ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र : मंत्री धनंजय मुंडे के मामले में गरमाई सियासत! आरोपों पर नेताओं के बीच बयानबाजी

महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री धनंजय मुंडे विवाहेतर संबंध और दुष्कर्म का आरोप लगने के बाद चौतरफा घिर गए हैं. उनका प्रेम प्रकरण काफी सुर्खियों में है. प्रकरण से गरमाई सियासत के बीच मुंडे का सिंहासन भी डगमगा रहा है. ऐसे में सूबे के राजनीतिक गलियारे में इस प्रेम प्रकरण पर चुटकी ली जा रही है. वहीं, कई वरिष्ठ राजनेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही है.

author img

By

Published : Jan 15, 2021, 10:19 AM IST

Dhananjay Munde
Dhananjay Munde

मुंबई : महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री धनंजय मुंडे अपने एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स के चलते काफी सुर्खियों में है. हालात ये हैं कि अब मंत्री पद जाने तक की नौबत आ पहुंची है, लेकिन आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला अब भी जारी है. एक गायिका ने आरोप लगाया है कि मुंडे ने उनके साथ 2006 में कई बार दुराचार (दुष्कर्म) किया है. मुंडे ने इन सभी आरोपों को सिरे खारिज करते हुये उन्हें फंसाने की बात कही थी. इस मुद्दे पर वरिष्ठ राजनेताओं द्वारा 'प्यार किया तो डरना क्या' जैसी कई प्रतिक्रिया सुनने को मिल रही है.

गायक बनने की इच्छुक 37 वर्षीय महिला ने 10 जनवरी को मुंबई के पुलिस आयुक्त को लिखे पत्र में आरोप लगाया कि 2006 में मुंडे ने उसके साथ बार-बार दुष्कर्म किया. महिला ने दावा किया कि उसने पहले ओशिवरा थाने में शिकायत दी थी, लेकिन उसे नजरअंदाज कर दिया गया.

'महिला की बहन के साथ प्रेम संबंध से दो बच्चे'
वहीं, बीड़ जिले से राकांपा नेता मुंडे ने आरोपों से इंकार करते हुए दावा किया है कि महिला और उसकी बहन उन्हें ब्लैकमेल कर रही है. मुंडे (45) ने कहा कि महिला का दावा उन्हें ब्लैकमेल करने की साजिश का हिस्सा है. हालांकि, उन्होंने स्वीकार किया कि वह महिला की बहन के साथ प्रेम संबंध में थे और उनके दो बच्चे भी हैं.

बंबई उच्च न्यायालय से लगाई गुहार
मुंडे ने बीते मंगलवार को जारी बयान में कहा था कि उनकी पत्नी, परिवार और मित्रों को इस संबंध के बारे में पता था और उनके परिवार ने दोनों बच्चों को स्वीकार भी किया है. उन्होंने कहा कि जिस महिला के साथ उनके संबंध थे, वह 2019 से ही उन्हें ब्लैकमेल कर रही है. उन्होंने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी और बंबई उच्च न्यायालय का रुख कर उनके खिलाफ मानहानिकारक सामग्री के वितरण पर रोक लगाने की मांग की थी.

पढ़ें : पश्चिम बंगाल : तृणमूल सांसद शताब्दी रॉय पार्टी से क्षुब्ध, फेसबुक पर बताई पीड़ा

खतरे में पड़ी मुंडे की कुर्सी
रेप के आरोप का सामना करने रहे महाराष्ट्र के मंत्री और एनसीपी नेता धनंजय मुंडे की कुर्सी खतरे में पड़ गई है. इन सबके बीच मुंडे ने बीते गुरुवार को एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की थी. महाराष्ट्र सरकार में शिवसेना से मंत्री अब्दुल सत्तार ने दुष्कर्म का आरोप झेल रहे अपने राकांपा कैबिनेट सहयोगी धनंजय मुंडे का बचाव करते हुए कहा कि 'प्यार किया तो डरना क्या.'

'प्यार किया तो डरना क्या'
पत्रकारों से बातचीत में सत्तार ने कहा, मुंडे ने खुद ही कहा है कि शिकायत करने वाली महिला की बहन के साथ उनके प्रेम संबंध रहे हैं और उनके दो बच्चे भी हैं. मुंडे के खिलाफ दुष्कर्म के आरोपों और भाजपा द्वारा उने इस्तीफे की मांग पर मंत्री ने कहा, उन्होंने (मुंडे) कुछ नहीं छिपाया है, प्यार किया तो डरना क्या. सत्तार ने कहा कि 1990 के दशक में जब एक महिला के साथ अपने संबंधों को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता दिवंगत गोपीनाथ मुंडे को आलोचना झेलनी पड़ रही थी तो उस वक्त शिवसेना सुप्रीमो बाल ठाकरे ने पूर्व उपमुख्यमंत्री का बचाव करते हुए कहा था कि 'प्यार किया तो डरना क्या.'

'भाजपा नेताओं का करूंगा पर्दाफाश'
धनंजय ने उक्त संबंध के बारे में चुनावी हलफनामे में जिक्र नहीं किया है, इन आरोपों के बारे में सत्तार ने कहा कि ज्यादातर नेता ऐसा करते हैं, भाजपा वाले भी करते हैं. शिवसेना नेता ने कहा, भाजपा नेताओं के खिलाफ मेरे पास ऐसी सूचना है और उचित समय पर मैं उनका पर्दाफाश करूंगा. सत्तार ने आरोप लगाया कि 2019 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने जालना से शिवसेना उम्मीदवार के खिलाफ काम किया, जिसके कारण उन्हें कांग्रेस के हाथों हार का सामना करना पड़ा.

सत्ता के बंटवारे को लेकर रास्ते अलग
2019 विधानसभा चुनाव शिवसेना और भाजपा ने साथ मिलकर लड़ा था, लेकिन बाद में सत्ता के बंटवारे को लेकर दोनों के रास्ते अलग-अलग हो गए. नवंबर 2019 में राकांपा और कांग्रेस से हाथ मिलाकर शिवसेना ने राज्य में महा विकास अघाड़ी सरकार बनायी, जिसमें शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बने.

पढ़ें : पोंगल पॉलिटिक्स : तमिलनाडु में बढ़ी सियासी हलचल

भाजपा नेता कृष्ण हेगड़े का दावा
इस प्रकरण पर भाजपा नेता कृष्ण हेगड़े ने बीते बृहस्पतिवार को दावा किया था कि महाराष्ट्र के मंत्री व राकांपा नेता धनंजय मुंडे पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला पिछले कई साल से उन्हें भी परेशान कर रही है. अम्बोली पुलिस को लिखे पत्र में पूर्व विधायक ने कहा कि आरोप लगाने वाले महिला 2010 से ही उन्हें फंसाने का प्रयास कर रही है. उन्होंने दावा किया कि महिला ने इसी तरीके से एक अन्य नेताओं को भी फंसाने का प्रयास किया है. बता दें कि हेगड़े पहले कांग्रेस का हाथ थामे हुये थे, लेकिन अब वे भाजपा में हैं.

'अलग-अलग नंबरों से कॉल करती थी महिला'
हेगड़े ने कहा कि महिला उन्हें (हेगड़े) अलग-अलग नंबरों से कॉल और मैसेज करती थी और यह 2015 तक जारी रहा, लेकिन उन्होंने साफ कह दिया था कि उन्हें महिला से मिलने में कोई दिलचस्पी नहीं है. मुंडे के खिलाफ आरोपों के बारे में पढ़कर उन्हें सदमा लगा और इसलिए वह पुलिस के पास गए.

'महिला ने अन्य नेताओं को भी फंसाने की कोशिश की'
पत्र में उन्होंने दावा किया है, यह लुभाने, मोहपाश में फंसाने, ब्लैकमेल और धन ऐंठने का तरीका है और मैं मुंबई पुलिस से अनुरोध करुंगा कि वह प्राथमिकी दर्ज करे और इस मामले को तार्किक अंजाम तक पहुंचाए. पत्रकारों से बातचीत में हेगड़े ने दावा किया कि इस महिला ने एक अन्य नेता को भी फंसाने का प्रयास किया है. मेरे लिए यह राजनीतिक मुद्दा नहीं है. यह मुंडे के साथ हुआ है, मेरे साथ भी हो सकता था और भविष्य में किसी और के साथ भी हो सकता है.

मुंडे के इस्तीफे की मांग
महाराष्ट्र के सामाजिक न्याय मंत्री धनंजय मुंडे की मुश्किल कम होने का नाम नहीं ले रही है. मुंडे ने पहले ही महिला के आरोपों का खंडन किया है. गौरतलब है कि 37 वर्षीय महिला के आरोपों के बाद भाजपा ने मुंडे के इस्तीफे की मांग की है.

दुष्कर्म के आरोपों पर शरद पवार की प्रतिक्रिया
महाराष्ट्र के सामाजिक न्याय मंत्री धनंजय मुंडे के खिलाफ एक महिला द्वारा लगाए गए दुष्कर्म के आरोपों को गंभीर बताते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने बीते बृहस्पतिवार को कहा था कि पार्टी इस मुद्दे पर चर्चा करके शीघ्र फैसला करेगी. पवार ने एनसीबी द्वारा मादक पदार्थों से जुड़े एक मामले में राकांपा नेता नवाब मलिक के दामाद की गिरफ्तारी का संदर्भ देते हुए कहा कि संबंधित लोगों को एजेंसी के साथ सहयोग करना चाहिए. राकांपा प्रमुख ने कहा कि मलिक के खिलाफ कोई निजी आरोप नहीं लगा है.

पढ़ें : 41 विधायक भाजपा में आने को तैयार, गिर जाएगी ममता सरकार : कैलाश विजयवर्गी

मुंडे के इस्तीफे मामले में पार्टी लेगी फैसला
पवार ने पत्रकारों से कहा कि मुंडे ने बीते बुधवार को उनसे भेंट करके आरोपों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि उनके (मुंडे) खिलाफ लगे आरोप गंभीर हैं. ऐसे में हमें इस मुद्दे पर पार्टी में चर्चा करनी होगी. मैं अपने महत्वपूर्ण सहयोगियों के साथ इसपर विस्तार से चर्चा करुंगा और उन्हें विश्वास में लूंगा. उन्होंने कहा, उनके विचार जानने के बाद आगे कदम उठाया जाएगा. हम यह यथाशीघ्र करेंगे. मुंडे ने संवाददाताओं से कहा कि उनके इस्तीफे के मामले में पवार और पार्टी के अन्य नेता फैसला लेंगे.

बीजेपी नेता किरीट सोमैया का आरोप
महाराष्ट्र के सामाजिक न्याय मंत्री और एनसीपी नेता धनंजय मुंडे के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत दर्ज होने के बाद उनकी मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं. बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने उनके खिलाफ चुनाव आयोग में पत्नी, बच्चों और प्रॉपर्टी की जानकारी छिपाने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करवाई है.

'मुंडे के खिलाफ कार्रवाई की मांग'
मुंडे ने दोनों दोनों पत्नियों के नाम पर संपत्ति खरीदने की भी बात कही है. उनकी दूसरी पत्नी की बहन ने मुंबई में उनके खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत दर्ज करवाई है. पीड़िता और मुंडे के करीबी संबंध होने की बात उन्होंने कुबूल की है, लेकिन साल 2019 के अक्टूबर महीने में चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे में उन्होंने दो बीवियों और बच्चों की जानकारी को छिपाया है, इसलिए उनके खिलाफ मैं कार्रवाई की मांग करता हूं.

मुंबई : महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री धनंजय मुंडे अपने एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स के चलते काफी सुर्खियों में है. हालात ये हैं कि अब मंत्री पद जाने तक की नौबत आ पहुंची है, लेकिन आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला अब भी जारी है. एक गायिका ने आरोप लगाया है कि मुंडे ने उनके साथ 2006 में कई बार दुराचार (दुष्कर्म) किया है. मुंडे ने इन सभी आरोपों को सिरे खारिज करते हुये उन्हें फंसाने की बात कही थी. इस मुद्दे पर वरिष्ठ राजनेताओं द्वारा 'प्यार किया तो डरना क्या' जैसी कई प्रतिक्रिया सुनने को मिल रही है.

गायक बनने की इच्छुक 37 वर्षीय महिला ने 10 जनवरी को मुंबई के पुलिस आयुक्त को लिखे पत्र में आरोप लगाया कि 2006 में मुंडे ने उसके साथ बार-बार दुष्कर्म किया. महिला ने दावा किया कि उसने पहले ओशिवरा थाने में शिकायत दी थी, लेकिन उसे नजरअंदाज कर दिया गया.

'महिला की बहन के साथ प्रेम संबंध से दो बच्चे'
वहीं, बीड़ जिले से राकांपा नेता मुंडे ने आरोपों से इंकार करते हुए दावा किया है कि महिला और उसकी बहन उन्हें ब्लैकमेल कर रही है. मुंडे (45) ने कहा कि महिला का दावा उन्हें ब्लैकमेल करने की साजिश का हिस्सा है. हालांकि, उन्होंने स्वीकार किया कि वह महिला की बहन के साथ प्रेम संबंध में थे और उनके दो बच्चे भी हैं.

बंबई उच्च न्यायालय से लगाई गुहार
मुंडे ने बीते मंगलवार को जारी बयान में कहा था कि उनकी पत्नी, परिवार और मित्रों को इस संबंध के बारे में पता था और उनके परिवार ने दोनों बच्चों को स्वीकार भी किया है. उन्होंने कहा कि जिस महिला के साथ उनके संबंध थे, वह 2019 से ही उन्हें ब्लैकमेल कर रही है. उन्होंने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी और बंबई उच्च न्यायालय का रुख कर उनके खिलाफ मानहानिकारक सामग्री के वितरण पर रोक लगाने की मांग की थी.

पढ़ें : पश्चिम बंगाल : तृणमूल सांसद शताब्दी रॉय पार्टी से क्षुब्ध, फेसबुक पर बताई पीड़ा

खतरे में पड़ी मुंडे की कुर्सी
रेप के आरोप का सामना करने रहे महाराष्ट्र के मंत्री और एनसीपी नेता धनंजय मुंडे की कुर्सी खतरे में पड़ गई है. इन सबके बीच मुंडे ने बीते गुरुवार को एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की थी. महाराष्ट्र सरकार में शिवसेना से मंत्री अब्दुल सत्तार ने दुष्कर्म का आरोप झेल रहे अपने राकांपा कैबिनेट सहयोगी धनंजय मुंडे का बचाव करते हुए कहा कि 'प्यार किया तो डरना क्या.'

'प्यार किया तो डरना क्या'
पत्रकारों से बातचीत में सत्तार ने कहा, मुंडे ने खुद ही कहा है कि शिकायत करने वाली महिला की बहन के साथ उनके प्रेम संबंध रहे हैं और उनके दो बच्चे भी हैं. मुंडे के खिलाफ दुष्कर्म के आरोपों और भाजपा द्वारा उने इस्तीफे की मांग पर मंत्री ने कहा, उन्होंने (मुंडे) कुछ नहीं छिपाया है, प्यार किया तो डरना क्या. सत्तार ने कहा कि 1990 के दशक में जब एक महिला के साथ अपने संबंधों को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता दिवंगत गोपीनाथ मुंडे को आलोचना झेलनी पड़ रही थी तो उस वक्त शिवसेना सुप्रीमो बाल ठाकरे ने पूर्व उपमुख्यमंत्री का बचाव करते हुए कहा था कि 'प्यार किया तो डरना क्या.'

'भाजपा नेताओं का करूंगा पर्दाफाश'
धनंजय ने उक्त संबंध के बारे में चुनावी हलफनामे में जिक्र नहीं किया है, इन आरोपों के बारे में सत्तार ने कहा कि ज्यादातर नेता ऐसा करते हैं, भाजपा वाले भी करते हैं. शिवसेना नेता ने कहा, भाजपा नेताओं के खिलाफ मेरे पास ऐसी सूचना है और उचित समय पर मैं उनका पर्दाफाश करूंगा. सत्तार ने आरोप लगाया कि 2019 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने जालना से शिवसेना उम्मीदवार के खिलाफ काम किया, जिसके कारण उन्हें कांग्रेस के हाथों हार का सामना करना पड़ा.

सत्ता के बंटवारे को लेकर रास्ते अलग
2019 विधानसभा चुनाव शिवसेना और भाजपा ने साथ मिलकर लड़ा था, लेकिन बाद में सत्ता के बंटवारे को लेकर दोनों के रास्ते अलग-अलग हो गए. नवंबर 2019 में राकांपा और कांग्रेस से हाथ मिलाकर शिवसेना ने राज्य में महा विकास अघाड़ी सरकार बनायी, जिसमें शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बने.

पढ़ें : पोंगल पॉलिटिक्स : तमिलनाडु में बढ़ी सियासी हलचल

भाजपा नेता कृष्ण हेगड़े का दावा
इस प्रकरण पर भाजपा नेता कृष्ण हेगड़े ने बीते बृहस्पतिवार को दावा किया था कि महाराष्ट्र के मंत्री व राकांपा नेता धनंजय मुंडे पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला पिछले कई साल से उन्हें भी परेशान कर रही है. अम्बोली पुलिस को लिखे पत्र में पूर्व विधायक ने कहा कि आरोप लगाने वाले महिला 2010 से ही उन्हें फंसाने का प्रयास कर रही है. उन्होंने दावा किया कि महिला ने इसी तरीके से एक अन्य नेताओं को भी फंसाने का प्रयास किया है. बता दें कि हेगड़े पहले कांग्रेस का हाथ थामे हुये थे, लेकिन अब वे भाजपा में हैं.

'अलग-अलग नंबरों से कॉल करती थी महिला'
हेगड़े ने कहा कि महिला उन्हें (हेगड़े) अलग-अलग नंबरों से कॉल और मैसेज करती थी और यह 2015 तक जारी रहा, लेकिन उन्होंने साफ कह दिया था कि उन्हें महिला से मिलने में कोई दिलचस्पी नहीं है. मुंडे के खिलाफ आरोपों के बारे में पढ़कर उन्हें सदमा लगा और इसलिए वह पुलिस के पास गए.

'महिला ने अन्य नेताओं को भी फंसाने की कोशिश की'
पत्र में उन्होंने दावा किया है, यह लुभाने, मोहपाश में फंसाने, ब्लैकमेल और धन ऐंठने का तरीका है और मैं मुंबई पुलिस से अनुरोध करुंगा कि वह प्राथमिकी दर्ज करे और इस मामले को तार्किक अंजाम तक पहुंचाए. पत्रकारों से बातचीत में हेगड़े ने दावा किया कि इस महिला ने एक अन्य नेता को भी फंसाने का प्रयास किया है. मेरे लिए यह राजनीतिक मुद्दा नहीं है. यह मुंडे के साथ हुआ है, मेरे साथ भी हो सकता था और भविष्य में किसी और के साथ भी हो सकता है.

मुंडे के इस्तीफे की मांग
महाराष्ट्र के सामाजिक न्याय मंत्री धनंजय मुंडे की मुश्किल कम होने का नाम नहीं ले रही है. मुंडे ने पहले ही महिला के आरोपों का खंडन किया है. गौरतलब है कि 37 वर्षीय महिला के आरोपों के बाद भाजपा ने मुंडे के इस्तीफे की मांग की है.

दुष्कर्म के आरोपों पर शरद पवार की प्रतिक्रिया
महाराष्ट्र के सामाजिक न्याय मंत्री धनंजय मुंडे के खिलाफ एक महिला द्वारा लगाए गए दुष्कर्म के आरोपों को गंभीर बताते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने बीते बृहस्पतिवार को कहा था कि पार्टी इस मुद्दे पर चर्चा करके शीघ्र फैसला करेगी. पवार ने एनसीबी द्वारा मादक पदार्थों से जुड़े एक मामले में राकांपा नेता नवाब मलिक के दामाद की गिरफ्तारी का संदर्भ देते हुए कहा कि संबंधित लोगों को एजेंसी के साथ सहयोग करना चाहिए. राकांपा प्रमुख ने कहा कि मलिक के खिलाफ कोई निजी आरोप नहीं लगा है.

पढ़ें : 41 विधायक भाजपा में आने को तैयार, गिर जाएगी ममता सरकार : कैलाश विजयवर्गी

मुंडे के इस्तीफे मामले में पार्टी लेगी फैसला
पवार ने पत्रकारों से कहा कि मुंडे ने बीते बुधवार को उनसे भेंट करके आरोपों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि उनके (मुंडे) खिलाफ लगे आरोप गंभीर हैं. ऐसे में हमें इस मुद्दे पर पार्टी में चर्चा करनी होगी. मैं अपने महत्वपूर्ण सहयोगियों के साथ इसपर विस्तार से चर्चा करुंगा और उन्हें विश्वास में लूंगा. उन्होंने कहा, उनके विचार जानने के बाद आगे कदम उठाया जाएगा. हम यह यथाशीघ्र करेंगे. मुंडे ने संवाददाताओं से कहा कि उनके इस्तीफे के मामले में पवार और पार्टी के अन्य नेता फैसला लेंगे.

बीजेपी नेता किरीट सोमैया का आरोप
महाराष्ट्र के सामाजिक न्याय मंत्री और एनसीपी नेता धनंजय मुंडे के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत दर्ज होने के बाद उनकी मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं. बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने उनके खिलाफ चुनाव आयोग में पत्नी, बच्चों और प्रॉपर्टी की जानकारी छिपाने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करवाई है.

'मुंडे के खिलाफ कार्रवाई की मांग'
मुंडे ने दोनों दोनों पत्नियों के नाम पर संपत्ति खरीदने की भी बात कही है. उनकी दूसरी पत्नी की बहन ने मुंबई में उनके खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत दर्ज करवाई है. पीड़िता और मुंडे के करीबी संबंध होने की बात उन्होंने कुबूल की है, लेकिन साल 2019 के अक्टूबर महीने में चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे में उन्होंने दो बीवियों और बच्चों की जानकारी को छिपाया है, इसलिए उनके खिलाफ मैं कार्रवाई की मांग करता हूं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.