शिकागो: तेलंगाना से अमेरिका में मास्टर्स करने गई एक युवती शिकागो की सड़कों पर भूखमरी की मार झेल रही है. इसकी जानकारी होने पर युवती की मां ने केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिखकर अपनी बेटी को भारत लाने का अनुरोध किया. इस पत्र को भारतीय जनता पार्टी के नेता खलेकर रहमान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया है.
-
Request @DrSJaishankar to kindly look into it.@HelplinePBSK @IndiainChicago @IndianEmbassyUS @sushilrTOI @meaMADAD https://t.co/rwtevJ1fWr
— Khaleequr Rahman (@Khaleeqrahman) July 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Request @DrSJaishankar to kindly look into it.@HelplinePBSK @IndiainChicago @IndianEmbassyUS @sushilrTOI @meaMADAD https://t.co/rwtevJ1fWr
— Khaleequr Rahman (@Khaleeqrahman) July 26, 2023Request @DrSJaishankar to kindly look into it.@HelplinePBSK @IndiainChicago @IndianEmbassyUS @sushilrTOI @meaMADAD https://t.co/rwtevJ1fWr
— Khaleequr Rahman (@Khaleeqrahman) July 26, 2023
हैदराबाद में मौलाली की रहने वाली सैयदा लुलु मिन्हाज जैदी मास्टर्स करने के लिए अगस्त 2021 में अमेरिका गई थीं. जब वह वहां जाती थीं तो अपनी मां सैयदा वहाज फातिमा से फोन पर बात करती थीं. उनकी मां ने पत्र में लिखा कि बीते दो महीने तक बेटी की ओर से कोई जवाब नहीं आया. हैदराबाद से अमेरिका गए कुछ लोगों ने उसकी पहचान की और उसकी मां को जानकारी दी.
पीड़ित युवती की मां को बताया गया कि किसी ने उसका सामान चुरा लिया है और वह शिकागो की सड़कों पर भूखमरी की मार झेल रही है. इसके अलावा लूलू मिन्हाज मानसिक तनाव में हैं. वहाज फातिमा ने अपनी बेटी को भारत वापस लाने के लिए केंद्रीय मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिखा.
पत्र में कहा गया कि 'मेरी बेटी सैयदा लुलु मिन्हाज जैदी मास्टर्स करने के लिए अमेरिका गई थी. उसने मुझे दो महीने से फोन नहीं किया है. हैदराबाद से हमारे कुछ परिचित अमेरिका गये. उन्हें मेरी बेटी शिकागो में मिली. उसका सामान चोरी हो गया. वह भूखी है. मैं उसे भारत लाना चाहती हूं.'