हैदराबाद : तेलंगाना के स्वास्थ्य मंत्री ई राजेंद्र पर भूमि अतिक्रमण के आरोप लगे हैं. इसको लेकर ई राजेंद्र ने कहा कि विपक्षी दलों द्वारा योजना के अनुसार उन पर हमला किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग, जो बेहतर सेवाएं प्रदान करता है, उसे उनसे छिन लिया गया है और सीएम केसीआर के पास किसी भी विभाग को संभालने की शक्ति और अधिकार है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री के पास किसी भी मंत्री को हटाने का अधिकार है.
मंत्री ने कहा कि वह व्यक्तिगत रूप से लोगों की मदद करते हैं और कोई उनकी छवी को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहा है. उन्होंने स्पष्ट किया कि लोग ऐसे कार्यों से घृणा करते हैं और आने वाले दिनों में उचित मूल्य अदा करेंगे.
पढ़ें :- तेलंगाना के स्वास्थ्य मंत्री पर भूमि अतिक्रमण के आरोप, सीएम ने दिए जांच के आदेश
उन्होंने कहा कि 100 एकड़ जमीन अतिक्रमण के आरोप गलत हैं. उन्होंने कहा कि वह चाहते थे कि सभी तथ्य सामने आएं.
वहीं, सीएम के चंद्रशेखर राव ने इस मामले की जानकारी होने पर इसे काफी गंभीर मामला बताया है. जानकारी के मुताबिक चंद्रशेखर राव ने स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ भूमि अतिक्रमण की शिकायतों की जांच के आदेश भी दिए हैं.