पटना : दानापुर मंडल के पटना-मोकामा रेल खंड के हाथीदह स्टेशन पर आज एक बड़ा रेल हादसा टल गया. इस हादसे के बाद मोकामा से लेकर दिल्ली तक रेल महकमे में हड़कंप मच गया. दानापुर-टाटा सुपर फास्ट एक्सप्रेस हाथीदह स्टेशन पर ठहराव के बावजूद नहीं रुकी और सिग्नल पार कर अचानक ठहर गयी.
स्टेशन पर मचा हड़कंप
हाथीदह स्टेशन पर ट्रेन के नहीं रुकने से स्टेशन पर हड़कंप मच गया. ट्रेन पर सवार यात्री भी सकते में आ गए. आनन-फानन में ट्रेन के चालक और गार्ड को हिरासत में लेकर गहन जांच की जा रही है. हाथीदह स्टेशन पर जांच में यह जानने की कोशिश की जा रही है कि किस अधिकारी की लापरवाही से ये घटना घटी है.
मोकामा से पहुंची टीम
इस हादसे के बाद रेलवे के कई अधिकारी हाथीदह स्टेशन पर पहुंच कर तफ्तीश कर रहे हैं. इस बीच दानापुर-टाटा सुपर फास्ट एक्सप्रेस डेढ़ घंटे से अधिक समय तक लाइन पर खड़ी रही. दूसरे ड्राइवर और गार्ड के आने के बाद ट्रेन फिर से रवाना हुई. हाथीदह रेलवे स्टेशन पर मोकामा से पहुंची मेडिकल की टीम ने जांच की है.
वहीं अन्य अधिकारी को रिपोर्ट भेजने के बाद मामला स्पष्ट हो पाएगा. दानापुर टाटा के ट्रेन के ड्राइवर राजेश कुमार श्रीवास्तव और बृजमोहन पासवान, गार्ड एमआई सिद्दकी को हाथीदह से पटना ले जाया गया है.