कोल्लमः केरल के कोल्लम में एक रियल एस्टेट ब्रोकर ने चंद्रशेखरन नामक एक शख्स पर बंधक बनाने और जबरन वसूली का आरोप लगाया है. रियल एस्टेट ब्रोकर जकरियाह का कहना है कि आरोपी ने खुद को तमिलनाडु के उप-मुख्यमंत्री पनीर सेल्वम के निजी सहायक बताया और बाद में उसे बंधक बनाकर उससे जबरन वसूली की.
कोल्लम के मूल निवासी जकरियाह ने सिटी पुलिस कमिश्नर को अपनी शिकायत दी. जिसमें कहा कि पांच लाख रुपये और गहने चोरी करने के अलावा, उन्होंने उसका एक न्यूड वीडियो बना लिया. यह घटना 13 अप्रैल को हुई थी.
चंद्रशेखरन ने कुमाराकम में एक रिसॉर्ट की बिक्री का विज्ञापन देखा, जिसके बाद आरोपी ने पन्नीरसेल्वम के सहायक के रूप में अपना परिचय दिया और कहा कि तमिलनाडु डिप्टी सीएम रिसॉर्ट खरीदने में रुचि रखते हैं.
इसके बाद जैसा-जैसा वह निर्देश देता गया, वैसा-वैसा जकरियाह करता गया और अपने ड्राइवर के साथ तमिलनाडु के कम्बम पहुंच गया, जहां पहले से मौजूद पांच बदमाशों के एक गिरोह ने जकरियाह और उसके ड्राइवर पर हमला कर दिया. साथ ही उसकी घड़ी, 25 हजार रुपये की अंगूठी और 55 हजार रुपये नकद लूट लिये.
यह भी पढ़ेंः कोविड-19: कर्नाटक के इस जिले में नासिक से आने वाली प्याज पर रोक
इतना ही नहीं बदमाशों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी और जेजे गार्मेंट्स नामक खाते में अकाउंट से पांच लाख रुपये बतौर फिरौती ट्रांस्फर करने को कहा. बदमाशों के कहने पर जकरियाह ने वैसा ही किया, जिसके बाद बदमाशों ने दोनों को छोड़ दिया.
जकरियाह ने यह भी बताया कि उन बदमाशों ने कुछ कागजातों में जबरदस्ती दस्तखत भी कराये थे. कोल्लम सिटी पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है.