नई दिल्ली: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह तीन जून को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और अन्य के साथ जम्मू कश्मीर के हालात पर चर्चा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने कहा कि उपराज्यपाल के अलावा, गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी और केंद्र शासित प्रदेश के अधिकारी बैठक में भाग लेंगे. उन्होंने बताया कि यह बैठक घाटी में आतंकवादियों द्वारा हिंदू सरकारी कर्मचारियों की लक्षित हत्याओं और प्रशासन द्वारा की जा रही अमरनाथ यात्रा की तैयारियों को लेकर हो रही है. अमरनाथ यात्रा इस माह के अंत से शुरू होगी.
इससे पहले गुरुवार को भी अमित शाह ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा की स्थिति पर हाईलेवल मीटिंग की थी. बता दें, आतंकवादियों द्वारा घाटी में लक्षित हत्याओं को अंजाम दिए जाने के बीच शाह ने ये बैठक बुलाई थी, जिसमें NSA अजित डोभाल और रॉ चीफ सामंत कुमार गोयल भी शामिल हुए थे. गुरुवार को ही दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में संदिग्ध आतंकवादियों ने राजस्थान के रहने वाले एक बैंक मैनेजर की गोली मारकर हत्या कर दी.
पढ़ें: कश्मीर में टारगेट किलिंग पर शाह की हाईलेवल मीटिंग, NSA और RAW चीफ हुए शामिल
जानकारी के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में स्थिति की समीक्षा करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय में दो अलग-अलग उच्च स्तरीय बैठकें हुईं. पहली बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल और रॉ प्रमुख सामंत गोयल ने गृह मंत्री अमित शाह को जम्मू-कश्मीर की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया. ऐसा माना जाता है कि बैठक के दौरान शाह ने डोभाल और गोयल दोनों से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि जम्मू-कश्मीर में शांति बनी रहे. बैठक के बारे में एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि बैठक के दौरान आम नागरिकों की हत्या का मामला भी सामने आया.
-
Jammu, J&K | Situation is getting worse. 4 killings took place today. 30-40 families have left the city. Our demand was not fulfilled. Their (govt's) safer places are within the city only, no safe place is available in Srinagar, said Amit Kaul, an employee under PM package pic.twitter.com/tOy8d6BGGl
— ANI (@ANI) June 2, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Jammu, J&K | Situation is getting worse. 4 killings took place today. 30-40 families have left the city. Our demand was not fulfilled. Their (govt's) safer places are within the city only, no safe place is available in Srinagar, said Amit Kaul, an employee under PM package pic.twitter.com/tOy8d6BGGl
— ANI (@ANI) June 2, 2022Jammu, J&K | Situation is getting worse. 4 killings took place today. 30-40 families have left the city. Our demand was not fulfilled. Their (govt's) safer places are within the city only, no safe place is available in Srinagar, said Amit Kaul, an employee under PM package pic.twitter.com/tOy8d6BGGl
— ANI (@ANI) June 2, 2022
घबराए लोग, छोड़ रहे कश्मीर
जम्मू कश्मीर में हत्याओं से दूसरे प्रदेशों से वहां जाकर काम करने वाले लोग घबरा गए हैं. लोग अब घाटी छोड़कर जा रहे हैं. श्रीनगर में काम करने वाले अमित कौल ने कहा कि कल ही कल में चार हत्याएं हो गई हैं. 30-40 परिवार ने शहर छोड़ दिया है. हमारी मांग नहीं मानी जा रही. उनकी (सरकार) सुरक्षित जगह सिर्फ शहरों में हैं.