पटनाः उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बुधवार शाम दिल्ली से पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए 23 जून को होने वाली विपक्षी एकता की बैठक को लेकर पूछे गये सवालों पर खुलकर बोला. इस दौरान उनका दार्शनिक अंदाज भी सामने आया. भाजपा के स्लोगन 'आएंगे तो मोदी ही' के बाबत उन्होंने सवाल उठाया- 'जाएंगे मोदी नहीं'. तेजस्वी यादव ने कहा कि जो आता है वो जाता है. कोई अमृत पीकर नहीं आया है.
इसे भी पढ़ेंः Opposition Unity : आखिरकार एमके स्टालिन को मना लिया..? नीतीश ने जो जिम्मेदारी दी उसे तेजस्वी ने निभाया
"सत्ता किसी की बपौती नहीं है. जो आता है वो जाता है. हमलोग जब सत्ता में थे तो कोई सोचता था कि हमलोग हटेंगे, लेकिन हमलोग भी हटे. तो यही तो खूबसूरती है लोकतंत्र की."- तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री
चुनाव व्यक्ति विशेष का नहींः विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक के बाबत तेजस्वी यादव ने कहा 2024 लोकसभा चुनाव कोई व्यक्ति विशेष का नहीं. बल्कि, देश की जनता का चुनाव है. देश की जनता को अपना नेता चुनना है. उन्होंने कहा कि इस सरकार में बेरोजगारी बढ़ी है. महंगाई चरम पर पहुंच गई है. गरीबों का हक मारा जा रहा है. अमीर और अमीर होते जा रहे हैं, इसलिए यह बैठक जरूरी है. उन्होंने कहा कि जो भी विपक्षी दल के नेता आएंगे इस बैठक में अपनी बात रखेंगे.
परिवर्तन होकर रहेगाः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा बैठक से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लिखे गए पत्र को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि विपक्षी नेता परेशान हैं इस सरकार से. इस बैठक में सब अपनी बातों को रखेंगे उस बातों पर सभी नेता अमल करेंगे. तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में जो बैठक हो रही है वह एक संकेत है कि परिवर्तन होकर रहेगा. उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति को हटाना या बनाना है इस पर चुनाव नहीं होगा. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा की विपक्ष की बैठक को देखकर बीजेपी के नेता घबरा गए हैं.