ETV Bharat / bharat

मीटू के आरोपों से घिरे वैरामुथु ने पुरस्कार लौटाने की घोषणा की - Chinmayi Sripaada

मीटू के आरोपों से घिरे तमिल गीतकार वैरामुथु ने ओएनवी साहित्यिक पुरस्कार लौटना की घोषणा की है. उन्होंने अनुरोध किया कि ओएनवी सांस्कृतिक अकादमी द्वारा घोषित तीन लाख रुपये का नकद पुरस्कार केरल मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया जाए.

तमिल गीतकार वैरामुथु
तमिल गीतकार वैरामुथु
author img

By

Published : May 29, 2021, 3:53 PM IST

चेन्नई : तमिल गीतकार वैरामुथु ने ओएनवी साहित्यिक पुरस्कार को वापस करने की शनिवार को घोषणा की. मीटू आरोपों का सामना कर रहे गीतकार को पुरस्कार दिए जाने के खिलाफ विभिन्न वर्गों में हो रहे विरोध के बाद उन्होंने यह घोषणा की.

यह अवॉर्ड ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित मलयालम कवि दिवंगत ओएनवी कुरुप की स्मृति में दिया जाता है.

वैरामुथु ने कहा कि वह पुरस्कार वापस कर रहे हैं, लेकिन वास्तव में वह इस सम्मान को अस्वीकार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह नहीं चाहते कि जूरी को किसी असहज स्थिति का सामना करना पड़े.

उन्होंने अनुरोध किया कि ओएनवी सांस्कृतिक अकादमी द्वारा घोषित तीन लाख रुपये का नकद पुरस्कार केरल मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया जाए.

वैरामुथु ने कहा, 'मुझे पता चला है कि बदले की भावना रखने वाले लोगों के हस्तक्षेप के कारण पुरस्कार पर पुनर्विचार किया गया है. इसलिए, मैं केवल विवादों के बीच पुरस्कार प्राप्त करने से बचना चाहता हूं.'

वैरामुथु पर यौन उत्पीड़न के आरोप
अभिनेत्रियों पार्वती थिरुवोथु एवं गीतू मोहनदास और गायिका चिन्मयी श्रीपदा ने वैरामुथु पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाये हैं. इन महिलाओं ने गीतकार को यह सम्मान दिये जाने पर आपत्ति जताई थी.

वैरामुथु ने अपने खिलाफ लगाए गए आरोपों का खंडन किया था और इन आरोपों को पूरी तरह से गलत और झूठा बताया था.

चेन्नई : तमिल गीतकार वैरामुथु ने ओएनवी साहित्यिक पुरस्कार को वापस करने की शनिवार को घोषणा की. मीटू आरोपों का सामना कर रहे गीतकार को पुरस्कार दिए जाने के खिलाफ विभिन्न वर्गों में हो रहे विरोध के बाद उन्होंने यह घोषणा की.

यह अवॉर्ड ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित मलयालम कवि दिवंगत ओएनवी कुरुप की स्मृति में दिया जाता है.

वैरामुथु ने कहा कि वह पुरस्कार वापस कर रहे हैं, लेकिन वास्तव में वह इस सम्मान को अस्वीकार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह नहीं चाहते कि जूरी को किसी असहज स्थिति का सामना करना पड़े.

उन्होंने अनुरोध किया कि ओएनवी सांस्कृतिक अकादमी द्वारा घोषित तीन लाख रुपये का नकद पुरस्कार केरल मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया जाए.

वैरामुथु ने कहा, 'मुझे पता चला है कि बदले की भावना रखने वाले लोगों के हस्तक्षेप के कारण पुरस्कार पर पुनर्विचार किया गया है. इसलिए, मैं केवल विवादों के बीच पुरस्कार प्राप्त करने से बचना चाहता हूं.'

वैरामुथु पर यौन उत्पीड़न के आरोप
अभिनेत्रियों पार्वती थिरुवोथु एवं गीतू मोहनदास और गायिका चिन्मयी श्रीपदा ने वैरामुथु पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाये हैं. इन महिलाओं ने गीतकार को यह सम्मान दिये जाने पर आपत्ति जताई थी.

वैरामुथु ने अपने खिलाफ लगाए गए आरोपों का खंडन किया था और इन आरोपों को पूरी तरह से गलत और झूठा बताया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.