ETV Bharat / bharat

कड़ी सुरक्षा के बीच तमिलनाडु में मतदान जारी

तमिलनाडु में शहरी निकाय(Tamil Nadu urban body elections) चुनावों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शनिवार को सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया. इस दौरान दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उनके लिए रैंप रैंप और व्हीलचेयर की व्यवस्था भी की गयी है. वहीं, चेन्नई में 11 साल के अंतराल के बाद मतदान हो रहा है.

Tamil Nadu urban body elections
तमिलनाडु में मतदान हुआ शुरू
author img

By

Published : Feb 19, 2022, 10:03 AM IST

Updated : Feb 19, 2022, 1:12 PM IST

चेन्नई: तमिलनाडु में शहरी निकाय(Tamil Nadu urban body elections) चुनावों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शनिवार को सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया. इस दौरान दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उनके लिए रैंप रैंप और व्हीलचेयर की व्यवस्था भी की गयी है. वहीं तमिलनाडु राज्य निर्वाचन आयोग वेब स्ट्रीमिंग और सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से मतदान केंद्रों की निगरानी कर रहा है एवं सुरक्षा के लिए करीब एक लाख पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.

यह भी पढ़ें- तमिलनाडु सरकार ने LGBT समुदाय को पुलिस उत्पीड़न से बचाने के लिए कानून में किया संशोधन

नगर निगमों, नगरपालिकाओं और शहर पंचायतों समेत 648 शहरी स्थानीय निकायों में वार्ड सदस्यों के 12,607 पदों के लिए 57,778 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं जिसके लिए 31,000 से अधिक मतदान केंद्रों में मतदान चल रहा है. मतदान का समय सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक है लेकिन आखिरी का एक घंटा कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों के मतदान के लिए सुरक्षित किया गया है. इस बार सत्तारूढ़ द्रमुक और उसके सहयोगी साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. अभी तमिलनाडु के 38 जिलों के शहरी क्षेत्रों में मतदान हो रहा है.

कड़ी सुरक्षा के बीच तमिलनाडु में मतदान हुआ शुरू

इसी कड़ी में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने राज्य में शहरी स्थानीय निकाय चुनावों के लिए तेयनामपेट के एसआईईटी कॉलेज में मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.

(पीटीआई-भाषा)

चेन्नई: तमिलनाडु में शहरी निकाय(Tamil Nadu urban body elections) चुनावों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शनिवार को सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया. इस दौरान दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उनके लिए रैंप रैंप और व्हीलचेयर की व्यवस्था भी की गयी है. वहीं तमिलनाडु राज्य निर्वाचन आयोग वेब स्ट्रीमिंग और सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से मतदान केंद्रों की निगरानी कर रहा है एवं सुरक्षा के लिए करीब एक लाख पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.

यह भी पढ़ें- तमिलनाडु सरकार ने LGBT समुदाय को पुलिस उत्पीड़न से बचाने के लिए कानून में किया संशोधन

नगर निगमों, नगरपालिकाओं और शहर पंचायतों समेत 648 शहरी स्थानीय निकायों में वार्ड सदस्यों के 12,607 पदों के लिए 57,778 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं जिसके लिए 31,000 से अधिक मतदान केंद्रों में मतदान चल रहा है. मतदान का समय सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक है लेकिन आखिरी का एक घंटा कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों के मतदान के लिए सुरक्षित किया गया है. इस बार सत्तारूढ़ द्रमुक और उसके सहयोगी साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. अभी तमिलनाडु के 38 जिलों के शहरी क्षेत्रों में मतदान हो रहा है.

कड़ी सुरक्षा के बीच तमिलनाडु में मतदान हुआ शुरू

इसी कड़ी में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने राज्य में शहरी स्थानीय निकाय चुनावों के लिए तेयनामपेट के एसआईईटी कॉलेज में मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Feb 19, 2022, 1:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.