बेंगलुरु : पुलिस का दरवाजा खटखटाने के बाद तमिलनाडु के धार्मिक मामलों के मंत्री पीके शेखर बाबू (Tamil Nadu’s Religious and Charitable Endowment Minister P. Sekar Babu) की बेटी जयकल्याणी ने कर्नाटक के गृह मंत्री अरग ज्ञानेंद्र (Karnataka Home Minister Araga Jnanendra) से मिलकर अपनी और अपने पति की सुरक्षा की मांग की. जयकल्याणी और सतीश ने दो दिन पहले तमिलनाडु से भागकर हिंदू रीति-रिवाजों के साथ कर्नाटक के रायचूर शहर स्थित हलस्वामी मठ में शादी कर ली थी. अतिरिक्त पुलिस आयुक्त से मुलाकात के बाद नवदंपति ने ज्ञानेंद्र से मुलाकात की और सुरक्षा मांगी.
पेशे से चिकित्सक जयकल्याणी ने गृह मंत्री को बताया कि उन्हें और उनके पति की जान को खतरा है, खासकर शादी के बाद से. इसके बाद ज्ञानेंद्र ने इस मुद्दे पर बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर कमल पंत से बात की. सूत्रों ने कहा कि जयकल्याणी के पिता ने पुलिस में अपनी बेटी के अपहरण की आशंका जताते हुए शिकायत दर्ज कराई है.
ये भी पढ़ें - पश्चिम बंगाल में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार पर NCW ने गृह मंत्रालय को लिखा पत्र