चेन्नई : अभिनेत्री चांदनी ने तमिलनाडु के एआईएडीएमके के पूर्व मंत्री मणिकंदन के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है. इसीक्रम में शुक्रवार को अभिनेत्री अपने वकीलों के साथ चेन्नई पुलिस आयुक्त कार्यालय पहुंची और शिकायत दर्ज कराई.
शिकायत में कहा गया है कि पूर्व मंत्री ने उनके साथ यौन संबंध बनाए. इस वजह से वह तीन बार गर्भवती हुई, लेकिन तीनों बार ही ब्रेनवॉश कर गर्भपात कराने के लिए मजबूर होना किया. अभिनेत्री ने कहा कि मणिकंदन ने अपने राजनीतिक प्रभाव का इस्तेमाल मौत की धमकी देने के लिए किया. अभिनेत्री चांदिनी मलेशियाई नागरिक हैं, जिन्होंने नडोडिगल सहित कुछ कॉलीवुड फिल्मों में अभिनय किया है.
पढ़ें - सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में एनसीबी ने सिद्धार्थ पिठानी को किया गिरफ्तार
शिकायत के मुताबिक अभिनेत्री जब शुरुआत में मलेशियाई पर्यटन दूतावास में काम कर रही थीं, उसी दौरान एक दोस्त के माध्यम से उसका परिचय मणिकंदन से हुआ. इस दौरान उन्होंने मणिकंदन ने अपने दुखी वैवाहिक जीवन से सहानुभूति पैदा करनी शुरु कर दी. साथ ही उनके द्वारा शादी करने की बात कहे जाने के बाद हम दोनों साथ रहने लगे.
अभिनेत्री ने कहा कि मणिकंदन के पास उसकी कुछ निजी तस्वीरे हैं जिनको लेकर वह ब्लैकमेल करने के साथ जान से मारने की धमकी दी जा रही है.