हैदराबाद: तेलंगाना राज्य में हैदराबाद के बंजारा हिल्स में एक डॉक्टर ने आत्महत्या कर ली. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बंजारा हिल्स रोड नंबर-12 स्थित अपने आवास पर डॉक्टर ने आत्महत्या का प्रयास किया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों ने फौरन ही घायल डॉक्टर को इलाज के लिए जुबली हिल्स स्थित अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि उस डॉक्टर की पहचान मजारुद्दीन अली खान (60) के तौर पर हुई है.
बताया जा रहा है कि मृतक मजारुद्दीन अली खान एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की बेटी के ससुर थे. असदुद्दीन ओवैसी की दूसरी बेटी आफिया की शादी 22 सितंबर 2020 को मृतक के बेटे अबिल अली खान से हुई थी. बताया जा रहा है कि मजारुद्दीन, ओवैसी अस्पताल की स्थापना के बाद से हड्डी रोग विभाग के प्रमुख के रूप में यहां पर काम कर रहे थे. इस शादी से ओवैसी और मजारुद्दीन अली खान के परिवारों के बीच तीन दशकों की दोस्ती का संबंध बताया जा रहा है.
मजारुद्दीन की खुदकुशी की खबर के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पूछताछ कर यहां से कई अहम जानकारियां हासिल कीं. वेस्ट जोन के डीसीपी जोएल डेविस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया. पुलिस ने संदेहास्पद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का प्राथमिक तौर पर मानना है कि मजारुद्दीन ने पारिवारिक झगड़ों के चलते इतना बड़ा कदम उठाया. गौरतलब है कि मजारुद्दीन अली के खिलाफ पहले घरेलू हिंसा का मामला दर्ज किया गया था.
जोएल डेविस वेस्ट जोन डीसीपी ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि दोपहर 1 बजे मजारुद्दीन अली खान को उनके परिजन अपोलो अस्पताल ले गए थे. अस्पताल के अधिकारियों ने पुष्टि की कि वह पहले ही मर चुके थे, जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया. पुलिस ने मृतक की पहचान 60 वर्षीय डॉक्टर मजार के रूप में की है. हम आत्महत्या के कारणों की जांच कर रहे हैं. मृतक ने अपने लाइसेंसी हथियार से स्वयं की जान ली है. संपत्ति विवाद और मृतक के परिवार के सदस्यों के बीच पारिवारिक झगड़े चल रहे थे. मृतक के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला भी दर्ज था.