नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में ओमीक्रोन के कुल 10 मामले हो गए हैं. स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने इसकी पुष्टि की है. उनका कहना है कि एक मरीज़ की पहले ही छुट्टी कर दी गई है. वहीं, बचे लोगों में से भी कोई गंभीर नहीं है. सबका इलाज चल रहा है.
भारत में ओमीक्रोन का पहला केस 2 दिसंबर को कर्नाटक में आया था. तब से अब तक देश के 11 राज्यों तक ये पहुंच चुका है. देशभर में ओमीक्रोन के अब तक 77 केस सामने आ चुके हैं.
बता दें कि भारत में कोविड-19 (Covid-19 in india) के 7,974 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,47,18,602 हो गई. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 87,245 हो गई है.
यह भी पढ़ें- Corona Update : उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 87,245 हुई
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह आठ बजे जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में 343 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,76,478 हो गई.