ETV Bharat / bharat

डीएमके की जीत पर मोदी ने दी स्टालिन को बधाई, बोले- मिलकर करेंगे काम

तमिलनाडु विधानसभा चुनाव
तमिलनाडु विधानसभा चुनाव
author img

By

Published : May 2, 2021, 6:36 AM IST

Updated : May 2, 2021, 10:59 PM IST

20:04 May 02

पीएम मोदी ने एमके स्टालिन और डीएमके को दी बधाई

  • Congratulations to Thiru MK Stalin and DMK for the victory in the Tamil Nadu assembly elections. We shall work together for enhancing national progress, fulfilling regional aspirations, and defeating the COVID-19 pandemic: PM Narendra Modi pic.twitter.com/F26nDX2gSA

    — ANI (@ANI) May 2, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पीएम नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में जीत के लिए थिरु एमके स्टालिन और डीएमके को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि हम राष्ट्रीय प्रगति को बढ़ाने, क्षेत्रीय आकांक्षाओं को पूरा करने और कोविड-19 महामारी को हराने के लिए मिलकर काम करेंगे.

19:53 May 02

DMK गठबंधन 157 तो AIADMK गठबंधन ने 77 सीटों पर बनाई बढ़त

रुझानों के अनुसार DMK गठबंधन 157 तो AIADMK गठबंधन 77 सीटों पर बढ़त बनाये हुए है. पहली बार तमिलनाडु में DMK नेता एम करूणानिधि और AIADMK नेता जे जयललिता के बगैर इस बार का चुनाव लड़ा गया. ओपिनियन पोल और एग्जिट पोल्स में भी एमके स्टालिन की जीत की उम्मीद जताई जा रही थी. 

19:07 May 02

जीत की खुशी में पटाखे फोड़े जाने पर दर्ज की गई एफआईआर

  • One FIR has been filed in Tenyampet police station in T-Nagar district, Greater Chennai against cadres of a political party who had burst crackers near their party headquarters. The inspector of Teynampet PS has been placed under suspension for dereliction of duty: ECI pic.twitter.com/Xs6mrT8GoV

    — ANI (@ANI) May 2, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

चुनाव आयोग ने जानकारी दी कि तमिलनाडु में जीत के बाद पार्टी मुख्यालय के पास पटाखे फोड़े जाने पर एक राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. बता दें, चुनाव में जीत के बाद जश्न मनाने पर चुनाव आयोग ने पाबंदी लगाई थी. जानकारी के मुताबिक यह एफआईआर जिले के तेनइम्पेट पुलिस स्टेशन, ग्रेटर चेन्नई में दर्ज की गई है. जिन्होंने अपने पार्टी मुख्यालय के पास पटाखे फोड़े थे.

18:26 May 02

एमके स्टालिन का मुख्यमंत्री बनना तय

तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के मतपत्रों की गिनती जारी है. चुनाव आयोग के मुताबिक राज्य की सत्ताधारी पार्टी एआईडीएमके ने अभी तक 19 सीटों पर जीत दर्ज की है और 59 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं, विपक्षी पार्टी डीएमके ने 60 सीटों पर जीत हासिल की है और 96 सीटों पर आगे है. आंकड़ों के मुताबिक राज्य में अगली सरकार डीएमके की बनने जा रही है. ऐसा पहली बार हुआ है कि राज्य में दो दिग्गज जयललिता और करुणानिधि के बगैर चुनाव लड़ा गया. वहीं, डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन का राज्य का अगला मुख्यमंत्री बनना लगभग तय हो गया है.    

18:14 May 02

डीएमके की जीत पर राहुल बोले- बदलाव के लिए लोगों ने किया मतदान

तमिलनाडु विधानसभा चुनाव
राहुल गांधी ने किया ट्वीट

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तमिलनाडु में डीएमके की जीत पर पार्टी प्रमुख एम के स्टालिन को बधाई दी है. राहुल ने कहा कि तमिलनाडु के लोगों ने बदलाव के लिए मतदान किया है और हम आपके नेतृत्व में उस दिशा में एक आश्वस्त कदम साबित होंगे. शुभकामनाएं. इसके आगे राहुल ने कहा कि हम लोग जनादेश को विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं. हमारे कार्यकर्ताओं और लाखों लोगों का आभार, जिन्होंने हमें जमीन पर समर्थन दिया. हम अपने मूल्यों और आदर्शों के लिए लड़ते रहेंगे. जय हिन्द.

16:47 May 02

कन्याकुमारी लोकसभा सीट पर पोन राधाकृष्णन एक लाख से अधिक वोटों से पीछे

तमिलनाडु की कन्याकुमारी लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिये जारी मतगणना के रुझानों में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री पोन राधाकृष्णन अपने निकटतम प्रतिद्ंवद्वी कांग्रेस के विजय वसंत से 1,11,491 मतों से पीछे चल रहे हैं.

इस सीट पर कांग्रेस सांसद एस वसंत कुमार के निधन के बाद उपचुनाव कराया गया था. पिछले साल कोविड-19 के कारण उनकी मौत हो गई थी. वसंत कुमार के बेटे विजय वसंत को पोन राधाकृष्णन के सामने उतारा गया, जो 2014 में इस सीट से जीत चुके थे. 

निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, विजय वसंत को 53.64 प्रतिशत जबकि राधाकृष्णन को 38.61 प्रतिशत मत मिले हैं. आयोग ने कहा कि छह अप्रैल को चुनाव के दौरान डाले गए 7,31,148 मतों में से वसंत को 3,92,202 जबकि राधाकृष्णन को 2,82,278 वोट मिले हैं.

15:26 May 02

विजय उत्सव से बचें कार्यकर्ता: एमके स्टालिन

  • Avoid victory celebrations: DMK chief MK Stalin (in file photo) to party workers

    DMK is leading in 119 Assembly constituencies in Tamil Nadu, as per Election Commission trends#COVID19 pic.twitter.com/Wv7k716WBs

    — ANI (@ANI) May 2, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी बहुमत की ओर लगातार बढ़ रही है. पार्टी प्रमुख एमके स्टालिन ने भी जीत दर्ज की है. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से विजय जुलूस न निकालने की अपील की है. बता दें, डीएमके करीब 147 सीटों पर आगे है. 

15:08 May 02

डीएमके को 147 सीटों पर बढ़त, एआईडीएमके 85 सीटों पर आगे

पार्टी लीड
एआईएडीएमके        85
डीएमके147
एमएनके   
एनटीके     
एएमएमके   
अन्य 

14:54 May 02

जश्न मना रहे डीएमके कार्यकर्ता चुनाव आयोग के आदेश के बाद लौटे

  • Chennai: DMK workers and supporters who were celebrating at the party headquarters have now left after the Election Commission ordered States/UTs to prohibit victory celebrations urgently#TamilNaduElections pic.twitter.com/suKCkPgyEQ

    — ANI (@ANI) May 2, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

चुनाव आयोग के आदेश के बाद डीएमके पार्टी मुख्यालय में जश्न मना रहे कार्यकर्ता अब वापस लौट गए हैं. बता दें, चुनाव आयोग ने परिणाम के बाद जश्न मनाने पर पाबंदी लगाई है. 

14:05 May 02

  • अन्नाद्रमुक के शीर्ष नेता के. पलानीस्वामी सलेम जिले की इडापड्डी विधानसभा सीट से आगे चल रहे हैं जबकि उपमुख्यमंत्री ओ. पनीरसेल्वम द्रमुक के. टी तमिलसेल्वम से मामूली अंतर से पीछे चल रहे हैं.
  • विपक्ष के नेता और द्रमुक प्रमुख एम के स्टालिन कोलाथुर सीट से आगे चल रहे हैं जबकि उनके बेटे और पार्टी की युवा इकाई के सचिव उदयनिधि स्टालिन ने चेपक-ट्रिपलिकेन सीट से बढ़त बनाए हुए हैं.
  • कोयंबटूर दक्षिण सीट से मक्कल नीधि मय्यम (एमएनएम) के प्रमुख कमल हासन और कांग्रेस उम्मीदवार मयूर जयकुमार के बीच कांटे की टक्कर चल रही है जबकि भाजपा के वी श्रीनिवासन तीसरे स्थान पर हैं.
  • द्रमुक के प्रमुख नेता एमआरके पन्नीरसेल्वम (कुरिन्जीपाडी) और दुरईमुरूगन (कटपाडी) से पीछे चल रहे हैं जबकि अन्नाद्रमक से निष्कासित और अम्मा मक्कल मुन्नेत्र कषगम के प्रमुख टीटीवी दिनाकरण कोविलपट्टी सीट से अन्नाद्रमुक के नेता और मंत्री के सी राजू से पीछे चल रहे हैं.
  • अबतक आगे चल रहे है एसपी वेलुमणि, एस राजू, एमसी संपथ, एमआर विजयभास्कर, सी विजयभास्कर और यू के राधाकृष्ण शामिल हैं.

14:04 May 02

निर्वाचन आयोग द्वारा सुबह 11 बजे तक 206 सीटों के उपलब्ध कराए रुझानों के मुताबिक, द्रमुक गठबंधन 111 सीटों पर आगे चल रहा है जबकि अन्नाद्रुमक के मोर्चे को 94 सीटों पर बढ़त मिली हुई है. तमिलनाडु में विधानसभा की 234 सीटें हैं और बहुमत के लिए 118 सीटों की जरूरत है. अबतक के रुझानों से संकेत मिलता है कि द्रमुक के पक्ष में कोई विशिष्ट लहर नहीं थी और अन्नाद्रमुक ने 10 साल की सत्ताविरोधी लहर के बावजूद अपनी अहमियत नहीं खोई है. एक्जिट पोल में द्रमुक गठबंधन को 160-190 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया था.

12:39 May 02

वीआईपी उम्मीदवार - पीछे

  • कमल हासन
  • खुशबू सुंदर
  • सीमेन
  • दुराई मुरुगन
  • टीटीवी धिनकरन

12:39 May 02

तमिलनाडु के  वीआईपी उम्मीदवार - आगे

  • के. पलानीस्वामी
  • एम.के.स्टालिन
  • उधयनिधि स्टालिन
  • एल मुरुगन
  • विजय वसंत

12:23 May 02

  • डीएमके के एन एझीलन, थाउजेंड लाइट्स विधानसभा सीट से आगे चल रहे है.
  • भाजपा की खुशबू सुंदर पीछे चल रही हैं.
  • डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन कोलाथुर विधानसभा क्षेत्र से आगे चल रहे है

12:02 May 02

उधयनिधि स्टालिन आगे

उधयनिधि स्टालिन आगे
उधयनिधि स्टालिन आगे

डीएमके के युवा विंग नेता और दिवंगत एम करुणानिधि के पोते, उधयनिधि स्टालिन चेपॉक-ट्रिप्लिकेन निर्वाचन क्षेत्र से आगे चल रहे है.

11:52 May 02

जश्न मनाते डीएमके कार्यकर्ता

जश्न मनाते डीएमके कार्यकर्ता

रुझान के बाद डीएमके कार्यकर्ता और समर्थक चेन्नई में पार्टी मुख्यालय के बाहर जश्न मना रहे है. 

11:51 May 02

137 सीट पर डीएमके आगे

137 सीट पर डीएमके आगे

11:43 May 02

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी एडाप्पडी सीट से आगे

तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना जारी है. शुरुआती रुझान में द्रमुक ने बढ़त बना ली है और सत्तारूढ अन्नाद्रमुक उससे पीछे है. विधानसभा चुनाव के लिए छह अप्रैल को मतदान हुआ था. 

रविवार सुबह शुरू हुई मतगणना के करीब एक घंटे बाद तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी सेलम जिले की एडाप्पडी सीट पर आगे चल रहे हैं और विपक्ष के नेता एवं द्रमुक अध्यक्ष एम के स्टालिन कोलाथुर विधानसभा सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं. रुझानों के अनुसार द्रमुक कुरिंजीपड़ी, नेयवेली, विरुधचलम समेत कई सीटों पर आगे है. भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष एल मुरुगन धारापुरम और राज्य के मंत्री के सी वीरामणि एवं बेंजामिन क्रमश जोलारपेट और मादुरावोयल सीट पर आगे हैं.

11:30 May 02

  • डीएमके के टी.एम अनबरसन  5800 वोट से आगे
  • एआईएडीएमके के बी. वारामाथी  3745 वोट से आगे
  • देशीय मक्कल शक्ति काची पार्टी के एन.राजा 9 वोट से आगे चल रहे है.

11:14 May 02

तमिलनाडु विधानसभा चुनाव
तमिलनाडु विधानसभा चुनाव

चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आज आने वाले हैं. तमिलनाडु में मतगणना जारी है. थोड़ी देर में पता चल जाएगा कि दक्षिण के इस सबसे बड़े राज्य की सत्ता किसके हाथ में जाएगी. यहां मुख्य लड़ाई एआईएडीएमके और डीएमके के बीच है. एग्जिट पोल में डीएमके क्लीन स्वीप मारते हुए दिख रही है. तमिलनाडु में 134 पर डीएमके और 99 पर एआईएडीएमके आगे है. 

10:37 May 02

137 सीट पर डीएमके आगे

तमिलनाडु विधानसभा चुनाव
तमिलनाडु विधानसभा चुनाव

10:19 May 02

वीआईपी उम्मीदवार
वीआईपी उम्मीदवार

10:19 May 02

वीआईपी उम्मीदवार
वीआईपी उम्मीदवार

10:19 May 02

वीआईपी उम्मीदवार
वीआईपी उम्मीदवार

10:18 May 02

वीआईपी उम्मीदवार
वीआईपी उम्मीदवार

10:18 May 02

तमिलनाडु विधानसभा चुनाव
तमिलनाडु विधानसभा चुनाव

09:58 May 02

विधानसभा चुनाव की मतगणना
विधानसभा चुनाव की मतगणना

09:35 May 02

91 सीट पर डीएमके आगे

तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में 55 सीट पर ऑल इंडिया अन्‍ना द्रविड़ मुन्‍नेत्र कड़गम, 91 सीट पर द्रविड़ मुनेत्र कड़गम और एक चार पर एएमएमके आगे चल रही है.

09:22 May 02

तमिलनाडु की 131 सीटों के शुरुआती रुझाने आ गए हैं. इसमें 74 पर डीएमके और 51 पर पर एआईएडीएमके आगे है.

पार्टी लीड
एआईएडीएमके        51
डीएमके                 74
एमएनके             1
एनटीके                  0
एएमएमके       3
अन्य               1

09:15 May 02

56 सीटों में डीएमके आगे

55 सीटों में डीएमके आगे
55 सीटों में डीएमके आगे

09:07 May 02

शुरुआती रुझानों में 49 सीटों में डीएमके आगे

तमिलनाडु में मतगणना शुरू हो गई है. थोड़ी देर में पता चल जाएगा कि दक्षिण के इस सबसे बड़े राज्य की सत्ता किसके हाथ में जाएगी. यहां मुख्य लड़ाई एआईएडीएमके और डीएमके के बीच है. शुरुआती रुझानों में डीएमके आगे.

08:29 May 02

तमिलनाडु की 234 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी

पार्टी लीड
एआईएडीएमके        28
डीएमके                 49
एमएनके              
एनटीके                   
एएमएमके        
अन्य                

08:11 May 02

लोयोला कॉलेज में एक मतगणना केंद्र तस्वीरें

लोयोला कॉलेज में एक मतगणना केंद्र तस्वीरें
लोयोला कॉलेज में एक मतगणना केंद्र तस्वीरें

चेन्नई में विधानसभा चुनाव की मतगणना चल रही है. तस्वीरें चेन्नई के लोयोला कॉलेज में एक मतगणना केंद्र की हैं.

08:02 May 02

मतगणना केंद्र के बाहर तैनात सुरक्षा बल

मतगणना केंद्र के बाहर तैनात सुरक्षा बल
मतगणना केंद्र के बाहर तैनात सुरक्षा बल

तमिलनाडु: मदुरै में विधानसभा चुनाव की मतगणना शुरू होने से पहले एक मतगणना केंद्र के बाहर तैनात सुरक्षा बल

06:43 May 02

विधानसभा चुनाव की मतगणना शुरू

साल 2016 विधानसभा चुनाव में एआईएडीएमक को 135 सीटों पर जीत मिली थी और पार्टी सुप्रीमो जे जयललिता को दोबारा सत्ता मिली थी. डीएमके को 88, कांग्रेस को 8 सीटें मिली थी जबकि बीजेपी का खाता भी नहीं खुल पाया था. एग्जिट पोल के मुताबिक तमिलनाडु में इस बार सत्ता परिवर्तन तय है. ज्यादातर एग्जिट पोल सत्ता में डीएमके की वापसी बता रहे हैं.

06:43 May 02

दो सबसे बड़े चेहरों में शुमार कमल हासन की पार्टी भी इस बार चुनाव मैदान में

तमिलनाडु विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा
तमिलनाडु विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा

इस बार का चुनाव और भी कई मायनों में खास है. दो बार से लगातार सत्ता पर विराजमान एआईएडीएमके के लिए हैट्रिक लगाना चुनौती है तो डीएमके के लिए भी वापसी की राह आसान नहीं होगी. तमिल फिल्म इंडस्ट्री के दो सबसे बड़े चेहरों में शुमार कमल हासन की पार्टी भी इस बार चुनाव मैदान में थी. इस बार खुद कमल हासन की किस्मत भी दांव पर है.

06:41 May 02

तमिलनाडु में एआईएडीएमके की हैट्रिक या डीएमके की वापसी ?

तमिलनाडु में पिछले चुनाव के नतीजे
तमिलनाडु में पिछले चुनाव के नतीजे

तमिलनाडु में विधानसभा की कुल 234 सीटें हैं. प्रदेश में सभी सीटों पर एक ही चरण में मतदान हुआ. तमिलनाडु में सरकार बनाने के लिए जादुई आंकड़ा 118 है. दशकों बाद ये पहली बार है जब विधानसभा चुनाव में तमिलनाडु की सियासत के दो सबसे बड़े चेहरे नदारद हैं. जयललिता और करुणानिधि के निधन के बाद एआईएडीएमके और डीएमके ने अपने दिग्गजों की गैरमौजूदगी में पहला विधानसभा चुनाव लड़ा है.

06:14 May 02

LIVE: तमिलनाडु विधानसभा चुनाव रिजल्ट

चेन्नई : पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के मतों की गिनती हो रही है. इसी क्रम में तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना हो रही है. तमिलनाडु में विधानसभा की कुल 234 सीटें हैं. जानकारी के मुताबिक अभी तक राज्य की प्रमुख विपक्षी पार्टी डीएमके करीब 147 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, सत्ताधारी पार्टी एआईडीएमके करीब 85 सीटों पर बढ़त बनाए है. 

बता दें, प्रदेश में सभी सीटों पर एक ही चरण में मतदान हुआ था. तमिलनाडु में सरकार बनाने के लिए 118 का जादुई आंकड़ा चाहिए. दशकों बाद ये पहली बार है जब तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में सियासत के दो सबसे बड़े चेहरे नदारद हैं. जयललिता और करुणानिधि के निधन के बाद एआईएडीएमके और डीएमके ने अपने दिग्गजों की गैरमौजूदगी में पहला विधानसभा चुनाव लड़ा है.

इस बार का चुनाव और भी कई मायनों में खास है. दो बार से लगातार सत्ता पर विराजमान एआईएडीएमके के लिए हैट्रिक लगाना मुश्किल लग रहा है, वहीं, डीएमके बहुमत के आंकड़ों से बहुत आगे निकल चुकी है. तमिल फिल्म इंडस्ट्री के दो सबसे बड़े चेहरों में शुमार कमल हासन की पार्टी भी इस बार चुनाव मैदान में है. इस बार खुद कमल हासन की किस्मत भी दांव पर है.

साल 2016 विधानसभा चुनाव में एआईएडीएमक को 135 सीटों पर जीत मिली थी और पार्टी सुप्रीमो जे जयललिता को दोबारा सत्ता मिली थी. डीएमके को 88, कांग्रेस को 8 सीटें मिली थी जबकि बीजेपी का खाता भी नहीं खुल पाया था. एग्जिट पोल के मुताबिक तमिलनाडु में इस बार सत्ता परिवर्तन तय है. ज्यादातर एग्जिट पोल सत्ता में डीएमके की वापसी बता रहे हैं.

20:04 May 02

पीएम मोदी ने एमके स्टालिन और डीएमके को दी बधाई

  • Congratulations to Thiru MK Stalin and DMK for the victory in the Tamil Nadu assembly elections. We shall work together for enhancing national progress, fulfilling regional aspirations, and defeating the COVID-19 pandemic: PM Narendra Modi pic.twitter.com/F26nDX2gSA

    — ANI (@ANI) May 2, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पीएम नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में जीत के लिए थिरु एमके स्टालिन और डीएमके को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि हम राष्ट्रीय प्रगति को बढ़ाने, क्षेत्रीय आकांक्षाओं को पूरा करने और कोविड-19 महामारी को हराने के लिए मिलकर काम करेंगे.

19:53 May 02

DMK गठबंधन 157 तो AIADMK गठबंधन ने 77 सीटों पर बनाई बढ़त

रुझानों के अनुसार DMK गठबंधन 157 तो AIADMK गठबंधन 77 सीटों पर बढ़त बनाये हुए है. पहली बार तमिलनाडु में DMK नेता एम करूणानिधि और AIADMK नेता जे जयललिता के बगैर इस बार का चुनाव लड़ा गया. ओपिनियन पोल और एग्जिट पोल्स में भी एमके स्टालिन की जीत की उम्मीद जताई जा रही थी. 

19:07 May 02

जीत की खुशी में पटाखे फोड़े जाने पर दर्ज की गई एफआईआर

  • One FIR has been filed in Tenyampet police station in T-Nagar district, Greater Chennai against cadres of a political party who had burst crackers near their party headquarters. The inspector of Teynampet PS has been placed under suspension for dereliction of duty: ECI pic.twitter.com/Xs6mrT8GoV

    — ANI (@ANI) May 2, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

चुनाव आयोग ने जानकारी दी कि तमिलनाडु में जीत के बाद पार्टी मुख्यालय के पास पटाखे फोड़े जाने पर एक राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. बता दें, चुनाव में जीत के बाद जश्न मनाने पर चुनाव आयोग ने पाबंदी लगाई थी. जानकारी के मुताबिक यह एफआईआर जिले के तेनइम्पेट पुलिस स्टेशन, ग्रेटर चेन्नई में दर्ज की गई है. जिन्होंने अपने पार्टी मुख्यालय के पास पटाखे फोड़े थे.

18:26 May 02

एमके स्टालिन का मुख्यमंत्री बनना तय

तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के मतपत्रों की गिनती जारी है. चुनाव आयोग के मुताबिक राज्य की सत्ताधारी पार्टी एआईडीएमके ने अभी तक 19 सीटों पर जीत दर्ज की है और 59 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं, विपक्षी पार्टी डीएमके ने 60 सीटों पर जीत हासिल की है और 96 सीटों पर आगे है. आंकड़ों के मुताबिक राज्य में अगली सरकार डीएमके की बनने जा रही है. ऐसा पहली बार हुआ है कि राज्य में दो दिग्गज जयललिता और करुणानिधि के बगैर चुनाव लड़ा गया. वहीं, डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन का राज्य का अगला मुख्यमंत्री बनना लगभग तय हो गया है.    

18:14 May 02

डीएमके की जीत पर राहुल बोले- बदलाव के लिए लोगों ने किया मतदान

तमिलनाडु विधानसभा चुनाव
राहुल गांधी ने किया ट्वीट

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तमिलनाडु में डीएमके की जीत पर पार्टी प्रमुख एम के स्टालिन को बधाई दी है. राहुल ने कहा कि तमिलनाडु के लोगों ने बदलाव के लिए मतदान किया है और हम आपके नेतृत्व में उस दिशा में एक आश्वस्त कदम साबित होंगे. शुभकामनाएं. इसके आगे राहुल ने कहा कि हम लोग जनादेश को विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं. हमारे कार्यकर्ताओं और लाखों लोगों का आभार, जिन्होंने हमें जमीन पर समर्थन दिया. हम अपने मूल्यों और आदर्शों के लिए लड़ते रहेंगे. जय हिन्द.

16:47 May 02

कन्याकुमारी लोकसभा सीट पर पोन राधाकृष्णन एक लाख से अधिक वोटों से पीछे

तमिलनाडु की कन्याकुमारी लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिये जारी मतगणना के रुझानों में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री पोन राधाकृष्णन अपने निकटतम प्रतिद्ंवद्वी कांग्रेस के विजय वसंत से 1,11,491 मतों से पीछे चल रहे हैं.

इस सीट पर कांग्रेस सांसद एस वसंत कुमार के निधन के बाद उपचुनाव कराया गया था. पिछले साल कोविड-19 के कारण उनकी मौत हो गई थी. वसंत कुमार के बेटे विजय वसंत को पोन राधाकृष्णन के सामने उतारा गया, जो 2014 में इस सीट से जीत चुके थे. 

निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, विजय वसंत को 53.64 प्रतिशत जबकि राधाकृष्णन को 38.61 प्रतिशत मत मिले हैं. आयोग ने कहा कि छह अप्रैल को चुनाव के दौरान डाले गए 7,31,148 मतों में से वसंत को 3,92,202 जबकि राधाकृष्णन को 2,82,278 वोट मिले हैं.

15:26 May 02

विजय उत्सव से बचें कार्यकर्ता: एमके स्टालिन

  • Avoid victory celebrations: DMK chief MK Stalin (in file photo) to party workers

    DMK is leading in 119 Assembly constituencies in Tamil Nadu, as per Election Commission trends#COVID19 pic.twitter.com/Wv7k716WBs

    — ANI (@ANI) May 2, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी बहुमत की ओर लगातार बढ़ रही है. पार्टी प्रमुख एमके स्टालिन ने भी जीत दर्ज की है. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से विजय जुलूस न निकालने की अपील की है. बता दें, डीएमके करीब 147 सीटों पर आगे है. 

15:08 May 02

डीएमके को 147 सीटों पर बढ़त, एआईडीएमके 85 सीटों पर आगे

पार्टी लीड
एआईएडीएमके        85
डीएमके147
एमएनके   
एनटीके     
एएमएमके   
अन्य 

14:54 May 02

जश्न मना रहे डीएमके कार्यकर्ता चुनाव आयोग के आदेश के बाद लौटे

  • Chennai: DMK workers and supporters who were celebrating at the party headquarters have now left after the Election Commission ordered States/UTs to prohibit victory celebrations urgently#TamilNaduElections pic.twitter.com/suKCkPgyEQ

    — ANI (@ANI) May 2, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

चुनाव आयोग के आदेश के बाद डीएमके पार्टी मुख्यालय में जश्न मना रहे कार्यकर्ता अब वापस लौट गए हैं. बता दें, चुनाव आयोग ने परिणाम के बाद जश्न मनाने पर पाबंदी लगाई है. 

14:05 May 02

  • अन्नाद्रमुक के शीर्ष नेता के. पलानीस्वामी सलेम जिले की इडापड्डी विधानसभा सीट से आगे चल रहे हैं जबकि उपमुख्यमंत्री ओ. पनीरसेल्वम द्रमुक के. टी तमिलसेल्वम से मामूली अंतर से पीछे चल रहे हैं.
  • विपक्ष के नेता और द्रमुक प्रमुख एम के स्टालिन कोलाथुर सीट से आगे चल रहे हैं जबकि उनके बेटे और पार्टी की युवा इकाई के सचिव उदयनिधि स्टालिन ने चेपक-ट्रिपलिकेन सीट से बढ़त बनाए हुए हैं.
  • कोयंबटूर दक्षिण सीट से मक्कल नीधि मय्यम (एमएनएम) के प्रमुख कमल हासन और कांग्रेस उम्मीदवार मयूर जयकुमार के बीच कांटे की टक्कर चल रही है जबकि भाजपा के वी श्रीनिवासन तीसरे स्थान पर हैं.
  • द्रमुक के प्रमुख नेता एमआरके पन्नीरसेल्वम (कुरिन्जीपाडी) और दुरईमुरूगन (कटपाडी) से पीछे चल रहे हैं जबकि अन्नाद्रमक से निष्कासित और अम्मा मक्कल मुन्नेत्र कषगम के प्रमुख टीटीवी दिनाकरण कोविलपट्टी सीट से अन्नाद्रमुक के नेता और मंत्री के सी राजू से पीछे चल रहे हैं.
  • अबतक आगे चल रहे है एसपी वेलुमणि, एस राजू, एमसी संपथ, एमआर विजयभास्कर, सी विजयभास्कर और यू के राधाकृष्ण शामिल हैं.

14:04 May 02

निर्वाचन आयोग द्वारा सुबह 11 बजे तक 206 सीटों के उपलब्ध कराए रुझानों के मुताबिक, द्रमुक गठबंधन 111 सीटों पर आगे चल रहा है जबकि अन्नाद्रुमक के मोर्चे को 94 सीटों पर बढ़त मिली हुई है. तमिलनाडु में विधानसभा की 234 सीटें हैं और बहुमत के लिए 118 सीटों की जरूरत है. अबतक के रुझानों से संकेत मिलता है कि द्रमुक के पक्ष में कोई विशिष्ट लहर नहीं थी और अन्नाद्रमुक ने 10 साल की सत्ताविरोधी लहर के बावजूद अपनी अहमियत नहीं खोई है. एक्जिट पोल में द्रमुक गठबंधन को 160-190 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया था.

12:39 May 02

वीआईपी उम्मीदवार - पीछे

  • कमल हासन
  • खुशबू सुंदर
  • सीमेन
  • दुराई मुरुगन
  • टीटीवी धिनकरन

12:39 May 02

तमिलनाडु के  वीआईपी उम्मीदवार - आगे

  • के. पलानीस्वामी
  • एम.के.स्टालिन
  • उधयनिधि स्टालिन
  • एल मुरुगन
  • विजय वसंत

12:23 May 02

  • डीएमके के एन एझीलन, थाउजेंड लाइट्स विधानसभा सीट से आगे चल रहे है.
  • भाजपा की खुशबू सुंदर पीछे चल रही हैं.
  • डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन कोलाथुर विधानसभा क्षेत्र से आगे चल रहे है

12:02 May 02

उधयनिधि स्टालिन आगे

उधयनिधि स्टालिन आगे
उधयनिधि स्टालिन आगे

डीएमके के युवा विंग नेता और दिवंगत एम करुणानिधि के पोते, उधयनिधि स्टालिन चेपॉक-ट्रिप्लिकेन निर्वाचन क्षेत्र से आगे चल रहे है.

11:52 May 02

जश्न मनाते डीएमके कार्यकर्ता

जश्न मनाते डीएमके कार्यकर्ता

रुझान के बाद डीएमके कार्यकर्ता और समर्थक चेन्नई में पार्टी मुख्यालय के बाहर जश्न मना रहे है. 

11:51 May 02

137 सीट पर डीएमके आगे

137 सीट पर डीएमके आगे

11:43 May 02

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी एडाप्पडी सीट से आगे

तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना जारी है. शुरुआती रुझान में द्रमुक ने बढ़त बना ली है और सत्तारूढ अन्नाद्रमुक उससे पीछे है. विधानसभा चुनाव के लिए छह अप्रैल को मतदान हुआ था. 

रविवार सुबह शुरू हुई मतगणना के करीब एक घंटे बाद तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी सेलम जिले की एडाप्पडी सीट पर आगे चल रहे हैं और विपक्ष के नेता एवं द्रमुक अध्यक्ष एम के स्टालिन कोलाथुर विधानसभा सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं. रुझानों के अनुसार द्रमुक कुरिंजीपड़ी, नेयवेली, विरुधचलम समेत कई सीटों पर आगे है. भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष एल मुरुगन धारापुरम और राज्य के मंत्री के सी वीरामणि एवं बेंजामिन क्रमश जोलारपेट और मादुरावोयल सीट पर आगे हैं.

11:30 May 02

  • डीएमके के टी.एम अनबरसन  5800 वोट से आगे
  • एआईएडीएमके के बी. वारामाथी  3745 वोट से आगे
  • देशीय मक्कल शक्ति काची पार्टी के एन.राजा 9 वोट से आगे चल रहे है.

11:14 May 02

तमिलनाडु विधानसभा चुनाव
तमिलनाडु विधानसभा चुनाव

चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आज आने वाले हैं. तमिलनाडु में मतगणना जारी है. थोड़ी देर में पता चल जाएगा कि दक्षिण के इस सबसे बड़े राज्य की सत्ता किसके हाथ में जाएगी. यहां मुख्य लड़ाई एआईएडीएमके और डीएमके के बीच है. एग्जिट पोल में डीएमके क्लीन स्वीप मारते हुए दिख रही है. तमिलनाडु में 134 पर डीएमके और 99 पर एआईएडीएमके आगे है. 

10:37 May 02

137 सीट पर डीएमके आगे

तमिलनाडु विधानसभा चुनाव
तमिलनाडु विधानसभा चुनाव

10:19 May 02

वीआईपी उम्मीदवार
वीआईपी उम्मीदवार

10:19 May 02

वीआईपी उम्मीदवार
वीआईपी उम्मीदवार

10:19 May 02

वीआईपी उम्मीदवार
वीआईपी उम्मीदवार

10:18 May 02

वीआईपी उम्मीदवार
वीआईपी उम्मीदवार

10:18 May 02

तमिलनाडु विधानसभा चुनाव
तमिलनाडु विधानसभा चुनाव

09:58 May 02

विधानसभा चुनाव की मतगणना
विधानसभा चुनाव की मतगणना

09:35 May 02

91 सीट पर डीएमके आगे

तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में 55 सीट पर ऑल इंडिया अन्‍ना द्रविड़ मुन्‍नेत्र कड़गम, 91 सीट पर द्रविड़ मुनेत्र कड़गम और एक चार पर एएमएमके आगे चल रही है.

09:22 May 02

तमिलनाडु की 131 सीटों के शुरुआती रुझाने आ गए हैं. इसमें 74 पर डीएमके और 51 पर पर एआईएडीएमके आगे है.

पार्टी लीड
एआईएडीएमके        51
डीएमके                 74
एमएनके             1
एनटीके                  0
एएमएमके       3
अन्य               1

09:15 May 02

56 सीटों में डीएमके आगे

55 सीटों में डीएमके आगे
55 सीटों में डीएमके आगे

09:07 May 02

शुरुआती रुझानों में 49 सीटों में डीएमके आगे

तमिलनाडु में मतगणना शुरू हो गई है. थोड़ी देर में पता चल जाएगा कि दक्षिण के इस सबसे बड़े राज्य की सत्ता किसके हाथ में जाएगी. यहां मुख्य लड़ाई एआईएडीएमके और डीएमके के बीच है. शुरुआती रुझानों में डीएमके आगे.

08:29 May 02

तमिलनाडु की 234 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी

पार्टी लीड
एआईएडीएमके        28
डीएमके                 49
एमएनके              
एनटीके                   
एएमएमके        
अन्य                

08:11 May 02

लोयोला कॉलेज में एक मतगणना केंद्र तस्वीरें

लोयोला कॉलेज में एक मतगणना केंद्र तस्वीरें
लोयोला कॉलेज में एक मतगणना केंद्र तस्वीरें

चेन्नई में विधानसभा चुनाव की मतगणना चल रही है. तस्वीरें चेन्नई के लोयोला कॉलेज में एक मतगणना केंद्र की हैं.

08:02 May 02

मतगणना केंद्र के बाहर तैनात सुरक्षा बल

मतगणना केंद्र के बाहर तैनात सुरक्षा बल
मतगणना केंद्र के बाहर तैनात सुरक्षा बल

तमिलनाडु: मदुरै में विधानसभा चुनाव की मतगणना शुरू होने से पहले एक मतगणना केंद्र के बाहर तैनात सुरक्षा बल

06:43 May 02

विधानसभा चुनाव की मतगणना शुरू

साल 2016 विधानसभा चुनाव में एआईएडीएमक को 135 सीटों पर जीत मिली थी और पार्टी सुप्रीमो जे जयललिता को दोबारा सत्ता मिली थी. डीएमके को 88, कांग्रेस को 8 सीटें मिली थी जबकि बीजेपी का खाता भी नहीं खुल पाया था. एग्जिट पोल के मुताबिक तमिलनाडु में इस बार सत्ता परिवर्तन तय है. ज्यादातर एग्जिट पोल सत्ता में डीएमके की वापसी बता रहे हैं.

06:43 May 02

दो सबसे बड़े चेहरों में शुमार कमल हासन की पार्टी भी इस बार चुनाव मैदान में

तमिलनाडु विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा
तमिलनाडु विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा

इस बार का चुनाव और भी कई मायनों में खास है. दो बार से लगातार सत्ता पर विराजमान एआईएडीएमके के लिए हैट्रिक लगाना चुनौती है तो डीएमके के लिए भी वापसी की राह आसान नहीं होगी. तमिल फिल्म इंडस्ट्री के दो सबसे बड़े चेहरों में शुमार कमल हासन की पार्टी भी इस बार चुनाव मैदान में थी. इस बार खुद कमल हासन की किस्मत भी दांव पर है.

06:41 May 02

तमिलनाडु में एआईएडीएमके की हैट्रिक या डीएमके की वापसी ?

तमिलनाडु में पिछले चुनाव के नतीजे
तमिलनाडु में पिछले चुनाव के नतीजे

तमिलनाडु में विधानसभा की कुल 234 सीटें हैं. प्रदेश में सभी सीटों पर एक ही चरण में मतदान हुआ. तमिलनाडु में सरकार बनाने के लिए जादुई आंकड़ा 118 है. दशकों बाद ये पहली बार है जब विधानसभा चुनाव में तमिलनाडु की सियासत के दो सबसे बड़े चेहरे नदारद हैं. जयललिता और करुणानिधि के निधन के बाद एआईएडीएमके और डीएमके ने अपने दिग्गजों की गैरमौजूदगी में पहला विधानसभा चुनाव लड़ा है.

06:14 May 02

LIVE: तमिलनाडु विधानसभा चुनाव रिजल्ट

चेन्नई : पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के मतों की गिनती हो रही है. इसी क्रम में तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना हो रही है. तमिलनाडु में विधानसभा की कुल 234 सीटें हैं. जानकारी के मुताबिक अभी तक राज्य की प्रमुख विपक्षी पार्टी डीएमके करीब 147 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, सत्ताधारी पार्टी एआईडीएमके करीब 85 सीटों पर बढ़त बनाए है. 

बता दें, प्रदेश में सभी सीटों पर एक ही चरण में मतदान हुआ था. तमिलनाडु में सरकार बनाने के लिए 118 का जादुई आंकड़ा चाहिए. दशकों बाद ये पहली बार है जब तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में सियासत के दो सबसे बड़े चेहरे नदारद हैं. जयललिता और करुणानिधि के निधन के बाद एआईएडीएमके और डीएमके ने अपने दिग्गजों की गैरमौजूदगी में पहला विधानसभा चुनाव लड़ा है.

इस बार का चुनाव और भी कई मायनों में खास है. दो बार से लगातार सत्ता पर विराजमान एआईएडीएमके के लिए हैट्रिक लगाना मुश्किल लग रहा है, वहीं, डीएमके बहुमत के आंकड़ों से बहुत आगे निकल चुकी है. तमिल फिल्म इंडस्ट्री के दो सबसे बड़े चेहरों में शुमार कमल हासन की पार्टी भी इस बार चुनाव मैदान में है. इस बार खुद कमल हासन की किस्मत भी दांव पर है.

साल 2016 विधानसभा चुनाव में एआईएडीएमक को 135 सीटों पर जीत मिली थी और पार्टी सुप्रीमो जे जयललिता को दोबारा सत्ता मिली थी. डीएमके को 88, कांग्रेस को 8 सीटें मिली थी जबकि बीजेपी का खाता भी नहीं खुल पाया था. एग्जिट पोल के मुताबिक तमिलनाडु में इस बार सत्ता परिवर्तन तय है. ज्यादातर एग्जिट पोल सत्ता में डीएमके की वापसी बता रहे हैं.

Last Updated : May 2, 2021, 10:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.