ETV Bharat / bharat

साबरमती एक्सप्रेस की कपलिंग में धुआं निकलने से हड़कंप

author img

By

Published : Mar 7, 2021, 2:59 PM IST

बिहार के दरभंगा से गुजरात के अहमदाबाद जा रही साबरमती एक्सप्रेस के कपलिंग में अचानक धुआं निकलने लगा. कपलिंग से धुआं निकलते देख पायलट ने ट्रेन को रोक लिया. इसके बाद सीएंडडब्लू शाखा द्वारा इसकी मरम्मत की गई और फिर ट्रेन के रवाना कर दिया गया.

साबरमती एक्सप्रेस
साबरमती एक्सप्रेस

भोपाल : बिहार के दरभंगा से गुजरात के अहमदाबाद जा रही साबरमती एक्सप्रेस के कपलिंग में अचानक धुआं निकलने की वजह से इसे 10 मिनट तक गुना स्टेशन पर रोकना पड़ा. घटना लगभग 12:00 बजे की है, जब साबरमती एक्सप्रेस-019166 अशोकनगर से निकलकर गुना के हिनोतिया गांव तक पहुंच गई थी.

तभी ट्रेन के डिब्बों को जोड़ने वाली कपलिंग से धुआं निकलते देख पायलट ने ट्रेन को रोक लिया. ट्रेन की जांच करने पर पता चला कि धुआं कपलिंग लिंक के बुश चिपकने की वजह से निकल रहा था.इस बीच गाड़ी से धुआं निकलते देख लोगों में हड़कंप मच गई.

कपलिंग में अचानक धुआं निकलने से हड़कंप

पढ़ें - आंध्र प्रदेश में दर्दनाक सड़क हादसा, तीन की मौत, 17 घायल

बाद में ट्रेन को किसी तरह गुना स्टेशन तक लाया गया और रेलवे की सीएंडडब्लू शाखा द्वारा इसकी मरम्मत की गई. इसके बाद ट्रेन को अहमदाबाद की ओर सुरक्षित रवाना कर दिया गया.

भोपाल : बिहार के दरभंगा से गुजरात के अहमदाबाद जा रही साबरमती एक्सप्रेस के कपलिंग में अचानक धुआं निकलने की वजह से इसे 10 मिनट तक गुना स्टेशन पर रोकना पड़ा. घटना लगभग 12:00 बजे की है, जब साबरमती एक्सप्रेस-019166 अशोकनगर से निकलकर गुना के हिनोतिया गांव तक पहुंच गई थी.

तभी ट्रेन के डिब्बों को जोड़ने वाली कपलिंग से धुआं निकलते देख पायलट ने ट्रेन को रोक लिया. ट्रेन की जांच करने पर पता चला कि धुआं कपलिंग लिंक के बुश चिपकने की वजह से निकल रहा था.इस बीच गाड़ी से धुआं निकलते देख लोगों में हड़कंप मच गई.

कपलिंग में अचानक धुआं निकलने से हड़कंप

पढ़ें - आंध्र प्रदेश में दर्दनाक सड़क हादसा, तीन की मौत, 17 घायल

बाद में ट्रेन को किसी तरह गुना स्टेशन तक लाया गया और रेलवे की सीएंडडब्लू शाखा द्वारा इसकी मरम्मत की गई. इसके बाद ट्रेन को अहमदाबाद की ओर सुरक्षित रवाना कर दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.