ETV Bharat / bharat

Tapan Deka New IB Chief: मोदी सरकार ने फिर जताया हिमाचल कैडर पर भरोसा, IPS तपन डेका को IB की कमान

केंद्र ने हिमाचल कैडर के आईपीएस अफसर तपन कुमार डेका को (New Chief of Intelligence Bureau) आईबी यानी इंटेलीजेंस ब्यूरो का नया मुखिया बनाया है. तपन डेका 1988 बैच के आईपीएस अफसर हैं. वैसे उनके कार्यकाल का अधिकांश हिस्सा आईबी में गुजरा है. हिमाचल कैडर के ये आईपीएस अफसर करीब दो दशक केंद्रीय डेपुटेशन पर ही हैं. तपन डेका को देश में नार्थ-ईस्ट के मामलों का विशेषज्ञ कहा जाता है. डेका मूल रूप से असम के रहने वाले हैं.

Tapan Deka appointed new IB Director
IPS तपन डेका को IB की कमान
author img

By

Published : Jun 24, 2022, 8:47 PM IST

शिमला: नरेंद्र मोदी सरकार ने एक बार फिर हिमाचल पर भरोसा जताया है. केंद्र ने हिमाचल कैडर के आईपीएस अफसर तपन कुमार डेका (Tapan Kumar Deka) को आईबी यानी इंटेलीजेंस ब्यूरो का नया मुखिया बनाया (Director of Intelligence Bureau) है. आईबी की कमान संभालने वाले हिमाचल कैडर के वे पहले अफसर बन गए हैं. तपन डेका 1988 बैच के आईपीएस अफसर हैं. वैसे उनके कार्यकाल का अधिकांश हिस्सा आईबी में गुजरा है. हिमाचल कैडर के ये आईपीएस अफसर करीब दो दशक से केंद्रीय डेपुटेशन पर ही हैं. तपन डेका को देश में नार्थ-ईस्ट के मामलों का विशेषज्ञ कहा जाता है. डेका मूल रूप से असम के रहने वाले हैं.

डीजीपी के लिए सीनियोरिटा में थे टॉप पर: तपन कुमार डेका हिमाचल के डीजीपी के लिए सीनियोरिटी लिस्ट में पहले नंबर पर थे. वे 1988 बैच के आईपीएस अफसर हैं. फरवरी 2023 में उनकी सेवानिवृति है. डेका 23 जून 2021 से दिल्ली में आइबी के विशेष निदेशक के पद पर सेवाएं दे रहे थे. वैसे सीनियोरिटी में उनके बाद मौजूदा डीजीपी और 1989 बैच के संजय कुंडू और एसआर ओझा का नंबर आता है. हालांकि सरकार ने संजय कुंडू को डीजीपी बनाया और वे हिमाचल में 30 मई 2020 से इस पद पर हैं. संजय कुंडू 30 अप्रैल 2024 को रिटायर होंगे. वहीं, एसआर ओझा सीआरपीएफ के एडीजीपी हैं. वह 2025 में मई महीने तक सेवाएं देंगे. ओझा नोर्थ इस्टर्न जोन गुवाहटी में सीआरपीएफ के एडीजीपी पद पर अक्टूबर 2020 से सेवाएं दे रहे हैं. गौरतलब है कि इससे पहले हिमाचल कैडर के आईपीएस अफसर अश्विनी कुमार सीबीआई के निदेशक बने थे.

Tapan Deka appointed new IB Director
IPS तपन डेका को IB की कमान

केंद्र में हिमाचल के अधिकारी- नरेंद्र मोदी सरकार ने अपने अब तक के कार्यकाल में हिमाचल की प्रतिभाओं को अवसर दिए हैं. हालांकि डेका का नाम हिमाचल में डीजीपी के पद के लिए भी चल रहा था, लेकिन उन्होंने इसमें अधिक रुचि नहीं दिखाई थी. बहरहाल, आईपीएस की इस समय की (Tapan Deka IB chief) सीनियोरिटी लिस्ट में 1990 बैच के अफसर एसबी नेगी केंद्रीय कैबिनेट सचिवालय में अतिरिक्त सचिव हैं. वहीं, वर्ष 1991 बैच के डॉ. अतुल वर्मा डीजी कम्पीटिशन कमीशन के पद पर सेवाएं दे रहे हैं. डॉ. अतुल मई 2020 तक हिमाचल में ही सेवारत थे. इसके बाद 1993 बैच के अनुराग गर्ग, अशोक तिवारी, रित्विक रुद्र भी क्रमश: बीएसएफ, आइटीबीपी, आइबी में प्रतिनियुक्ति पर हैं. हिमाचल कैडर के इस समय 19 आईपीएस अफसर सेंट्रल डेपुटेशन पर हैं. इनमें तपन डेका के अलावा एसआर ओझा, एसबी नेगी, डॉ. अतुल वर्मा, अनुराग गर्ग, अशोक तिवारी, रित्विक रुद्र, राकेश अग्रवाल, एन वेणुगोपाल, अजय कुमार यादव, ज्ञानेश्वर सिंह, डॉ. अतुल दिगम्बर फुलझेले, आसिफ जलाल, सोनल मोहन अग्निहोत्री, अशोक कुमार, अभिषेक दुल्लर, रानी बिंदु, वीना भारती, अनुपम शर्मा शामिल हैं.

रणदीप गुलेरिया और वीके पॉल: विश्वविख्यात शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. वीके पॉल को मोदी सरकार ने नीति आयोग में अहम जिम्मेदारियां दी हैं. डॉ. रणदीप गुलेरिया को एम्स का निदेशक पद मोदी सरकार के समय ही सौंपा गया था. डॉ. गुलेरिया हिमाचल भी हिमाचल से हैं. इसी तरह मोदी सरकार के ही कार्यकाल में हिमाचल कैडर के आईएएस अफसर अजय मित्तल को कार्मिक मंत्रालय में सचिव बनाया गया था. सेबी के चेयरमैन पद पर भी मोदी सरकार ने (New Chief of Intelligence Bureau) हिमाचल कैडर के आईएएस अफसर अजय त्यागी की नियुक्ति की थी. इसी तरह हाल ही में हिमाचल कैडर के आईएएस अफसर तरुण कपूर को पीएमओ में एडवाइजर बनाया गया है. पीएमओ में एडवाइजर का पद बेहद महत्वपूर्ण होता है. फिलहाल, अब हिमाचल कैडर के आईपीएस अफसर तपन कुमार डेका को केंद्र सरकार ने बड़ी भूमिका के लिए चुना है.

ये भी पढे़ं- तपन डेका नए आईबी चीफ, रॉ सेक्रेटरी सामंत का कार्यकाल एक साल बढ़ा

शिमला: नरेंद्र मोदी सरकार ने एक बार फिर हिमाचल पर भरोसा जताया है. केंद्र ने हिमाचल कैडर के आईपीएस अफसर तपन कुमार डेका (Tapan Kumar Deka) को आईबी यानी इंटेलीजेंस ब्यूरो का नया मुखिया बनाया (Director of Intelligence Bureau) है. आईबी की कमान संभालने वाले हिमाचल कैडर के वे पहले अफसर बन गए हैं. तपन डेका 1988 बैच के आईपीएस अफसर हैं. वैसे उनके कार्यकाल का अधिकांश हिस्सा आईबी में गुजरा है. हिमाचल कैडर के ये आईपीएस अफसर करीब दो दशक से केंद्रीय डेपुटेशन पर ही हैं. तपन डेका को देश में नार्थ-ईस्ट के मामलों का विशेषज्ञ कहा जाता है. डेका मूल रूप से असम के रहने वाले हैं.

डीजीपी के लिए सीनियोरिटा में थे टॉप पर: तपन कुमार डेका हिमाचल के डीजीपी के लिए सीनियोरिटी लिस्ट में पहले नंबर पर थे. वे 1988 बैच के आईपीएस अफसर हैं. फरवरी 2023 में उनकी सेवानिवृति है. डेका 23 जून 2021 से दिल्ली में आइबी के विशेष निदेशक के पद पर सेवाएं दे रहे थे. वैसे सीनियोरिटी में उनके बाद मौजूदा डीजीपी और 1989 बैच के संजय कुंडू और एसआर ओझा का नंबर आता है. हालांकि सरकार ने संजय कुंडू को डीजीपी बनाया और वे हिमाचल में 30 मई 2020 से इस पद पर हैं. संजय कुंडू 30 अप्रैल 2024 को रिटायर होंगे. वहीं, एसआर ओझा सीआरपीएफ के एडीजीपी हैं. वह 2025 में मई महीने तक सेवाएं देंगे. ओझा नोर्थ इस्टर्न जोन गुवाहटी में सीआरपीएफ के एडीजीपी पद पर अक्टूबर 2020 से सेवाएं दे रहे हैं. गौरतलब है कि इससे पहले हिमाचल कैडर के आईपीएस अफसर अश्विनी कुमार सीबीआई के निदेशक बने थे.

Tapan Deka appointed new IB Director
IPS तपन डेका को IB की कमान

केंद्र में हिमाचल के अधिकारी- नरेंद्र मोदी सरकार ने अपने अब तक के कार्यकाल में हिमाचल की प्रतिभाओं को अवसर दिए हैं. हालांकि डेका का नाम हिमाचल में डीजीपी के पद के लिए भी चल रहा था, लेकिन उन्होंने इसमें अधिक रुचि नहीं दिखाई थी. बहरहाल, आईपीएस की इस समय की (Tapan Deka IB chief) सीनियोरिटी लिस्ट में 1990 बैच के अफसर एसबी नेगी केंद्रीय कैबिनेट सचिवालय में अतिरिक्त सचिव हैं. वहीं, वर्ष 1991 बैच के डॉ. अतुल वर्मा डीजी कम्पीटिशन कमीशन के पद पर सेवाएं दे रहे हैं. डॉ. अतुल मई 2020 तक हिमाचल में ही सेवारत थे. इसके बाद 1993 बैच के अनुराग गर्ग, अशोक तिवारी, रित्विक रुद्र भी क्रमश: बीएसएफ, आइटीबीपी, आइबी में प्रतिनियुक्ति पर हैं. हिमाचल कैडर के इस समय 19 आईपीएस अफसर सेंट्रल डेपुटेशन पर हैं. इनमें तपन डेका के अलावा एसआर ओझा, एसबी नेगी, डॉ. अतुल वर्मा, अनुराग गर्ग, अशोक तिवारी, रित्विक रुद्र, राकेश अग्रवाल, एन वेणुगोपाल, अजय कुमार यादव, ज्ञानेश्वर सिंह, डॉ. अतुल दिगम्बर फुलझेले, आसिफ जलाल, सोनल मोहन अग्निहोत्री, अशोक कुमार, अभिषेक दुल्लर, रानी बिंदु, वीना भारती, अनुपम शर्मा शामिल हैं.

रणदीप गुलेरिया और वीके पॉल: विश्वविख्यात शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. वीके पॉल को मोदी सरकार ने नीति आयोग में अहम जिम्मेदारियां दी हैं. डॉ. रणदीप गुलेरिया को एम्स का निदेशक पद मोदी सरकार के समय ही सौंपा गया था. डॉ. गुलेरिया हिमाचल भी हिमाचल से हैं. इसी तरह मोदी सरकार के ही कार्यकाल में हिमाचल कैडर के आईएएस अफसर अजय मित्तल को कार्मिक मंत्रालय में सचिव बनाया गया था. सेबी के चेयरमैन पद पर भी मोदी सरकार ने (New Chief of Intelligence Bureau) हिमाचल कैडर के आईएएस अफसर अजय त्यागी की नियुक्ति की थी. इसी तरह हाल ही में हिमाचल कैडर के आईएएस अफसर तरुण कपूर को पीएमओ में एडवाइजर बनाया गया है. पीएमओ में एडवाइजर का पद बेहद महत्वपूर्ण होता है. फिलहाल, अब हिमाचल कैडर के आईपीएस अफसर तपन कुमार डेका को केंद्र सरकार ने बड़ी भूमिका के लिए चुना है.

ये भी पढे़ं- तपन डेका नए आईबी चीफ, रॉ सेक्रेटरी सामंत का कार्यकाल एक साल बढ़ा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.