वाराणसीः श्रृंगार गौरी मंदिर और ज्ञानवापी मस्जिद का मामला न्यायालय में चल रहा है. जिसे लेकर साधु-संत मस्जिद में मिले तथाकथित शिवलिंग को लेकर लगातार अपने दावे कर रहे हैं. इस मामले में सुमेरु पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती ने न्यायालय पर ही सवाल उठाया है.
सुमेरू पीठाधीश्वर स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती ने गुरूवार को कहा कि 'न्यायालय के 20% जज देशद्रोही शक्तियों से मिले हुए हैं. इसलिए यहां के न्यायालय के जजों पर महाभियोग लाया जाए. उन्होंने कहा कि एक जज दूसरे जज के क्षेत्र में हस्तक्षेप न करें. आज जरूरत है कि न्यायपालिका की समीक्षा हो. भगवान विशेश्वर शासन, प्रशासन और न्यायपालिका को सद्बुद्धि दे.'
स्वामी नरेंद्रानंद ने कहा कि 'सावन में भगवान शिव की उपासना सर्वाधिक फलदाई होती है. इस दौरान लोगों को गंगा स्नान करना चाहिए और प्रतिदिन भगवान शिव को गंगा स्नान चढ़ाना चाहिए. इसका फल अति उत्तम होता है.'
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप