वाराणसी: काशी में श्रेष्ठ भारत के सपने को साकार करने के लिए काशी तमिल संगमम (Kashi Tamil Sangamam) का आयोजन किया गया है. इससे उत्तर और दक्षिण के संबंधों, संस्कार और संस्कृतियों को और भी ज्यादा प्रगाढ़ किया जा सके. इस संबंध की नीव और भी मजबूत होने जा रही है. क्योंकि, काशी को तमिल की ओर से एक बेहद ही खास सौगात मिलने जा रही है. यह सौगात न सिर्फ पूर्वांचल के लोगों के लिए मददगार बनेगी, बल्कि काशी में एक नई सुविधा का विकास भी करेगी.
पढ़ें- सुस्त पड़ा कबीरचौरा को चमकाने का प्लान, कबीर की झोपड़ी में नहीं गूंजी अमृतवाणी
हरिहरपुर में एक साल में यह अस्पताल बनकर करके तैयार हो जाएगा. जहां पर ओपीडी से लेकर भर्ती और ऑपरेशन तक की सुविधाएं लोगों को मिलने लगेंगी. यह अस्पताल 250 बेड का होगा. यहां पर आधुनिक मशीनें भी उपलब्ध होंगी. इस अस्पताल के लिए रिंग रोड के किनारे हरिहरपुर इलाके में जमीन भी देखी गई है. यह अस्पताल करीब ढाई एकड़ की जमीन पर बनाया जाएगा. काशी तमिल संगमम में हिस्सा लेने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण तीन दिसंबर को दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पर आएंगी. जहां वह 4 दिसंबर को बीएचयू में आयोजित सेमिनार में शामिल होंगी. इसके साथ ही शंकर नेत्रालय (Tamil gift to Kashi residents Shankar Netralaya) का भूमि पूजन करेंगी और उसके बाद देर शाम दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगी.