतंकियों ने निशाना बनाया था. इस छाबड़ा हाउस की गूगल इमेज उन दो आरोपियों के पास से बरामद की गई थी जो राजस्थान में हमले की योजना बना रहे थे और पुणे से गिरफ्तार किए गए थे. मुंबई पुलिस को मिली जानकारी के बाद पुलिस ने कोलाबा स्थित यहूदी सामुदायिक केंद्र पर सुरक्षा बढ़ा दी है.
महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधी दस्ते ने कुछ दिन पहले मोहम्मद इमरान मोहम्मद यूनुस खान और मोहम्मद यूनुस मोहम्मद याकूब साकी को पुणे पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया था. इस मामले की जांच के दौरान पुलिस को उनके पास से छाबड़ा हाउस की गूगल इमेज मिली.
महाराष्ट्र एटीएस द्वारा मुंबई पुलिस को सूचना दिए जाने के बाद यहूदी सामुदायिक केंद्र छाबड़ा हाउस की सुरक्षा तुरंत बढ़ा दी गई है. गिरफ्तार दोनों आरोपी राजस्थान के रतलाम के रहने वाले हैं और फिलहाल महाराष्ट्र एटीएस की हिरासत में हैं.
मुंबई पुलिस अलर्ट: आशंका है कि यह समुदाय फिर से आईएसआईएस के निशाने पर है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक इसके बाद मुंबई पुलिस ने छाबड़ा हाउस इलाके में 50 पुलिस कांस्टेबल और अधिकारियों को तैनात किया है.