ETV Bharat / bharat

आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपी विधायक के पुत्र को पुलिस हिरासत में लिया गया - पुलिस हिरासत

तेलंगाना के एक व्यापारी के परिवार के तीन सदस्यों को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के आरोप में टीआरएस के एक विधायक के पुत्र को पुलिस ने शुक्रवार को हिरासत में ले लिया. पढ़िए पूरी खबर..

Accused MLA son in police custody
आरोपी विधायक का पुत्र पुलिस हिरासत में
author img

By

Published : Jan 8, 2022, 4:04 PM IST

हैदराबाद : तेलंगाना के भद्राद्री-कोठगुडेम जिले में एक व्यापारी और उसके परिवार के तीन सदस्यों को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में सत्तारूढ़ टीआरएस के एक विधायक के बेटे को शुक्रवार रात को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. उसे 14 दिन की रिमांड पर भेजा गया है.

पुलिस की एक विज्ञप्ति के अनुसार कोठगुडेम से तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के विधायक वनमा वेंकटेश्वर राव के बेटे वनमा राघवेंद्र राव को हिरासत में ले लिया गया है और पूछताछ की जा रही है.

कारोबारी रामकृष्ण (43) ने तीन जनवरी को पलोंचा शहर में अपनी पत्नी और जुड़वां बेटियों के साथ कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी. बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक कथित वीडियो में मृतक ने विधायक के बेटे पर उसकी पत्नी के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करने और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था. इस मामले में राघवेंद्र के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया और तब से ही वह फरार था.

हालांकि वनमा राघवेंद्र राव ने अपने ऊपर लगे आरोपों का इससे पहले खंडन किया था. पुलिस ने कहा कि उन्होंने एक स्थानीय अदालत में वीडियो पेश किया है. इससे पहले, पीड़ित ने कथित सुसाइड नोट में विधायक के बेटे को आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया था. नोट में मृतक की मां और बड़ी बहन के नाम का भी जिक्र है, जिनके साथ उसका संपत्ति का विवाद था.

ये भी पढ़ें - व्यवसायी परिवार खुदकुशी मामला : TRS विधायक का बेटा पार्टी से निलंबित

पुलिस ने तीनों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत मामला दर्ज किया था. तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी, भाजपा और वाम दलों समेत कई राजनीतिक दलों ने घटना की निंदा करते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

विपक्षी दलों ने बृहस्पतिवार को इस मामले को लेकर प्रदर्शन किया था. शुक्रवार को उन्होंने रैलियां निकालकर वनमा राघवेंद्र राव की गिरफ्तारी की मांग की. टीआरएस सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री और पार्टी अध्यक्ष के चंद्रशेखर राव के निर्देश के बाद पार्टी ने राघवेंद्र राव को निलंबित कर दिया है.

हैदराबाद : तेलंगाना के भद्राद्री-कोठगुडेम जिले में एक व्यापारी और उसके परिवार के तीन सदस्यों को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में सत्तारूढ़ टीआरएस के एक विधायक के बेटे को शुक्रवार रात को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. उसे 14 दिन की रिमांड पर भेजा गया है.

पुलिस की एक विज्ञप्ति के अनुसार कोठगुडेम से तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के विधायक वनमा वेंकटेश्वर राव के बेटे वनमा राघवेंद्र राव को हिरासत में ले लिया गया है और पूछताछ की जा रही है.

कारोबारी रामकृष्ण (43) ने तीन जनवरी को पलोंचा शहर में अपनी पत्नी और जुड़वां बेटियों के साथ कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी. बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक कथित वीडियो में मृतक ने विधायक के बेटे पर उसकी पत्नी के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करने और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था. इस मामले में राघवेंद्र के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया और तब से ही वह फरार था.

हालांकि वनमा राघवेंद्र राव ने अपने ऊपर लगे आरोपों का इससे पहले खंडन किया था. पुलिस ने कहा कि उन्होंने एक स्थानीय अदालत में वीडियो पेश किया है. इससे पहले, पीड़ित ने कथित सुसाइड नोट में विधायक के बेटे को आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया था. नोट में मृतक की मां और बड़ी बहन के नाम का भी जिक्र है, जिनके साथ उसका संपत्ति का विवाद था.

ये भी पढ़ें - व्यवसायी परिवार खुदकुशी मामला : TRS विधायक का बेटा पार्टी से निलंबित

पुलिस ने तीनों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत मामला दर्ज किया था. तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी, भाजपा और वाम दलों समेत कई राजनीतिक दलों ने घटना की निंदा करते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

विपक्षी दलों ने बृहस्पतिवार को इस मामले को लेकर प्रदर्शन किया था. शुक्रवार को उन्होंने रैलियां निकालकर वनमा राघवेंद्र राव की गिरफ्तारी की मांग की. टीआरएस सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री और पार्टी अध्यक्ष के चंद्रशेखर राव के निर्देश के बाद पार्टी ने राघवेंद्र राव को निलंबित कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.