हैदराबाद : तेलंगाना कैबिनेट की बैठक के बाबत एक आधिकारिक बयान में रविवार को इसकी जानकारी दी गई. बयान में कहा गया है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की अध्यक्षता में प्रदेश सरकार के कैबिनेट की बैठक आठ जून को दोपहर दो बजे होगी.
यह भी पढ़ें-अनलॉक : कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट में गिरावट, जानिए कल से कहां-क्या खुलेगा
इसमें कहा गया है कि कैबिनेट की बैठक में कोरोना वायरस, मेडिकल एवं स्वास्थ्य, कृषि अभियानों एवं लॉकडाउन के कारण राज्य की आर्थिक स्थिति आदि पर चर्चा होने की संभावना है. प्रदेश में नौ जून तक लॉकडाउन है.