ETV Bharat / bharat

तेलंगाना की युवती शिकागो में झेल रही भुखमरी, पीड़िता की मां ने लिखा विदेश मंत्री को पत्र - केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर

अमेरिका के शिकागो में तेलंगाना की युवती उच्च शिक्षा के लिए गई, लेकिन अब वह वहां पर भुखमरी की मार झेल रही है. इसे लेकर युवती की मां ने केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर को एक पत्र लिखा है, जिसमें उसे वापस लाने की मांग की है.

Telangana girl in Chicago
शिकागो में तेलंगाना की युवती
author img

By

Published : Jul 26, 2023, 5:58 PM IST

Updated : Jul 26, 2023, 6:04 PM IST

शिकागो: तेलंगाना से अमेरिका में मास्टर्स करने गई एक युवती शिकागो की सड़कों पर भूखमरी की मार झेल रही है. इसकी जानकारी होने पर युवती की मां ने केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिखकर अपनी बेटी को भारत लाने का अनुरोध किया. इस पत्र को भारतीय जनता पार्टी के नेता खलेकर रहमान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया है.

हैदराबाद में मौलाली की रहने वाली सैयदा लुलु मिन्हाज जैदी मास्टर्स करने के लिए अगस्त 2021 में अमेरिका गई थीं. जब वह वहां जाती थीं तो अपनी मां सैयदा वहाज फातिमा से फोन पर बात करती थीं. उनकी मां ने पत्र में लिखा कि बीते दो महीने तक बेटी की ओर से कोई जवाब नहीं आया. हैदराबाद से अमेरिका गए कुछ लोगों ने उसकी पहचान की और उसकी मां को जानकारी दी.

पीड़ित युवती की मां को बताया गया कि किसी ने उसका सामान चुरा लिया है और वह शिकागो की सड़कों पर भूखमरी की मार झेल रही है. इसके अलावा लूलू मिन्हाज मानसिक तनाव में हैं. वहाज फातिमा ने अपनी बेटी को भारत वापस लाने के लिए केंद्रीय मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिखा.

पत्र में कहा गया कि 'मेरी बेटी सैयदा लुलु मिन्हाज जैदी मास्टर्स करने के लिए अमेरिका गई थी. उसने मुझे दो महीने से फोन नहीं किया है. हैदराबाद से हमारे कुछ परिचित अमेरिका गये. उन्हें मेरी बेटी शिकागो में मिली. उसका सामान चोरी हो गया. वह भूखी है. मैं उसे भारत लाना चाहती हूं.'

शिकागो: तेलंगाना से अमेरिका में मास्टर्स करने गई एक युवती शिकागो की सड़कों पर भूखमरी की मार झेल रही है. इसकी जानकारी होने पर युवती की मां ने केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिखकर अपनी बेटी को भारत लाने का अनुरोध किया. इस पत्र को भारतीय जनता पार्टी के नेता खलेकर रहमान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया है.

हैदराबाद में मौलाली की रहने वाली सैयदा लुलु मिन्हाज जैदी मास्टर्स करने के लिए अगस्त 2021 में अमेरिका गई थीं. जब वह वहां जाती थीं तो अपनी मां सैयदा वहाज फातिमा से फोन पर बात करती थीं. उनकी मां ने पत्र में लिखा कि बीते दो महीने तक बेटी की ओर से कोई जवाब नहीं आया. हैदराबाद से अमेरिका गए कुछ लोगों ने उसकी पहचान की और उसकी मां को जानकारी दी.

पीड़ित युवती की मां को बताया गया कि किसी ने उसका सामान चुरा लिया है और वह शिकागो की सड़कों पर भूखमरी की मार झेल रही है. इसके अलावा लूलू मिन्हाज मानसिक तनाव में हैं. वहाज फातिमा ने अपनी बेटी को भारत वापस लाने के लिए केंद्रीय मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिखा.

पत्र में कहा गया कि 'मेरी बेटी सैयदा लुलु मिन्हाज जैदी मास्टर्स करने के लिए अमेरिका गई थी. उसने मुझे दो महीने से फोन नहीं किया है. हैदराबाद से हमारे कुछ परिचित अमेरिका गये. उन्हें मेरी बेटी शिकागो में मिली. उसका सामान चोरी हो गया. वह भूखी है. मैं उसे भारत लाना चाहती हूं.'

Last Updated : Jul 26, 2023, 6:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.