ETV Bharat / bharat

तेलंगाना : राज्यपाल को शक, 'मेरा फोन टैप किया जा रहा है'

author img

By

Published : Nov 9, 2022, 7:00 PM IST

Updated : Nov 9, 2022, 7:37 PM IST

तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन ने राज्य सरकार पर उनका फोन टैप करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार विधायक खरीद फरोख्त मामले में जानबूझकर गवर्नर हाउस को घसीटना चाहती है. सुंदरराजन ने कहा कि सरकार बार-बार मेरे एडीसी का नाम ले रही है, मुझे संदेह है कि सरकार मेरा फोन टैप कर रही है.

तेलंगाना की राज्यपाल
तेलंगाना की राज्यपाल

हैदराबाद: तेलंगाना (Telangana) की राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन (Governor Tamilisai Sundararajan) ने बुधवार को संदेह व्यक्त किया कि उनके फोन टैप किए जा रहे हैं. सुंदरराजन ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 'मुझे संदेह है कि मेरे फोन टैप किए गए हैं. राज्य में अलोकतांत्रिक स्थिति है, खासकर राज्यपाल के सम्मान के संबंध में. मैं उन सभी चीजों को स्पष्ट करना चाहती हूं.'

  • #WATCH | Telangana Gov Tamilisai Soundararajan says, "In a tape issue, they(State Govt)wanted to drag Raj Bhavan & mentioned Tushar. Tushar was my ADC...I suspect my phone being tapped...Tushar was calling me 2 days ago to wish on Diwali. Only after that they mentioned Tushar..." pic.twitter.com/YT9wPyc53E

    — ANI (@ANI) November 9, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें: यूपी के आगामी उपचुनाव सपा और रालोद मिलकर लड़ेगी

उन्होंने यह कहते हुए इस बारे में कुछ भी विस्तार से बोलने से इनकार कर दिया कि हाल ही में राजभवन को 'टीआरएस विधायकों की खरीद-फरोख्त के मामले' से जोड़ने वाली कुछ सोशल मीडिया पोस्ट सामने आयी थी.

राज्यपाल ने कहा कि सरकार की ओर से तुषार का उल्लेख किया गया. तुषार मेरे एडीसी थे. मुझे शक है कि मेरा फोन टैप किया जा रहा है. तुषार मुझे 2 दिन पहले दिवाली की बधाई देने के लिए फोन कर रहे थे. उसके बाद ही उनकी ओर से तुषार का जिक्र किया गया.

(पीटीआई-भाषा)

हैदराबाद: तेलंगाना (Telangana) की राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन (Governor Tamilisai Sundararajan) ने बुधवार को संदेह व्यक्त किया कि उनके फोन टैप किए जा रहे हैं. सुंदरराजन ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 'मुझे संदेह है कि मेरे फोन टैप किए गए हैं. राज्य में अलोकतांत्रिक स्थिति है, खासकर राज्यपाल के सम्मान के संबंध में. मैं उन सभी चीजों को स्पष्ट करना चाहती हूं.'

  • #WATCH | Telangana Gov Tamilisai Soundararajan says, "In a tape issue, they(State Govt)wanted to drag Raj Bhavan & mentioned Tushar. Tushar was my ADC...I suspect my phone being tapped...Tushar was calling me 2 days ago to wish on Diwali. Only after that they mentioned Tushar..." pic.twitter.com/YT9wPyc53E

    — ANI (@ANI) November 9, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें: यूपी के आगामी उपचुनाव सपा और रालोद मिलकर लड़ेगी

उन्होंने यह कहते हुए इस बारे में कुछ भी विस्तार से बोलने से इनकार कर दिया कि हाल ही में राजभवन को 'टीआरएस विधायकों की खरीद-फरोख्त के मामले' से जोड़ने वाली कुछ सोशल मीडिया पोस्ट सामने आयी थी.

राज्यपाल ने कहा कि सरकार की ओर से तुषार का उल्लेख किया गया. तुषार मेरे एडीसी थे. मुझे शक है कि मेरा फोन टैप किया जा रहा है. तुषार मुझे 2 दिन पहले दिवाली की बधाई देने के लिए फोन कर रहे थे. उसके बाद ही उनकी ओर से तुषार का जिक्र किया गया.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Nov 9, 2022, 7:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.