ETV Bharat / bharat

पेड़ से लटकता मिला किशोरी का शव, मां ने किया बड़ा खुलासा - अमेठी की टॉप न्यूज

यूपी के अमेठी में एक किशोरी का शव यूकेलिप्टस के पेड़ से लटकता हुआ मिला है. मां ने आरोप लगाया कि उसके पति ने ही उसकी बेटी की हत्याकर शव को पेड़ से लटका कर आत्महत्या का रूप दिया है.

amethi
amethi
author img

By

Published : Nov 14, 2021, 6:54 PM IST

अमेठी : जिले में एक किशोरी का शव पुलिस ने यूकेलिप्टस के पेड़ से लटकता हुआ बरामद किया है. इस घटना के बाद मां ने पति पर ही बेटी की हत्या कर शव को लटकाने और आत्महत्या का रूप देने का आरोप लगाया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया. मामले की जांच की जा रही है.

जिले के जामो थाना क्षेत्र के अजबगढ़ गांव से एक किलोमीटर दूर खेत के समीप यूकेलिप्टस के पेड़ से एक किशोरी का शव लटकता हुआ मिला. घटना की जानकारी सुबह ग्रामीणों को तब हुई जब वे लोग खेतों में काम करने गए. ग्रामीणों ने किशोरी के परिजनों को इस बात की सूचना दी.

घटना की जानकारी होते ही मां के होश उड़ गए. मृतका की मां ने कहा कि उसके पति ने दूसरी पत्नी के चक्कर में बेटी की हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया है. बताया जा रहा है कि पति-पत्नी में अक्सर विवाद होता रहता था, जिसके परेशान होकर पत्नी अपने बच्चों के साथ वर्षों से मायके में रह रही थी. पिता ने फोन कर बच्चों को घर बुलाया. बच्चों ने अपने घर में अनजान औरत को देखकर पिता से औरत के बारे में सवाल किया और मां को भी इस मामले की जानकारी दी.

मां ने अपने बेटी की हत्या का आरोप अपने पति पर लगाते हुए थाने तहरीर दी है. इस मामले में सीओ गुरमीत सिंह ने बताया की जामो थाना क्षेत्र के अजब गढ़ में यूकेलिप्टस के पेड़ से लटकती एक लड़की की लाश मिली है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फोरेंसिक टीम को मौके पर जांच के लिए लगाया गया है. पोस्टमार्टम के लिए पैनल गठित करने का निर्देश दिया गया है.

पढ़ेंः UP Election 2022 : क्या योगी के गढ़ में चल पाएगी 'साइकिल'? आंकड़े तो कुछ और कह रहे

अमेठी : जिले में एक किशोरी का शव पुलिस ने यूकेलिप्टस के पेड़ से लटकता हुआ बरामद किया है. इस घटना के बाद मां ने पति पर ही बेटी की हत्या कर शव को लटकाने और आत्महत्या का रूप देने का आरोप लगाया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया. मामले की जांच की जा रही है.

जिले के जामो थाना क्षेत्र के अजबगढ़ गांव से एक किलोमीटर दूर खेत के समीप यूकेलिप्टस के पेड़ से एक किशोरी का शव लटकता हुआ मिला. घटना की जानकारी सुबह ग्रामीणों को तब हुई जब वे लोग खेतों में काम करने गए. ग्रामीणों ने किशोरी के परिजनों को इस बात की सूचना दी.

घटना की जानकारी होते ही मां के होश उड़ गए. मृतका की मां ने कहा कि उसके पति ने दूसरी पत्नी के चक्कर में बेटी की हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया है. बताया जा रहा है कि पति-पत्नी में अक्सर विवाद होता रहता था, जिसके परेशान होकर पत्नी अपने बच्चों के साथ वर्षों से मायके में रह रही थी. पिता ने फोन कर बच्चों को घर बुलाया. बच्चों ने अपने घर में अनजान औरत को देखकर पिता से औरत के बारे में सवाल किया और मां को भी इस मामले की जानकारी दी.

मां ने अपने बेटी की हत्या का आरोप अपने पति पर लगाते हुए थाने तहरीर दी है. इस मामले में सीओ गुरमीत सिंह ने बताया की जामो थाना क्षेत्र के अजब गढ़ में यूकेलिप्टस के पेड़ से लटकती एक लड़की की लाश मिली है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फोरेंसिक टीम को मौके पर जांच के लिए लगाया गया है. पोस्टमार्टम के लिए पैनल गठित करने का निर्देश दिया गया है.

पढ़ेंः UP Election 2022 : क्या योगी के गढ़ में चल पाएगी 'साइकिल'? आंकड़े तो कुछ और कह रहे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.