ETV Bharat / bharat

Teacher's Affair With Class 10th Student: हैदराबाद में 10वीं के छात्र पर आया टीचर का दिल, फिर हुआ ये... - छात्र शिक्षिका का प्रेम प्रसंग

हैदराबाद के गच्चीबौली में एक 26 वर्षीय शिक्षिका 10वीं कक्षा के छात्र के प्यार में इस कदर पागल हो गई कि पिछले दोनों लापता हो गए है. इस संबंध में दोनों के परिजनों ने गच्चीबौली थाने में शिकायत भी दर्ज कराई थी. पर, दो दिन बाद दोनों के लौटने पर केस वापस ले लिया. मामले का खुलासा अब हुआ है.

Teacher student love affair
Gachibowli Hyderabad
author img

By

Published : Mar 4, 2023, 10:50 AM IST

गच्चीबौली: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के गच्चीबौली में प्रेम-प्रसंग के एक अजीबो-गरीब मामले का खुलासा हुआ है. यहां चंदननगर की रहने वाली एक निजी स्कूल की 26 वर्षीय शिक्षिका पिछले महीने उसी स्कूल के 10वीं कक्षा के छात्र के साथ लापता हो गई थी. इस संबंध में शिक्षिका के दादा ने चंदननगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी पोती लापता हो गई है लेकिन दो दिन दादा ने यह कहकर केस वापस ले लिया कि उनकी पोती वापस आ गई है.

वहीं, छात्र के परिजनों ने भी गच्चीबौली थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उनका 15 वर्षीय बेटा लापता हो गया है लेकिन दो दिन बाद उनका बेटा भी लौट आया. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक छात्र 16 फरवरी को शिक्षिका के साथ गया था. पुलिस ने जब दोनों से पूछताछ की तो शिक्षिका और छात्र के बीच प्रेम-प्रसंग का खुलासा हुआ. इसके बाद पुलिस की ओर से शिक्षिका को बुलाकर काउंसलिंग भी की गई.

शिक्षिका की शादी कराना चाहता है दादा: काउंसलिंग के दौरान पता चला कि शिक्षिका का दादा उसकी अपने पसंद के लड़के से शादी कराना चाहता है लेकिन वो दादा के पसंद के लड़के से शादी नहीं करना चाहती है. इसलिए उसने यह कदम उठाया. शिक्षिका ने बताया कि छात्र उसका अच्छा दोस्त है इसलिए दोनों ये प्लान बनाया. प्लान के मुताबिक दोनों दो दिन में ही वापस आ गए.

ये भी पढ़ें- Status of Asansol School : स्कूल में नहीं आते छात्र, सुकुमार सर की उपस्थिति 100 प्रतिशत

दोनों से पूछताछ के बाद पुलिस इस निष्कर्ष पर पहुंची कि 26 वर्षीय युवती का दादा उसकी अरेंज मैरिज कराना चाहता है लेकिन उसे ये मंजूर नहीं है. इसलिए उसने स्कूल के ही 15 वर्षीय छात्र के साथ फरार होने का प्लान बनाया था. आपको बता दें कि यह मामला पिछले महीने फरवरी का है, लेकिन इसका खुलासा अभी हुआ है.

गच्चीबौली: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के गच्चीबौली में प्रेम-प्रसंग के एक अजीबो-गरीब मामले का खुलासा हुआ है. यहां चंदननगर की रहने वाली एक निजी स्कूल की 26 वर्षीय शिक्षिका पिछले महीने उसी स्कूल के 10वीं कक्षा के छात्र के साथ लापता हो गई थी. इस संबंध में शिक्षिका के दादा ने चंदननगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी पोती लापता हो गई है लेकिन दो दिन दादा ने यह कहकर केस वापस ले लिया कि उनकी पोती वापस आ गई है.

वहीं, छात्र के परिजनों ने भी गच्चीबौली थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उनका 15 वर्षीय बेटा लापता हो गया है लेकिन दो दिन बाद उनका बेटा भी लौट आया. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक छात्र 16 फरवरी को शिक्षिका के साथ गया था. पुलिस ने जब दोनों से पूछताछ की तो शिक्षिका और छात्र के बीच प्रेम-प्रसंग का खुलासा हुआ. इसके बाद पुलिस की ओर से शिक्षिका को बुलाकर काउंसलिंग भी की गई.

शिक्षिका की शादी कराना चाहता है दादा: काउंसलिंग के दौरान पता चला कि शिक्षिका का दादा उसकी अपने पसंद के लड़के से शादी कराना चाहता है लेकिन वो दादा के पसंद के लड़के से शादी नहीं करना चाहती है. इसलिए उसने यह कदम उठाया. शिक्षिका ने बताया कि छात्र उसका अच्छा दोस्त है इसलिए दोनों ये प्लान बनाया. प्लान के मुताबिक दोनों दो दिन में ही वापस आ गए.

ये भी पढ़ें- Status of Asansol School : स्कूल में नहीं आते छात्र, सुकुमार सर की उपस्थिति 100 प्रतिशत

दोनों से पूछताछ के बाद पुलिस इस निष्कर्ष पर पहुंची कि 26 वर्षीय युवती का दादा उसकी अरेंज मैरिज कराना चाहता है लेकिन उसे ये मंजूर नहीं है. इसलिए उसने स्कूल के ही 15 वर्षीय छात्र के साथ फरार होने का प्लान बनाया था. आपको बता दें कि यह मामला पिछले महीने फरवरी का है, लेकिन इसका खुलासा अभी हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.