अहमदाबाद : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने गुजरात के गांधीनगर जिले के अधिकारियों को हैजा के मामलों पर काबू पाने के लिए कदम उठाने के निर्देश दिए हैं. कलोल शहर में हैजा से पांच लोगों की मौत हो चुकी है.
गांधीनगर लोकसभा सीट (Gandhinagar Lok Sabha seat) का प्रतिनिधित्व करने वाले शाह ने ट्वीट किया कि गांधीनगर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के तहत आने वाले कलोल शहर के कुछ हिस्सों में हैजा के मामलों का पता चलाने के बाद मैंने गांधीनगर के जिलाधीश और स्वास्थ्य अधिकारी से आज टेलीफोन पर चर्चा की तथा उन्हें इस बीमारी को फैलने से रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि अधिकारियों को संक्रमित लोगों के इलाज के लिए आवश्यक बंदोबस्त करने के लिए भी कहा गया है. हैजा बैक्टीरिया से होने वाला एक रोग है जिसमें उल्टी - दस्त होते हैं और शरीर में पानी की कमी हो जाती है. इलाज समय पर न होने से हैजा जानलेवा हो जाता है. गांधीनगर में जिला प्रशासन ने छह जुलाई को कलोल शहर में हैजा के पांच मामले मिलने के बाद उसे हैजा प्रभावित क्षेत्र घोषित कर दिया था.
मुख्य जिला स्वास्थ्य अधिकारी एम एच सोलंकी (Chief District Health Officer MH Solanki)ने कहा कि अभी तक हैजा से कलोल शहर में पांच लोगों की मौत हो चुकी है जबकि करीब 25 संदिग्ध मरीजों में उल्टी और दस्त जैसे लक्षण हैं और उन्हें स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। ये नए मामले पिछले 24 घंटे में सामने आए हैं.
इसे भी पढ़ें : अमित शाह शनिवार से गुजरात के दाैरे पर, जानें वजह
सोलंकी ने कहा कि कलोल के निवासी पिछले डेढ़ महीने से दूषित पेयजल की शिकायत कर रहे हैं. भूजल पाइपलाइन के फटने के कारण ऐसा हुआ. कलोल नगर निगम ने उस स्थान की पहचान कर ली है और क्षतिग्रस्त पाइपलाइन की मरम्मत का काम पहले ही शुरू हो गया है. बता दें कि खेड़ा जिले के नादियाद शहर को भी दो सप्ताह पहले हैजा प्रभावित क्षेत्र घोषित किया गया था.
(पीटीआई-भाषा)