ETV Bharat / bharat

तमिलनाडु के मंत्री की बेटी ने कर्नाटक के गृह मंत्री से मांगी सुरक्षा

author img

By

Published : Mar 10, 2022, 12:09 PM IST

तमिलनाडु के धार्मिक मामलों के मंत्री पीके शेखर बाबू (Tamil Nadu’s Religious and Charitable Endowment Minister P. Sekar Babu) की बेटी जयकल्याणी ने कर्नाटक के गृह मंत्री अरग ज्ञानेंद्र (Karnataka Home Minister Araga Jnanendra) से मिलकर अपनी और अपने पति की सुरक्षा की मांग की.

Tamil Nadu minister's daughter seeks security from Karnataka home minister
तमिलनाडु के मंत्री की बेटी ने कर्नाटक के गृह मंत्री से मांगी सुरक्षा

बेंगलुरु : पुलिस का दरवाजा खटखटाने के बाद तमिलनाडु के धार्मिक मामलों के मंत्री पीके शेखर बाबू (Tamil Nadu’s Religious and Charitable Endowment Minister P. Sekar Babu) की बेटी जयकल्याणी ने कर्नाटक के गृह मंत्री अरग ज्ञानेंद्र (Karnataka Home Minister Araga Jnanendra) से मिलकर अपनी और अपने पति की सुरक्षा की मांग की. जयकल्याणी और सतीश ने दो दिन पहले तमिलनाडु से भागकर हिंदू रीति-रिवाजों के साथ कर्नाटक के रायचूर शहर स्थित हलस्वामी मठ में शादी कर ली थी. अतिरिक्त पुलिस आयुक्त से मुलाकात के बाद नवदंपति ने ज्ञानेंद्र से मुलाकात की और सुरक्षा मांगी.

पेशे से चिकित्सक जयकल्याणी ने गृह मंत्री को बताया कि उन्हें और उनके पति की जान को खतरा है, खासकर शादी के बाद से. इसके बाद ज्ञानेंद्र ने इस मुद्दे पर बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर कमल पंत से बात की. सूत्रों ने कहा कि जयकल्याणी के पिता ने पुलिस में अपनी बेटी के अपहरण की आशंका जताते हुए शिकायत दर्ज कराई है.

बेंगलुरु : पुलिस का दरवाजा खटखटाने के बाद तमिलनाडु के धार्मिक मामलों के मंत्री पीके शेखर बाबू (Tamil Nadu’s Religious and Charitable Endowment Minister P. Sekar Babu) की बेटी जयकल्याणी ने कर्नाटक के गृह मंत्री अरग ज्ञानेंद्र (Karnataka Home Minister Araga Jnanendra) से मिलकर अपनी और अपने पति की सुरक्षा की मांग की. जयकल्याणी और सतीश ने दो दिन पहले तमिलनाडु से भागकर हिंदू रीति-रिवाजों के साथ कर्नाटक के रायचूर शहर स्थित हलस्वामी मठ में शादी कर ली थी. अतिरिक्त पुलिस आयुक्त से मुलाकात के बाद नवदंपति ने ज्ञानेंद्र से मुलाकात की और सुरक्षा मांगी.

पेशे से चिकित्सक जयकल्याणी ने गृह मंत्री को बताया कि उन्हें और उनके पति की जान को खतरा है, खासकर शादी के बाद से. इसके बाद ज्ञानेंद्र ने इस मुद्दे पर बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर कमल पंत से बात की. सूत्रों ने कहा कि जयकल्याणी के पिता ने पुलिस में अपनी बेटी के अपहरण की आशंका जताते हुए शिकायत दर्ज कराई है.

ये भी पढ़ें - पश्चिम बंगाल में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार पर NCW ने गृह मंत्रालय को लिखा पत्र

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.