हैदराबाद : तेलंगाना के स्वास्थ्य मंत्री टी. हरीश राव ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखकर दूसरी खुराक और एहतियाती खुराक (Precautionary dose) के बीच के अंतर को नौ महीने से घटाकर छह महीने करने का अनुरोध किया है. साथ ही उन्होंने अनुरोध किया है कि स्वास्थ्य कर्मियों के लिए इन टीकों की खुराक के बीच के अंतर को तीन महीने तक कम किया जाए.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को लिखे पत्र में हरीश राव ने 18 साल से ऊपर से सभी लोगों के लिए एहतियाती खुराक दिए जाने पर भी विचार करने को कहा है.