ETV Bharat / bharat

ज्योतिषी की सलाह पर सांप को फूंक मार रहा था शख्स, नागराज ने डस लिया - इरोड

तमिलनाडु के इरोड जिले में रहने वाले केंद्रीय कर्मचारी को ज्योतिष की सलाह मानने की कीमत अपनी जीभ खोकर चुकानी पड़ी. फिलहाल डॉक्टरों के द्वारा सर्जरी किए जाने के बाद वह ठीक होकर घर लौट गया है.

Tongue bitten by snake
नागराज ने डस लिया
author img

By

Published : Nov 26, 2022, 9:34 PM IST

इरोड (तमिलनाडु) : तमिलनाडु के इरोड जिले में रहने वाले केंद्रीय कर्मचारी को ज्योतिष की सलाह मानने की कीमत अपनी जीभ खोकर चुकानी पड़ी. उनकी जान भी खतरे में थी. 54 साल के उक्त व्यक्ति को ज्योतिष ने सर्प मंदिर में जाकर खास तरीके से पूजा करने को कहा था. ज्योतिष के कहे मुताबिक उस व्यक्ति ने पूजा की इसी दौरान उसने सांप के सामने तीन बार फूंकने के लिए कहा. इस दौरान दो बार फूंकने पर तो सांप शांत रहा लेकिन तीसरी बार फूंकने पर सांप ने उस व्यक्ति की जीभ को काट लिया.

बताया जाता है कि उस व्यक्ति को अक्सर सांप द्वारा काटे जाने का सपना आता था. किसी अनहोनी के डर से उसके घर के लोग उसे एक ज्योतिष के पास ले गए और उसके सपने के बारे में बताया. इस पर ज्योतिष ने उसे सर्प मंदिर में जाकर अनुष्ठान करने का सुझाव दिया. उसने कहा कि ऐसा करने पर सांप द्वारा डंसे जाने के सपने नहीं आएंगे. ज्योतिष की सलाह पर वह व्यक्ति मंदिर गया और बताए गए तरीके से अनुष्ठान करने लगा. अनुष्ठान के अंत में मंदिर में मौजूद रसेल वाइपर प्रजाति के सांप के सामने तीन बार जीभ लपलपाया. इससे सांप को गुस्सा आ गया. उसने उस व्यक्ति की जीभ पर डंस लिया. मंदिर के पुजारी ने सांप को डसते देखा तो उसने तुरंत राजा का जीभ काट दिया और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए.

मणियन मेडिकल सेंटर के प्रबंध निदेशक सेंथिल कुमारन ने कहा कि डॉक्टरों ने राजा की कटी हुई जीभ का इलाज किया और उसे सांप के जहर की दवा भी दी. इसके अलावा जीभ से निकलने वाले ब्लड रोकने करने के कारण सांस लेने के लिए संघर्ष कर रहे व्यक्ति को कृत्रिम सांस दी गई. साथ ही उन्होंने जीभ को फिर से जोड़ने के लिए सर्जरी की.डॉक्टर ने बताया कि करीब 7 दिन के इलाज के बाद वह व्यक्ति ठीक होकर घर लौट गया है. इस संबंध में किलपक्कम सरकारी मनोरोग अस्पताल के निदेशक पूर्ण चंद्रिका ने बताया कि सोने से पहले हम जो सोचते हैं वही हमारे सपनों में आता है और इसमें डरने की कोई बात नहीं है. उन्होंने यह भी बताया कि स्वप्न के लिए पूजा करना निराधार अंधविश्वास है.

ये भी पढ़ें - कोबरा सांप के साथ स्टंट करना पड़ा महंगा, युवा सपेरे की गई जान

इरोड (तमिलनाडु) : तमिलनाडु के इरोड जिले में रहने वाले केंद्रीय कर्मचारी को ज्योतिष की सलाह मानने की कीमत अपनी जीभ खोकर चुकानी पड़ी. उनकी जान भी खतरे में थी. 54 साल के उक्त व्यक्ति को ज्योतिष ने सर्प मंदिर में जाकर खास तरीके से पूजा करने को कहा था. ज्योतिष के कहे मुताबिक उस व्यक्ति ने पूजा की इसी दौरान उसने सांप के सामने तीन बार फूंकने के लिए कहा. इस दौरान दो बार फूंकने पर तो सांप शांत रहा लेकिन तीसरी बार फूंकने पर सांप ने उस व्यक्ति की जीभ को काट लिया.

बताया जाता है कि उस व्यक्ति को अक्सर सांप द्वारा काटे जाने का सपना आता था. किसी अनहोनी के डर से उसके घर के लोग उसे एक ज्योतिष के पास ले गए और उसके सपने के बारे में बताया. इस पर ज्योतिष ने उसे सर्प मंदिर में जाकर अनुष्ठान करने का सुझाव दिया. उसने कहा कि ऐसा करने पर सांप द्वारा डंसे जाने के सपने नहीं आएंगे. ज्योतिष की सलाह पर वह व्यक्ति मंदिर गया और बताए गए तरीके से अनुष्ठान करने लगा. अनुष्ठान के अंत में मंदिर में मौजूद रसेल वाइपर प्रजाति के सांप के सामने तीन बार जीभ लपलपाया. इससे सांप को गुस्सा आ गया. उसने उस व्यक्ति की जीभ पर डंस लिया. मंदिर के पुजारी ने सांप को डसते देखा तो उसने तुरंत राजा का जीभ काट दिया और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए.

मणियन मेडिकल सेंटर के प्रबंध निदेशक सेंथिल कुमारन ने कहा कि डॉक्टरों ने राजा की कटी हुई जीभ का इलाज किया और उसे सांप के जहर की दवा भी दी. इसके अलावा जीभ से निकलने वाले ब्लड रोकने करने के कारण सांस लेने के लिए संघर्ष कर रहे व्यक्ति को कृत्रिम सांस दी गई. साथ ही उन्होंने जीभ को फिर से जोड़ने के लिए सर्जरी की.डॉक्टर ने बताया कि करीब 7 दिन के इलाज के बाद वह व्यक्ति ठीक होकर घर लौट गया है. इस संबंध में किलपक्कम सरकारी मनोरोग अस्पताल के निदेशक पूर्ण चंद्रिका ने बताया कि सोने से पहले हम जो सोचते हैं वही हमारे सपनों में आता है और इसमें डरने की कोई बात नहीं है. उन्होंने यह भी बताया कि स्वप्न के लिए पूजा करना निराधार अंधविश्वास है.

ये भी पढ़ें - कोबरा सांप के साथ स्टंट करना पड़ा महंगा, युवा सपेरे की गई जान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.