ETV Bharat / bharat

एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में आई तकनीकी खराबी, कई घंटे फंसे रहे यात्री - चेन्नई से सिंगापुर के लिए उड़ान

चेन्नई से सिंगापुर के लिए उड़ान भरने से ठीक पहले इंजन में खराबी आने पर पायलट ने फ्लाइट को रोक दिया. हालांकि इंजन की मरम्मत में कई घंटे का समय लगने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा.

f
fdf
author img

By

Published : Jun 3, 2022, 8:11 PM IST

चेन्नई : एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट गुरुवार रात करीब 9.45 बजे चेन्नई एयरपोर्ट से सिंगापुर के लिए उड़ान भरने वाली थी, तभी इंजन में खराबी का पता चलने पर उसे रनवे पर ही रोक दिया गया. विमान में 98 यात्री और 6 क्रू मेंबर सहित 104 लोग सवार थे. यदि विमान हवा में होता, तो उसमें सवार 104 यात्रियों को बड़ा नुकसान हो सकता था. अंत में सभी यात्रियों को सामान के साथ विमान से उतार दिया गया. वहीं विमान को दो टो वाहनों की मदद से उसे प्रस्थान स्थान पर वापस ले जाया गया.

घटना के बाद एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट से चेन्नई से सिंगापुर जाने वाले करीब 98 यात्रियों को एयरपोर्ट पर घंटों फंसे रहना पड़ा. पायलट को एयरक्राफ्ट के इंजन में खराबी का पता लगने के बाद शुक्रवार सुबह उड़ान में देरी हुई. बताया गया कि यात्रियों को पहले रात 2 बजे उड़ान भरने की जानकारी दी गई थी, लेकिन तकनीकी खराबी के कारण वह उड़ान भर सका. मरम्मत का काम लंबा चला और फ्लाइट के उड़ने का समय फिर से सुबह 4 बजे के लिए निर्धारित किया गया था. लेकिन इसे भी एक बार फिर बदलकर दोपहर के 12 बजे कर दिया गया.

वहीं सभी यात्रियों को लाउंज में ठहराया गया था. इस दौरान चेन्नई के कई यात्री अपने-अपने घर चले गए जबकि बाकी लोग एयरपोर्ट पर ही बैठकर उड़ान का इंतजार करते रहे.हालांकि समय रहते विमान में तकनीकी खराबी का पता चल जाने से बड़ा हादसा होने से टल गया.

ये भी पढ़ें - एयर इंडिया ने दी सीनियर सिटिजंस को राहत, टिकट बुकिंग में बेसिक प्राइस पर 50 फीसदी की छूट

चेन्नई : एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट गुरुवार रात करीब 9.45 बजे चेन्नई एयरपोर्ट से सिंगापुर के लिए उड़ान भरने वाली थी, तभी इंजन में खराबी का पता चलने पर उसे रनवे पर ही रोक दिया गया. विमान में 98 यात्री और 6 क्रू मेंबर सहित 104 लोग सवार थे. यदि विमान हवा में होता, तो उसमें सवार 104 यात्रियों को बड़ा नुकसान हो सकता था. अंत में सभी यात्रियों को सामान के साथ विमान से उतार दिया गया. वहीं विमान को दो टो वाहनों की मदद से उसे प्रस्थान स्थान पर वापस ले जाया गया.

घटना के बाद एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट से चेन्नई से सिंगापुर जाने वाले करीब 98 यात्रियों को एयरपोर्ट पर घंटों फंसे रहना पड़ा. पायलट को एयरक्राफ्ट के इंजन में खराबी का पता लगने के बाद शुक्रवार सुबह उड़ान में देरी हुई. बताया गया कि यात्रियों को पहले रात 2 बजे उड़ान भरने की जानकारी दी गई थी, लेकिन तकनीकी खराबी के कारण वह उड़ान भर सका. मरम्मत का काम लंबा चला और फ्लाइट के उड़ने का समय फिर से सुबह 4 बजे के लिए निर्धारित किया गया था. लेकिन इसे भी एक बार फिर बदलकर दोपहर के 12 बजे कर दिया गया.

वहीं सभी यात्रियों को लाउंज में ठहराया गया था. इस दौरान चेन्नई के कई यात्री अपने-अपने घर चले गए जबकि बाकी लोग एयरपोर्ट पर ही बैठकर उड़ान का इंतजार करते रहे.हालांकि समय रहते विमान में तकनीकी खराबी का पता चल जाने से बड़ा हादसा होने से टल गया.

ये भी पढ़ें - एयर इंडिया ने दी सीनियर सिटिजंस को राहत, टिकट बुकिंग में बेसिक प्राइस पर 50 फीसदी की छूट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.