ETV Bharat / bharat

Telangana News : शादीशुदा युवक ने धोखे से रचाई दूसरी शादी, पहली पत्नी ने किया इंतजाम, राज खुला तो पुलिस तक पहुंचा मामला - Woman gets her husband married to another woman

तेलंगाना में एक युवक और दो युवतियों के बीच की कहानी इस कदर उलझी है कि मामला पुलिस तक पहुंच गया है. एक महिला ने अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है कि वह पहले से शादी-शुदा था, बावजूद इसके उसने दूसरी शादी रचाई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Hyderabad Woman gets her husband married
युवक गांधी
author img

By

Published : Aug 17, 2023, 7:18 PM IST

हैदराबाद: ये कहानी किसी फिल्मी स्टोरी जैसी है. हैदराबाद के बंजाराहिल्स इलाके में एक युवक-युवती की शादी हुई. जिस दौरान सभी रस्में निभाई गईं, एक और लड़की भी मौजूद रही, जो युवक को अपना दोस्त बता रही थी. बाद में खुलासा हुआ कि जिस लड़के की शादी हो रही थी, वह उसके साथ पहले ही शादी रचा चुकी थी.

एसआई रविंदर के मुताबिक.... हैदराबाद के बंजारा हिल्स के सिंगडी कुंता बस्ती की एक बीस साल की युवती होम ट्यूटर के रूप में काम करती है. 2020 में, जब वह यूसुफगुडा में एक डांस अकादमी में ट्रेनिंग के लिए गई, तो उसकी मुलाकात 23 साल के गांधी नाम के एक युवक से हुई. जान-पहचान बढ़ी जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. दोनों ने शादी करने का फैसला किया. दोनों पक्षों के बुजुर्ग भी उनकी शादी के लिए राजी हो गए. इसके बाद गांधी और वह युवती साथ रहने लगे.

दोनों लिव इन में राजी-खुशी साथ रह रहे थे कि युवती को शक हुआ की गांधी के किसी दूसरी लड़की जिसका नाम रोजा उससे भी संबंध हैं. उसने ये बात अपने परिवारवालों को बताई. इसके बाद युवती और युवक के परिवारों में रोजा को लेकर झगड़ा हो गया और वे पुलिस के पास गए. इस पर उस रोजा नाम की लड़की को भी बुलाया गया.

रोजा और गांधी, दोनों ने विश्वास दिलाया कि वह सिर्फ अच्छे दोस्त हैं. इसके बाद दोनों परिवारों में समझौता हो गया. गांधी और युवती ने 14 मई को शादी करने का फैसला किया. बुजुर्गों की मौजूदगी में शादी हुई. इस दौरान रोजा ने भी दोनों की शादी कराने में सारी जिम्मेदारियां उठाईं.

शादी के बाद गांधी का रवैय्या अपनी पत्नी के प्रति बदल गया. वह घर देर से आने लगा. पत्नी से इस पर सवाल उठाया तो वह उसे पीटने लगा. बाद में खुलासा हुआ कि गांधी और रोजा ने पहले ही शादी कर रखी थी. ये राज खुला तो मजबूरन गांधी की दूसरी पत्नी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें-

Telangana News: शादी से पहले दो युवतियों के साथ लिव-इन में रहा युवक, फिर परिजनों की रजामंदी से हुई शादी

हैदराबाद: ये कहानी किसी फिल्मी स्टोरी जैसी है. हैदराबाद के बंजाराहिल्स इलाके में एक युवक-युवती की शादी हुई. जिस दौरान सभी रस्में निभाई गईं, एक और लड़की भी मौजूद रही, जो युवक को अपना दोस्त बता रही थी. बाद में खुलासा हुआ कि जिस लड़के की शादी हो रही थी, वह उसके साथ पहले ही शादी रचा चुकी थी.

एसआई रविंदर के मुताबिक.... हैदराबाद के बंजारा हिल्स के सिंगडी कुंता बस्ती की एक बीस साल की युवती होम ट्यूटर के रूप में काम करती है. 2020 में, जब वह यूसुफगुडा में एक डांस अकादमी में ट्रेनिंग के लिए गई, तो उसकी मुलाकात 23 साल के गांधी नाम के एक युवक से हुई. जान-पहचान बढ़ी जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. दोनों ने शादी करने का फैसला किया. दोनों पक्षों के बुजुर्ग भी उनकी शादी के लिए राजी हो गए. इसके बाद गांधी और वह युवती साथ रहने लगे.

दोनों लिव इन में राजी-खुशी साथ रह रहे थे कि युवती को शक हुआ की गांधी के किसी दूसरी लड़की जिसका नाम रोजा उससे भी संबंध हैं. उसने ये बात अपने परिवारवालों को बताई. इसके बाद युवती और युवक के परिवारों में रोजा को लेकर झगड़ा हो गया और वे पुलिस के पास गए. इस पर उस रोजा नाम की लड़की को भी बुलाया गया.

रोजा और गांधी, दोनों ने विश्वास दिलाया कि वह सिर्फ अच्छे दोस्त हैं. इसके बाद दोनों परिवारों में समझौता हो गया. गांधी और युवती ने 14 मई को शादी करने का फैसला किया. बुजुर्गों की मौजूदगी में शादी हुई. इस दौरान रोजा ने भी दोनों की शादी कराने में सारी जिम्मेदारियां उठाईं.

शादी के बाद गांधी का रवैय्या अपनी पत्नी के प्रति बदल गया. वह घर देर से आने लगा. पत्नी से इस पर सवाल उठाया तो वह उसे पीटने लगा. बाद में खुलासा हुआ कि गांधी और रोजा ने पहले ही शादी कर रखी थी. ये राज खुला तो मजबूरन गांधी की दूसरी पत्नी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें-

Telangana News: शादी से पहले दो युवतियों के साथ लिव-इन में रहा युवक, फिर परिजनों की रजामंदी से हुई शादी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.