ETV Bharat / bharat

सीएम केसीआर के काफिले के कारण हैदराबाद विजयवाड़ा हाईवे पर लगा भीषण जाम - telangana cm convoy huge traffic jam

तेलंगाना सीएम केसीआर शनिवार को नलगोंडा जिले के मुनुगोडु में प्रजादिवेना सभा में पहुंचे. हालांकि उनके काफिले के कारण हैदराबाद विजयवाड़ा हाईवे पर भीषण जाम लग गया. इसके साथ ही हैदराबाद के कुछ अन्य क्षेत्रों में सीएम के काफिले के चलते यातायात रोके जाने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. CM KCR convoy halts traffic in Hyderabad.

k chandrashekhar rao
के चंद्रशेखर राव
author img

By

Published : Aug 20, 2022, 9:00 PM IST

हैदराबाद: तेलंगाना के सीएम के. चंद्रशेखर राव ने शनिवार को नलगोंडा जिले के मुनूगोड़ू में आयोजित प्रजादिवेना सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी केंद्रीय मंत्री अमित शाह पर जमकर निशाना साधा. वहीं सभा स्थल तक सीएम केसीआर के काफिले के जाने में किसी भी प्रकार के व्यवधान को रोकने के लिए पुलिस ने हैदराबाद के कई मार्गों पर (CM KCR convoy halts traffic in Hyderabad) आवाजाही रोक दी, जिससे यातायात प्रभावित हुआ.

सीएम केसीआर के काफिले के चलते हैदराबाद-विजयवाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग सहित हब्सीगुडा और चौटुप्पल में भी भीषण जाम (huge traffic jam due to telangana cm convoy) की स्थिति उत्पन्न हो गई. वहीं, हैदराबाद के एलबी नगर क्षेत्र में भी यातायात करीब 40 मिनट तक बाधित रहा. इसके कारण यहां से गुजरने वाले राहगीरों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ा, जिससे यहां भी लंबा जाम लग गया. भीषण जाम के कारण लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में देरी भी हुई.

हैदराबाद: तेलंगाना के सीएम के. चंद्रशेखर राव ने शनिवार को नलगोंडा जिले के मुनूगोड़ू में आयोजित प्रजादिवेना सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी केंद्रीय मंत्री अमित शाह पर जमकर निशाना साधा. वहीं सभा स्थल तक सीएम केसीआर के काफिले के जाने में किसी भी प्रकार के व्यवधान को रोकने के लिए पुलिस ने हैदराबाद के कई मार्गों पर (CM KCR convoy halts traffic in Hyderabad) आवाजाही रोक दी, जिससे यातायात प्रभावित हुआ.

सीएम केसीआर के काफिले के चलते हैदराबाद-विजयवाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग सहित हब्सीगुडा और चौटुप्पल में भी भीषण जाम (huge traffic jam due to telangana cm convoy) की स्थिति उत्पन्न हो गई. वहीं, हैदराबाद के एलबी नगर क्षेत्र में भी यातायात करीब 40 मिनट तक बाधित रहा. इसके कारण यहां से गुजरने वाले राहगीरों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ा, जिससे यहां भी लंबा जाम लग गया. भीषण जाम के कारण लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में देरी भी हुई.

यह भी पढ़ें- मुनूगोड़ुे में गरजे KCR, बोले...गैर भाजपा सरकारों को गिराने में जुटे मोदी और शाह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.