चेन्नई : कोविड-19 महामारी को देखते हुए तमिलनाडु में द्रमुक के नेतृत्व में बनने जा रही नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह सरल रहेगा. ये बात द्रमुक अध्यक्ष एमके स्टालिन ने कही. चुनाव परिणाम घोषित किए जाने के बाद स्टालिन ने चेन्नई में अपने पिता तथा तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि की समाधि पर पहुंच कर उनका आशीर्वाद लिया.
अपनी जीत को लेकर मरीना बीच में पत्रकारों से बातचीत के दौरान स्टालिन ने बताया कि जल्द ही शपथ ग्रहण समारोह की तारिख की घोषणा की जाएगी. उन्होंने कहा कि समारोह राजभवन में होने की संभावना है, जो कि अत्यंत सरल तरीके से होगा. सोमवार रात या मंगलवार तक इस विषय में जानकारी दे दी जाएगी.
पढ़ें- प. बंगाल : दिहाड़ी मजदूर की बीवी ने खिलाया 'कमल'
स्टालिन ने कहा कि वह अपनी पार्टी के चुनावी वादों और दस साल के लक्ष्य को चरणबद्ध तरीके से पूरा करेंगे.
उन्होंने कहा कि मंगलवार को निर्वाचित विधायकों की बैठक बुलाई गई है, जहां विधायक दल के नेता औपचारिक रूप से निर्वाचित होंगे. इसके साथ ही सरकारी अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श के बाद शपथ ग्रहण की तारीख और वक्त तय किया जाएगा.