नई दिल्ली : राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) ने शुक्रवार काे तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित (Banwarilal Purohit) को पंजाब के राज्यपाल का अतिरिक्त पदभार साैंपा है.
राज्यपाल बनवारी लाल तमिलनाडु के राज्यपाल के रूप में अपने कार्यभार और कर्तव्यों का पालन करते हुए पंजाब के राज्यपाल के दायित्याें का भी निर्वहन करेंगे जब तक कि इसके लिए नियमित व्यवस्था नहीं हाे जाती.
उन्हें राष्ट्रपति द्वारा पंजाब के राज्यपाल के कार्यों का निर्वहन करने के लिए नियुक्त किया गया है.
इसे भी पढ़ें : विवादों में घिरे तमिलनाडु के राज्यपाल, आरक्षण के मुद्दे पर पक्ष-विपक्ष साथ
इसके अलावा राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने बनवारीलाल पुरोहित को चंडीगढ़ का प्रशासक भी नियुक्त किया है. पंजाब के राज्यपाल के रूप में अपने कर्तव्यों के अलावा वे चंडीगढ़ के प्रशासक का दायित्व भी निभाएंगे.