ETV Bharat / bharat

तेजस्वी सूर्या का भाजपा शासित नगर पालिका पर निशाना, बोले- रिश्वत देकर मिल रहा अस्पतालों में बेड

बेंगलुरु दक्षिण से भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने कोरोना काल में अस्पतालों में बेड नहीं मिलने के लिए नगर पालिका को जिम्मेदार ठहराया है. तेजस्वी सूर्या का आरोप है कि नगरपालिका अधिकारी लोगों से रिश्वत लेकर बेड उपलब्ध करा रहे हैं. उनकी शिकायत पर एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि कुछ लोगों से फिलहाल पूछताछ की जा रही है. मामले में गिरफ्तार हुए दो लोगों की पहचान रोहित और नेत्र के रूप में हुई है.

तेजस्वी सूर्या
तेजस्वी सूर्या
author img

By

Published : May 5, 2021, 9:25 AM IST

बेंगलुरु : बेंगलुरु दक्षिण से भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या स्थानीय विधायक सतीश रेड्डी और रवि सुब्रमण्या ने कोरोना काल में अस्पतालों में बेड नहीं मिलने के लिए नगर पालिका को जिम्मेदार ठहराया है. सूर्या ने चिकित्सा व्यवस्था में धांधली को लेकर म्युनिसिपल अधिकारियों पर निशाना साधाते हुए आरोप लगाया कि नगरपालिका अधिकारी लोगों से रिश्वत लेकर बेड उपलब्ध कराकर बड़े पैमाने पर घोटाले को अंजाम दे रहे हैं.

तेजस्वी सूर्या की शिकायत पर एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि कुछ लोगों से फिलहाल पूछताछ की जा रही है. मामले में गिरफ्तार हुए दो लोगों की पहचान रोहित और नेत्र के रूप में हुई है. सूर्या ने अधिकारियों पर घूस लेकर अस्पताल में बिस्तर आवंटित करने के आरोप लगाए थे.

पढ़ें- राज्यों में करीब 581 पीएसए चिकित्सीय ऑक्सीजन संयंत्र लगाए जाएंगे: गडकरी

तेजस्वी सूर्या ने बेंगलुरु एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ये आरोप लगाया कि बीबीएमपी अधिकारियों और स्वास्थ्यकर्मियों से सांठगांठ से बिस्तरों का खरीद-फरोख्त चल रहा है. उन्होंने कहा 'बीबीएमपी (ब्रुहट महानगरपालिका) की बुकिंग साइट दिखा रही है कि सभी बिस्तर फुल हैं, लेकिन कई लोग अस्पताल से डिस्चार्ज हो रहे हैं. ऐसे में बिस्तर भरे होने की बात समझ से परे हैं.

पढ़ें- राजस्थान : सरकारी अस्पताल में आठ मरीजों की मौत, तीन कोरोना संक्रमित

सूर्या ने आरोप लगाया कि शुरू में बेड कोविड रोगियों के नाम पर आरक्षित किए जाते थे, जो होम आइसोलेट में थे, लेकिन वह मरीज बेड से पूरी तरह अनजान थे. सूर्या ने दावा किया कि ऐसे एक नहीं हजारों मामले हो चुके हैं. हमे जो जानकारी मिली है उसके हिसाब से यह फर्जी रिकॉर्ड है. कई मरीज ऐसे हैं जो 15 दिनों से अस्पताल के बिस्तर का इंतजार कर रहे हैं. यह बेहद ही शर्मनाक है, जो ऐसी स्थिति में ऐसा भष्ट्राचार हो रहा है.

बेंगलुरु : बेंगलुरु दक्षिण से भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या स्थानीय विधायक सतीश रेड्डी और रवि सुब्रमण्या ने कोरोना काल में अस्पतालों में बेड नहीं मिलने के लिए नगर पालिका को जिम्मेदार ठहराया है. सूर्या ने चिकित्सा व्यवस्था में धांधली को लेकर म्युनिसिपल अधिकारियों पर निशाना साधाते हुए आरोप लगाया कि नगरपालिका अधिकारी लोगों से रिश्वत लेकर बेड उपलब्ध कराकर बड़े पैमाने पर घोटाले को अंजाम दे रहे हैं.

तेजस्वी सूर्या की शिकायत पर एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि कुछ लोगों से फिलहाल पूछताछ की जा रही है. मामले में गिरफ्तार हुए दो लोगों की पहचान रोहित और नेत्र के रूप में हुई है. सूर्या ने अधिकारियों पर घूस लेकर अस्पताल में बिस्तर आवंटित करने के आरोप लगाए थे.

पढ़ें- राज्यों में करीब 581 पीएसए चिकित्सीय ऑक्सीजन संयंत्र लगाए जाएंगे: गडकरी

तेजस्वी सूर्या ने बेंगलुरु एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ये आरोप लगाया कि बीबीएमपी अधिकारियों और स्वास्थ्यकर्मियों से सांठगांठ से बिस्तरों का खरीद-फरोख्त चल रहा है. उन्होंने कहा 'बीबीएमपी (ब्रुहट महानगरपालिका) की बुकिंग साइट दिखा रही है कि सभी बिस्तर फुल हैं, लेकिन कई लोग अस्पताल से डिस्चार्ज हो रहे हैं. ऐसे में बिस्तर भरे होने की बात समझ से परे हैं.

पढ़ें- राजस्थान : सरकारी अस्पताल में आठ मरीजों की मौत, तीन कोरोना संक्रमित

सूर्या ने आरोप लगाया कि शुरू में बेड कोविड रोगियों के नाम पर आरक्षित किए जाते थे, जो होम आइसोलेट में थे, लेकिन वह मरीज बेड से पूरी तरह अनजान थे. सूर्या ने दावा किया कि ऐसे एक नहीं हजारों मामले हो चुके हैं. हमे जो जानकारी मिली है उसके हिसाब से यह फर्जी रिकॉर्ड है. कई मरीज ऐसे हैं जो 15 दिनों से अस्पताल के बिस्तर का इंतजार कर रहे हैं. यह बेहद ही शर्मनाक है, जो ऐसी स्थिति में ऐसा भष्ट्राचार हो रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.