ETV Bharat / bharat

तेलंगाना: बाढ़ में लापता हुए 8 लोगों के शव बरामद

author img

By

Published : Jul 29, 2023, 1:27 PM IST

तेलंगाना में भारी बारिश और बाढ़ के कारण 8 लोगों की जान चली गई. सुरक्षित स्थानों पर जाने के दौरान वे डूब गये थे.

Telangana: Bodies of 8 people missing in floods recovered
तेलंगाना: बाढ़ में लापता हुए 8 लोगों के शव बरामद

एटूरू नगरम: तेलंगाना के एटूरूनगरम मंडल के कोंडई गांव और जम्पन्नवागु में बाढ़ के कारण 8 लोगों की जान चली गई. गांव में जलस्तर बढ़ने पर लोग सुरक्षित स्थानों की ओर से जहे थे. इस दौरान सभी बाढ़ की चपेट में आ गए. बताया जाता है कि गुरुवार को आई बाढ़ में कुछ लोग बह गए थे. उन सभी की जान चली गई.

मृतकों की पहचान मोहम्मद मजीद खान (75) और उनकी पत्नी लालबीबी (65), शेख महबूब खान (60), मोहम्मद शरीफ (55) और उनके बेटे अज़हर (22), मोहम्मद राशिद (52) और उनकी पत्नी करीमा (42), कोंडई गांव के प्रमुख पुजारी गोविंदराजू मंदिर की मां डब्बाकटला सम्मक्का (75) गुरुवार रात लापता हो गईं थी. शुक्रवार सुबह ग्रामीणों और एनडीआरएफ की टीम ने उनकी तलाश शुरू की और दोपहर में उनके शव मिले.

ये भी पढ़ें-Weather Update: नॉर्थ से लेकर साउथ तक बारिश का कहर, हैदराबाद में मची तबाही, अलर्ट जारी

बृहस्पतिवार की रात अचानक बाढ़ आई. सभी ग्रामीण जान बचाकर भागे. इस घटना में मृतकों के घर अगल-बगल हैं. जैसे-जैसे जल स्तर बढ़ने लगा वे मलयाला गाँव की ओर जाने लगे. जब वे दो गांवों के बीच पहुंचे, तभी बाढ़ अचानक बढ़ गई और सभी बह गए. कोंडाई और माल्या के बीच एक नई पुलिया का निर्माण किया गया. सीमेंट के पाइप बिछाए गए और मिट्टी डालकर छोड़ दिया गया. डबल रोड निर्माण के तहत पुरानी पुलिया को हटाकर निर्माण किया गया. बाढ़ से पुलिया पूरी तरह बह गई और गहरी नाली बन गई. हादसे के शिकार हुए लोग इसी रास्ते से होकर जा रहे थे. लापता लोगों में रशीद एक अच्छा तैराक था, उसकी भी जान चली गई. वह बाढ़ के दबाव का सामना नहीं कर सका.

एटूरू नगरम: तेलंगाना के एटूरूनगरम मंडल के कोंडई गांव और जम्पन्नवागु में बाढ़ के कारण 8 लोगों की जान चली गई. गांव में जलस्तर बढ़ने पर लोग सुरक्षित स्थानों की ओर से जहे थे. इस दौरान सभी बाढ़ की चपेट में आ गए. बताया जाता है कि गुरुवार को आई बाढ़ में कुछ लोग बह गए थे. उन सभी की जान चली गई.

मृतकों की पहचान मोहम्मद मजीद खान (75) और उनकी पत्नी लालबीबी (65), शेख महबूब खान (60), मोहम्मद शरीफ (55) और उनके बेटे अज़हर (22), मोहम्मद राशिद (52) और उनकी पत्नी करीमा (42), कोंडई गांव के प्रमुख पुजारी गोविंदराजू मंदिर की मां डब्बाकटला सम्मक्का (75) गुरुवार रात लापता हो गईं थी. शुक्रवार सुबह ग्रामीणों और एनडीआरएफ की टीम ने उनकी तलाश शुरू की और दोपहर में उनके शव मिले.

ये भी पढ़ें-Weather Update: नॉर्थ से लेकर साउथ तक बारिश का कहर, हैदराबाद में मची तबाही, अलर्ट जारी

बृहस्पतिवार की रात अचानक बाढ़ आई. सभी ग्रामीण जान बचाकर भागे. इस घटना में मृतकों के घर अगल-बगल हैं. जैसे-जैसे जल स्तर बढ़ने लगा वे मलयाला गाँव की ओर जाने लगे. जब वे दो गांवों के बीच पहुंचे, तभी बाढ़ अचानक बढ़ गई और सभी बह गए. कोंडाई और माल्या के बीच एक नई पुलिया का निर्माण किया गया. सीमेंट के पाइप बिछाए गए और मिट्टी डालकर छोड़ दिया गया. डबल रोड निर्माण के तहत पुरानी पुलिया को हटाकर निर्माण किया गया. बाढ़ से पुलिया पूरी तरह बह गई और गहरी नाली बन गई. हादसे के शिकार हुए लोग इसी रास्ते से होकर जा रहे थे. लापता लोगों में रशीद एक अच्छा तैराक था, उसकी भी जान चली गई. वह बाढ़ के दबाव का सामना नहीं कर सका.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.