रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कांग्रेस का 85वां राष्ट्रीय महाधिवेशन होने जा रहा है. इस अधिवेशन की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है. छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता ताम्रध्वज साहू ने 26 फरवरी को जोरा मैदान में होने वाले विशाल सभा स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. सभा स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की है. आइये जानते हैं 85वां राष्ट्रीय महाधिवेशन को लेकर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने क्या कहना है.
सवाल: अधिवेशन को लेकर किस तरह की तैयारियां है?
जवाब: 24, 25 और 26 फरवरी को हमारा राष्ट्रीय महाअधिवेशन होना है. 26 फरवरी को आम सभा का आयोजन होना है. नया रायपुर में मेला स्थल पर अधिवेशन की तैयारियां चल रही है. हमारे कांग्रेस के सीनियर लीडर, PCC, AICC डिलीगेट्स, चीफ मिनिस्टर, सीएलपी लीडर, पीसीसी चीफ, सेंट्रल के सारे लोग आएंगे. आखरी दिन जोरा मैदान में आम सभा होनी हैं, जिसकी तैयारियां चल रही है. स्टेज बन रहा है, साथ ही बेरिकेडिंग की जा रही है. सभा के लिए 3 दिन का समय है, काम ठीक चल रहा है. जनसभा में लगभग 2 लाख की संख्या में लोग शामिल होंगे, उसी के अनुरूप इसे तैयार किया जा रहा हैं.
सवाल: चर्चा का विषय यह भी है कि नया रायपुर में आम सभा होनी थी, इसे जोरा क्यों शिफ्ट किया गया?
जवाब: राष्ट्रीय महाधिवेशन अलग हो रहा है और जोरा मैदान में स्टेट की आम सभा हो रही है. कांग्रेस के बड़े नेता अधिवेशन में आ रहे हैं, ऐसे में एक सभा का आयोजन हो जाए, इसलिए आम सभा का आयोजन किया गया है. नया रायपुर में ऑल ओवर इंडिया के नेता आएंगे, इसलिए आम सभा को अलग किया गया है, दूसरा कोई कारण नहीं है. यह सभा 26 फरवरी को होनी है. दोनों अलग अलग कार्यक्रम हैं.
यह भी पढ़ें: Congress gheraos ED office: छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन
सवाल: कांग्रेस के बड़े लीडर आ रहे हैं, तो क्या उन्हें छत्तीसगढ़ी व्यंजन खिलाएं जाएंगे ?
जवाब: राष्ट्रीय अधिवेशन में देशभर के कांग्रेसी नेता शामिल होंगे. ऐसे में आयोजन के दौरान छत्तीसगढ़ की झलक, छत्तीसगढ़ की संस्कृति, छत्तीसगढ़ के व्यंजन, सरकार के कामकाज की प्रदर्शनी और छत्तीसगढ़ से जुड़ी सभी चीजें वहां होंगी. क्योंकि अलग अलग राज्यों से लोग आ रहे हैं, उन्हें भी छत्तीसगढ़ की संस्कृति और पहचान का अनुभव मिले. हमारा छत्तीसगढ़ का नारा है 'छत्तीसगढ़िया, सबले बढ़िया'. उसे साकार करती हुई झलक राष्ट्रीय अधिवेशन में जरूर दिखाई देगी.
सवाल: आम सभा होने वाली है, इसका कांग्रेस को कितना फायदा मिलने वाला है?
जवाब: कोई भी अच्छा काम होता है तो पार्टी को इसका फायदा मिलता है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पिछले 4 वर्षो में हमारे कांग्रेस की सरकार का जो काम है, हमने जो वादा किया, उसे पूरा किया है. नई नई योजनाएं बनाई, महिला, किसान, मजदूर, नव जवानों को उसका सीधा लाभ मिल रहा है. उसका फायदा तो हम लोगों को मिल ही रहा है, लेकिन यह एक अवसर है जिसे हम नही चूकना चाहते इसलिए सभा का आयोजन रखा गया है, इतने बड़े लीडर को बुलाना औऱ सभी को आना ही अपने आप में बड़ी बात है.इसलिए इसका फायदा जरूर मिलेगा.