ETV Bharat / bharat

Temjen Imna Along on Yoga : तेमजेन इमना का योग, बोले- 'डिस्को दीवाने' की आएगी याद - तेमजेन इमना का योग

नागालैंड के मंत्री तेमजेन इमना का एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें वह योग करते हुए नजर आ रहे हैं. उनका फनी कमेंट खूब पसंद किया जा रहा है.

temjen imna
तेमजेन इमना
author img

By

Published : Apr 17, 2023, 4:48 PM IST

नई दिल्ली : भाजपा नेता और नागालैंड के मंत्री तेमजेन इमना अलोंग सोशल मीडिया पर अलग-अलग वीडियो पोस्ट करते रहते हैं और उनका यह वीडियो खूब पसंद भी किया जाता है. अभी उनकी एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है. इसमें वह योग करते हुए नजर आ रहे हैं. उनका वजन औसत से ज्यादा है, लिहाजा इस पर खूब कमेंट भी किए जा रहे हैं.

  • When you think to hit the dance floor & yoga hits you hard 😜

    Stretches be like Disco Deewane 🕺🏻

    Let's give a Shoutout, 65 Days left for International Day of Yoga! pic.twitter.com/6rwQHNd6fr

    — Temjen Imna Along (@AlongImna) April 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नागालैंड के पर्यटन और शिक्षा मंत्री तेमजेन इस तस्वीर में अपना हाथ ऊपर की ओर फैलाए हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने लिखा आपका स्ट्रेच या पोज मशहूर गाना डिस्को दीवाने की याद दिलाएगा और आपको इसी तरह प्रैक्टिस करना है. तेमजेन ने कमेंट किया है कि अब योग दिवस में मात्र 65 दिन ही रह गए हैं, इसलिए आपलोग भी तैयार रहें. 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है. 2015 से इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी.

एक यूजर ने लिखा है कि उम्मीद है कि आप अगले 65 दिनों तक अलग-अलग मुद्राओं में योग करते जरूर नजर आएंगे. उसने लिखा कि आप सिंपल पोज में भी नजर आ सकते हैं. एक अन्य यूजर ने लिखा कि आप को सामी सामी गाने वाले स्टाइल में डांस कर रहे हैं.

  • सर, ये saami Saami songs का hook step अच्छा कर रहे हो... pic.twitter.com/GeVq1qntxC

    — स्मित सुशील प्रभुखानोलकर🇮🇳 (@smitprabhu) April 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

तेमजेन हमेशा ही कुछ न कुछ पोस्ट करते रहते हैं. वह इस पर कुछ न कुछ कमेंट भी करते हैं. उनका फनी अंदाज हर व्यक्ति को गुदगुदाता है. वह नागालैंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं.

ये भी पढे़ं : लड़कियों के साथ फोटो शेयर कर बोले मंत्री, 'सख्त लौंडा हूं, पर मैं भी पिघल गया'

नई दिल्ली : भाजपा नेता और नागालैंड के मंत्री तेमजेन इमना अलोंग सोशल मीडिया पर अलग-अलग वीडियो पोस्ट करते रहते हैं और उनका यह वीडियो खूब पसंद भी किया जाता है. अभी उनकी एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है. इसमें वह योग करते हुए नजर आ रहे हैं. उनका वजन औसत से ज्यादा है, लिहाजा इस पर खूब कमेंट भी किए जा रहे हैं.

  • When you think to hit the dance floor & yoga hits you hard 😜

    Stretches be like Disco Deewane 🕺🏻

    Let's give a Shoutout, 65 Days left for International Day of Yoga! pic.twitter.com/6rwQHNd6fr

    — Temjen Imna Along (@AlongImna) April 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नागालैंड के पर्यटन और शिक्षा मंत्री तेमजेन इस तस्वीर में अपना हाथ ऊपर की ओर फैलाए हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने लिखा आपका स्ट्रेच या पोज मशहूर गाना डिस्को दीवाने की याद दिलाएगा और आपको इसी तरह प्रैक्टिस करना है. तेमजेन ने कमेंट किया है कि अब योग दिवस में मात्र 65 दिन ही रह गए हैं, इसलिए आपलोग भी तैयार रहें. 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है. 2015 से इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी.

एक यूजर ने लिखा है कि उम्मीद है कि आप अगले 65 दिनों तक अलग-अलग मुद्राओं में योग करते जरूर नजर आएंगे. उसने लिखा कि आप सिंपल पोज में भी नजर आ सकते हैं. एक अन्य यूजर ने लिखा कि आप को सामी सामी गाने वाले स्टाइल में डांस कर रहे हैं.

  • सर, ये saami Saami songs का hook step अच्छा कर रहे हो... pic.twitter.com/GeVq1qntxC

    — स्मित सुशील प्रभुखानोलकर🇮🇳 (@smitprabhu) April 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

तेमजेन हमेशा ही कुछ न कुछ पोस्ट करते रहते हैं. वह इस पर कुछ न कुछ कमेंट भी करते हैं. उनका फनी अंदाज हर व्यक्ति को गुदगुदाता है. वह नागालैंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं.

ये भी पढे़ं : लड़कियों के साथ फोटो शेयर कर बोले मंत्री, 'सख्त लौंडा हूं, पर मैं भी पिघल गया'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.