ETV Bharat / bharat

मेरे खिलाफ राजनीतिक साजिश.. हम डरने वाले नहीं हैं.. बोले तेजस्वी

Bihar Deputy CM Tejashwi Yadav ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि गुरुग्राम के अर्बन क्यूब मॉल के बारे में मेरे से नहीं हरियाण के सीएम मनोहर लाल से पूछिए. गुरुग्राम का अर्बन क्यूब्स मॉल मेरा नहीं है. पढ़ें

Tejashwi Yadav
Tejashwi Yadav
author img

By

Published : Aug 25, 2022, 5:03 PM IST

Updated : Aug 25, 2022, 5:39 PM IST

पटना: बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने गुरुग्राम स्थित अर्बन क्यूब्स मॉल पर छापेमारी को लेकर एक बार फिर (Tejashwi Yadav on Urban Cubes Mall) अपनी सफाई दी. तेजस्वी यादव ने कहा है कि जिस मॉल पर बुधवार को सीबीआई ने छापेमारी की वो मॉल मेरा नहीं है. अगर मेरा मॉल होगा तो आधा गरीबों को दान कर दूंगा.

ये भी पढ़ें - RJD MLC सुनील सिंह के घर रेड.. बैंक खाता खंगाल रही CBI की टीम

''जिस मॉल पर छापेमारी की बात आई वो मेरा मॉल नहीं हैं. अगर मेरा मॉल होगा तो आधा गरीबों को दान कर दूंगा. कंपनी मोदी जी के शासन में 12 फरवरी 2021 को बनी. और न ही लिस्ट ऑफ डायरेक्टर में मेरा नाम है. अगर हम डायरेक्टर होते तो हमारा नाम होता.'' - तेजस्वी यादव, उप मुख्यमंत्री, बिहार

''12 फरवरी 2021 को वाइट लैंड कंपनी बनी. इसमें दो डायरेक्टर वीरेन मेहता और कृष्ण कुमार हैं. दोनों डायरेक्टर हरियाणा के रहने वाले हैं. इसके अलावा इसमें नवदीप 90 लाख के शेयर होल्डर हैं और आत्म प्रकाश के 10 लाख के शेयर हैं. डेट है 31 मार्च 2021. अगर हम शेयर होल्डर थे तो हमारा नाम कहां है. ना डायरेक्टर में ना शेयर होल्डर में. 1 जुलाई 2022 को नवदीप 1 लाख 5 हजार शेयर खरीदते हैं. 100 फीसदी शेयर होल्डर में मेरा कहीं नाम ही नहीं है. जब कंपनी बनी तब और ना अब.''- तेजस्वी यादव, उप मुख्यमंत्री, बिहार

दरअसल, बुधवार को गुरुग्राम के सेक्टर 71 में अर्बन क्यूब्स मॉल में भी सीबीआई ने छापेमारी की थी. साथ ही सीबीआई की टीम ने सेक्टर 42 में गोल्फ व्यू कॉरपोरेट टॉवर और सेक्टर 65 में भी छापेमारी की थी. मीडिया में इस मॉल को तेजस्वी यादव का बताया जा रहा है.

'200 डीड वाली खबर गलत' : इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि मीडिया में गलत खबर चलाई गई. उन्होंने कहा कि ''मैं चुनौती के साथ कह सकता हूं कि मेरा एक भी डीड नहीं सीबीआई को नहीं मिला. 200 डीड चलाये जाने की खबर बिल्कुल गलत है.''

15 साल बाद जागी CBI : तेजस्वी ने कहा कि सीबीआई, ईडी, इनकम टैक्स की रेड पड़ी. 2004 से 2009 तक लालू प्रसाद रेल मंत्री रहे. रेलवे को 90 हजार करोड़ का लाभ मिला. अब 15साल के बाद सीबीआई जागी है. तेजस्वी ने कहा कि बहुमत साबित करने के दिन रेड मारी गई.

'CBI मनोहर लाल खट्टर से पूछताछ करेगी' : तेजस्वी ने एक वीडियो भी दिखाया, जिसमें मनोहर लाल खट्टर वाइट लैंड कंपनी की तारीफ कर रहे हैं. उन्होंने काफी आक्रामक अंदाज में कहा कि चैनल जब सूत्रों के हवाले से चलाते है तो वेरिफाई क्यों नहीं करते. मेरी छवि को नुकसान हुआ। उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा. तेजस्वी ने प्रश्न किया कि क्या सीबीआई में हिम्मत है की वो खट्टर और अन्य से पूछताछ करे?

'बिहार डरता नहीं..' : तेजस्वी ने चुनौती देते हुए कहा कि ये बिहार है, डरता नहीं है. हालांकि ये भी कहा कि ये लोग फिर काम करेंगे. जेल में ले जाना है. हमने न्यायालय के आदेश को माना है. सभी लोग सचेत रहें. ये लोग ले जाएं, पूरे विपक्ष को जेल में डाल दें.

तेजस्वी का BJP पर निशाना : इस बीच, सीबीआई छापेमारी को लेकर तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर भी हमल बोला. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी को चुनौत देते हुए कहा कि, सब विपक्ष के नेता को जेल में बंद कर दीजिये, हमारे लिए जनता लड़ाई लड़ेगी. ये सिलसिला चलता रहेगा. ये लोग बेशर्मी पर आ गए है. उन्होंने मीडिया पर भी निशाना साधा और कहा कि कुछ सूत्र वाले पत्रकार बिहार का नाम बदनाम न करें. ये बिहार है जनता सब ठीक कर देगी.'

पटना: बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने गुरुग्राम स्थित अर्बन क्यूब्स मॉल पर छापेमारी को लेकर एक बार फिर (Tejashwi Yadav on Urban Cubes Mall) अपनी सफाई दी. तेजस्वी यादव ने कहा है कि जिस मॉल पर बुधवार को सीबीआई ने छापेमारी की वो मॉल मेरा नहीं है. अगर मेरा मॉल होगा तो आधा गरीबों को दान कर दूंगा.

ये भी पढ़ें - RJD MLC सुनील सिंह के घर रेड.. बैंक खाता खंगाल रही CBI की टीम

''जिस मॉल पर छापेमारी की बात आई वो मेरा मॉल नहीं हैं. अगर मेरा मॉल होगा तो आधा गरीबों को दान कर दूंगा. कंपनी मोदी जी के शासन में 12 फरवरी 2021 को बनी. और न ही लिस्ट ऑफ डायरेक्टर में मेरा नाम है. अगर हम डायरेक्टर होते तो हमारा नाम होता.'' - तेजस्वी यादव, उप मुख्यमंत्री, बिहार

''12 फरवरी 2021 को वाइट लैंड कंपनी बनी. इसमें दो डायरेक्टर वीरेन मेहता और कृष्ण कुमार हैं. दोनों डायरेक्टर हरियाणा के रहने वाले हैं. इसके अलावा इसमें नवदीप 90 लाख के शेयर होल्डर हैं और आत्म प्रकाश के 10 लाख के शेयर हैं. डेट है 31 मार्च 2021. अगर हम शेयर होल्डर थे तो हमारा नाम कहां है. ना डायरेक्टर में ना शेयर होल्डर में. 1 जुलाई 2022 को नवदीप 1 लाख 5 हजार शेयर खरीदते हैं. 100 फीसदी शेयर होल्डर में मेरा कहीं नाम ही नहीं है. जब कंपनी बनी तब और ना अब.''- तेजस्वी यादव, उप मुख्यमंत्री, बिहार

दरअसल, बुधवार को गुरुग्राम के सेक्टर 71 में अर्बन क्यूब्स मॉल में भी सीबीआई ने छापेमारी की थी. साथ ही सीबीआई की टीम ने सेक्टर 42 में गोल्फ व्यू कॉरपोरेट टॉवर और सेक्टर 65 में भी छापेमारी की थी. मीडिया में इस मॉल को तेजस्वी यादव का बताया जा रहा है.

'200 डीड वाली खबर गलत' : इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि मीडिया में गलत खबर चलाई गई. उन्होंने कहा कि ''मैं चुनौती के साथ कह सकता हूं कि मेरा एक भी डीड नहीं सीबीआई को नहीं मिला. 200 डीड चलाये जाने की खबर बिल्कुल गलत है.''

15 साल बाद जागी CBI : तेजस्वी ने कहा कि सीबीआई, ईडी, इनकम टैक्स की रेड पड़ी. 2004 से 2009 तक लालू प्रसाद रेल मंत्री रहे. रेलवे को 90 हजार करोड़ का लाभ मिला. अब 15साल के बाद सीबीआई जागी है. तेजस्वी ने कहा कि बहुमत साबित करने के दिन रेड मारी गई.

'CBI मनोहर लाल खट्टर से पूछताछ करेगी' : तेजस्वी ने एक वीडियो भी दिखाया, जिसमें मनोहर लाल खट्टर वाइट लैंड कंपनी की तारीफ कर रहे हैं. उन्होंने काफी आक्रामक अंदाज में कहा कि चैनल जब सूत्रों के हवाले से चलाते है तो वेरिफाई क्यों नहीं करते. मेरी छवि को नुकसान हुआ। उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा. तेजस्वी ने प्रश्न किया कि क्या सीबीआई में हिम्मत है की वो खट्टर और अन्य से पूछताछ करे?

'बिहार डरता नहीं..' : तेजस्वी ने चुनौती देते हुए कहा कि ये बिहार है, डरता नहीं है. हालांकि ये भी कहा कि ये लोग फिर काम करेंगे. जेल में ले जाना है. हमने न्यायालय के आदेश को माना है. सभी लोग सचेत रहें. ये लोग ले जाएं, पूरे विपक्ष को जेल में डाल दें.

तेजस्वी का BJP पर निशाना : इस बीच, सीबीआई छापेमारी को लेकर तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर भी हमल बोला. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी को चुनौत देते हुए कहा कि, सब विपक्ष के नेता को जेल में बंद कर दीजिये, हमारे लिए जनता लड़ाई लड़ेगी. ये सिलसिला चलता रहेगा. ये लोग बेशर्मी पर आ गए है. उन्होंने मीडिया पर भी निशाना साधा और कहा कि कुछ सूत्र वाले पत्रकार बिहार का नाम बदनाम न करें. ये बिहार है जनता सब ठीक कर देगी.'

Last Updated : Aug 25, 2022, 5:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.