आगरा: आगरा विकास प्राधिकरण (Agra Development Authority) ने नए साल में पर्यटकों को तोहफा दिया है. एडीए ने अब गोल्फकार्ट में क्यूआर कोड की सुविधा उपलब्ध कराई है. जिससे पर्यटक अब गोल्फकार्ट में क्यूआर कोड स्कैन करके ताजमहल का टिकट (Taj Mahal ticket available through QR code) ले सकते हैं. इस सुविधा से पर्यटकों को ताजमहल के पूर्वी और पश्चिमी गेट पर टिकट विंडो की कतार में लगना नहीं पड़ेगा.
इसके साथ ही स्लो इंटरनेट की समस्या से भी नहीं जूझना पड़ेगा. इसके साथ ही पर्यटकों से अपील है कि, ताजमहल के आसपास के लपकों और दलालों से सतर्क रहें. ताजमहल पर कोई वीआईपी एंट्री नहीं है. इसलिए, किसी के वीवीआईपी एंट्री कराने के झांसे में नहीं आएं. इसके लिए किसी को अतिरिक्त रुपए अदा न करें.
बता दें कि, हर दिन हजारों की संख्या में देशी विदेशी पर्यटक ताजमहल का दीदार करने पहुंचते हैं. ताजमहल पर एंट्री टिकट की ऑफलाइन और ऑनलाइन व्यवस्था था. बीते शनिवार और रविवार की बात करें तो दो दिन में 80 हजार पर्यटकों ने ताजमहल का दीदार किया. वीकेंड पर ताजमहल पर पर्यटकों का रेला उमड़ता है. इससे टिकट व्यवस्था बदहाल हो जाती है. कभी सर्वर स्लो तो इंटरनेट कनेक्टिविटी भी ऑनलाइन टिकट बनाने में पर्यटकों को परेशान करती है. ऑफलाइन टिकट के लिए टिकट विंडो पर लंबी लाइन लग जाती है. जिससे अव्यवस्था का माहौल बनता है.
आगरा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष चर्चित गौड़ ने बताया कि, नए साल पर पर्यटकों को तोहफा दिया है. अब ताजमहल का दीदार करने के लिए पर्यटक गोल्फकार्ट पर लगे क्यूआर कोड स्कैन करके ताजमहल का टिकट जनरेट कर सकेंगे. इससे उन्हें टिकट बुकिंग विंडो की लाइन में लगना नहीं नहीं होगा. इसके साथ ही शिल्पग्राम में बेहतर इंटरनेट कनेक्टिविटी है. इसलिए, टिकट भी ऑनलाइन जल्द बन जाएगा.
ये भी पढ़ें- डिरेल हुई सूर्यनगरी एक्सप्रेस, 12 डिब्बे पटरी से उतरे
आगरा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष चर्चित गौड ने बताया कि, गोल्फकार्ट पर क्यूआर कोड की सुविधा से पर्यटकों को टिकट के लिए परेशान नहीं होगी. इसके साथ ही ऑनलाइन टिकट की व्यवस्था पहले से ही www. asi.nic.in के माध्यम से संचालित है. यदि किसी पर्यटक की कोई शिकायत या सुझाव है तो पर्यटक फोन नंबर 9412330055 पर संपर्क कर सकते हैं. (up news in hindi)