ETV Bharat / bharat

Swachh Survekshan 2022: स्वच्छता सर्वेक्षण में मध्य प्रदेश ने गाड़े झंड़े, देश का नंबर-1 राज्य, बाकी राज्यों का हाल जानें - India which city in clean survey

स्वच्छता सर्वेक्षण अवार्ड 2022 में मध्य प्रदेश ने झंड़े गाड़ दिए हैं. बड़े राज्यों की कैटेगरी में MP देश का सबसे साफ राज्य बन गया है. वहीं एक बार फिर इंदौर ने बाजी मारी है. इस शहर ने लगातार 6 बार देश के 'सबसे स्वच्छ शहर' का खिताब हासिल किया है. मध्य प्रदेश को 100 से अधिक यूएलबी के साथ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राज्य के रूप में पहला स्थान दिया गया है. वहीं दूसरे स्थान पर सूरत और तीसरे पर नवी मुंबई है. जानिए किस शहर को स्वच्छता सर्वेक्षण में कौन सा स्थान मिला है

Cleanliness Survey 2022 award
स्वच्छता सर्वेक्षण अवार्ड 2022
author img

By

Published : Oct 1, 2022, 7:20 PM IST

भोपाल। स्वच्छता सर्वेक्षण अवार्ड 2022 में 100 से अधिक शहरों वाले राज्य में मध्यप्रदेश नंबर 1 पर आया है. वहीं इंदौर ने एक बार फिर बाजी मारी है. इस शहर ने लगातार 6 बार देश के 'सबसे स्वच्छ शहर' का खिताब हासिल किया है. वहीं MP की राजधानी भोपाल की रैंक पिछली बार के मुकाबले सुधरी है. इस बार भोपाल ने छठवां स्थान पाया है. पिछली बार यह 7वें स्थान पर था. अगर देश में स्वच्छ शहरों की बात करें तो इंदौर के बाद दूसरे स्थान पर पर सूरत और तीसरे पर नवी मुंबई है. जानिए किस शहर को स्वच्छता सर्वेक्षण में कौन सा स्थान मिला है. वहीं स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 पुरस्कारों में त्रिपुरा को 100 से कम यूएलबी वाले सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राज्य के रूप में स्थान दिया गया है.

Cleanliness Survey 2022 award
स्वच्छता सर्वेक्षण अवार्ड 2022

मध्य प्रदेश देश में नंबर-1: देश का सबसे साफ सुथरा राज्य बनने का गौरव मध्य प्रदेश को मिला है. MP ने स्वच्छ भारत अभियान 2022 की स्वच्छता रैंकिंग में 100 से ज्यादा शहरों वाले राज्य की कैटेगरी में नंबर-1 रैंक हासिल की है. आज दिल्ली के तालकटोरी स्टेडियम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने यह सम्मान एमपी की दिया. इंदौर जहां छठी बार देश का नंबर-1 क्लिनेस्ट सिटी ऑफ इंडिया का गौरव हासिल करने वाला शहर है वहीं मध्य प्रदेश को बड़े राज्यों में पहला नंबर एक का तमगा हासिल हुआ है.

Cleanliness Survey 2022 award
स्वच्छता सर्वेक्षण अवार्ड 2022

देश में लागू होगा इंदौर मॉडल: सबसे बड़ी बात जो राष्ट्रपति ने इस मौके पर कही वो यह कि इंदौर मॉडल को देश के सभी राज्यों के शहरों में लागू करना चाहिए. ये वक्त की आवश्यकता है. इस मौके पर देश की सरकार यानि भारत सरकार ने शंकर महादेवन के गाए एक स्वच्छ्ता गीत को लांच किया. बाकी शहरों की लिस्ट की बात करें तो एक लाख से ज्यादा आबादी के बड़े शहरों में इंदौर जहां नंबर एक है वहीं गुजरात का सूरत दूसरे स्थान पर है तो नावी मुंबई तीसरे स्थान पर है. वहीं एक लाख से कम आबादी वाले शहरों में महाराष्ट्र का पंचगनी नंबर एक है. दूसरे नंबर पर छत्तीसगढ़ का पाटन आया है. तीसरा पायदान महाराष्ट्र के कराड़ को मिला है.

  • बधाइयां! शुभकामनाएं! अभिनंदन!
    गर्व है मुझे स्वच्छता के शिखर पर सुशोभित इंदौर पर,
    गर्व है मुझे इंदौर की जनता पर।

    स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में इंदौर को देश का सबसे स्वच्छ शहर होने का गौरव प्राप्त करने पर देवतुल्य जनता, समस्त जनप्रतिनिधियों एवं टीम एमपी के सभी सदस्यों को हार्दिक बधाई। https://t.co/RVo6iGpbfL

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 1, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

Swachh Sarvekshan Award 2022 List: स्वच्छता में इंदौर का सिक्सर, बना देश का सबसे साफ शहर, स्वच्छ राज्य में MP नंबर 1

जानें देश के बाकी राज्यों का हाल: इस लिस्ट में त्रिपुरा 100 शहरों से कम वाले राज्य यानि की छोटे राज्यों की श्रेणी में अव्वल आया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ये सम्मान दिया और सभी को बधाई भी. राष्ट्रपति ने कहा कि इंदौर ने जो मॉडल सामने रखा है वो जनभागीदारी का है. यही देश के हरेक शहरों को अपनाना होगा. इंदौर मॉडल भारत के हर शहर और राज्य में लागू करने की जरुरत है. राष्ट्रपति ने जनभागीदारी के लिए मध्य प्रदेश की जनता को बधाई दी और कहा कि आपके जज्बे ने ये कमाल कर दिखाया है कि राज्य भी नंबर वन और शहर भी नंबर वन.

सीएम ने ट्वीट कर दी प्रदेश और इंदौर को बधाई: 100 से अधिक शहरो में एमपी के नंबर वन और इंदौर शहर के लगातार 6वीं बार जीतने पर सीएम शिवराज ने दो ट्वीट कर बधाई दी है. सीएम ने ट्वीट कर लिखा कि मार्गे स्वच्छता विराजते, ग्रामे सुजना: विराजते, स्वच्छता हमारा संकल्प, हमारी जीवनशैली और हमारा आग्रह है. इंदौर में स्वच्छता के नए मानक स्थापित कर आज देश में अपना गौरवपूर्ण अनुपम स्थान बनाया है.

विजयवर्गीय ने दी बधाई: इसके अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी ट्वीट कर इंदौरवासियों को बधाई दी है. कैलाश विजयवर्गीय ने लिखा कि एक बार फिर नंबर 1 इंदौर साथ ही हमारा मध्यप्रदेश भी सबसे स्वच्छ प्रदेश बना है.

भोपाल। स्वच्छता सर्वेक्षण अवार्ड 2022 में 100 से अधिक शहरों वाले राज्य में मध्यप्रदेश नंबर 1 पर आया है. वहीं इंदौर ने एक बार फिर बाजी मारी है. इस शहर ने लगातार 6 बार देश के 'सबसे स्वच्छ शहर' का खिताब हासिल किया है. वहीं MP की राजधानी भोपाल की रैंक पिछली बार के मुकाबले सुधरी है. इस बार भोपाल ने छठवां स्थान पाया है. पिछली बार यह 7वें स्थान पर था. अगर देश में स्वच्छ शहरों की बात करें तो इंदौर के बाद दूसरे स्थान पर पर सूरत और तीसरे पर नवी मुंबई है. जानिए किस शहर को स्वच्छता सर्वेक्षण में कौन सा स्थान मिला है. वहीं स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 पुरस्कारों में त्रिपुरा को 100 से कम यूएलबी वाले सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राज्य के रूप में स्थान दिया गया है.

Cleanliness Survey 2022 award
स्वच्छता सर्वेक्षण अवार्ड 2022

मध्य प्रदेश देश में नंबर-1: देश का सबसे साफ सुथरा राज्य बनने का गौरव मध्य प्रदेश को मिला है. MP ने स्वच्छ भारत अभियान 2022 की स्वच्छता रैंकिंग में 100 से ज्यादा शहरों वाले राज्य की कैटेगरी में नंबर-1 रैंक हासिल की है. आज दिल्ली के तालकटोरी स्टेडियम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने यह सम्मान एमपी की दिया. इंदौर जहां छठी बार देश का नंबर-1 क्लिनेस्ट सिटी ऑफ इंडिया का गौरव हासिल करने वाला शहर है वहीं मध्य प्रदेश को बड़े राज्यों में पहला नंबर एक का तमगा हासिल हुआ है.

Cleanliness Survey 2022 award
स्वच्छता सर्वेक्षण अवार्ड 2022

देश में लागू होगा इंदौर मॉडल: सबसे बड़ी बात जो राष्ट्रपति ने इस मौके पर कही वो यह कि इंदौर मॉडल को देश के सभी राज्यों के शहरों में लागू करना चाहिए. ये वक्त की आवश्यकता है. इस मौके पर देश की सरकार यानि भारत सरकार ने शंकर महादेवन के गाए एक स्वच्छ्ता गीत को लांच किया. बाकी शहरों की लिस्ट की बात करें तो एक लाख से ज्यादा आबादी के बड़े शहरों में इंदौर जहां नंबर एक है वहीं गुजरात का सूरत दूसरे स्थान पर है तो नावी मुंबई तीसरे स्थान पर है. वहीं एक लाख से कम आबादी वाले शहरों में महाराष्ट्र का पंचगनी नंबर एक है. दूसरे नंबर पर छत्तीसगढ़ का पाटन आया है. तीसरा पायदान महाराष्ट्र के कराड़ को मिला है.

  • बधाइयां! शुभकामनाएं! अभिनंदन!
    गर्व है मुझे स्वच्छता के शिखर पर सुशोभित इंदौर पर,
    गर्व है मुझे इंदौर की जनता पर।

    स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में इंदौर को देश का सबसे स्वच्छ शहर होने का गौरव प्राप्त करने पर देवतुल्य जनता, समस्त जनप्रतिनिधियों एवं टीम एमपी के सभी सदस्यों को हार्दिक बधाई। https://t.co/RVo6iGpbfL

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 1, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

Swachh Sarvekshan Award 2022 List: स्वच्छता में इंदौर का सिक्सर, बना देश का सबसे साफ शहर, स्वच्छ राज्य में MP नंबर 1

जानें देश के बाकी राज्यों का हाल: इस लिस्ट में त्रिपुरा 100 शहरों से कम वाले राज्य यानि की छोटे राज्यों की श्रेणी में अव्वल आया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ये सम्मान दिया और सभी को बधाई भी. राष्ट्रपति ने कहा कि इंदौर ने जो मॉडल सामने रखा है वो जनभागीदारी का है. यही देश के हरेक शहरों को अपनाना होगा. इंदौर मॉडल भारत के हर शहर और राज्य में लागू करने की जरुरत है. राष्ट्रपति ने जनभागीदारी के लिए मध्य प्रदेश की जनता को बधाई दी और कहा कि आपके जज्बे ने ये कमाल कर दिखाया है कि राज्य भी नंबर वन और शहर भी नंबर वन.

सीएम ने ट्वीट कर दी प्रदेश और इंदौर को बधाई: 100 से अधिक शहरो में एमपी के नंबर वन और इंदौर शहर के लगातार 6वीं बार जीतने पर सीएम शिवराज ने दो ट्वीट कर बधाई दी है. सीएम ने ट्वीट कर लिखा कि मार्गे स्वच्छता विराजते, ग्रामे सुजना: विराजते, स्वच्छता हमारा संकल्प, हमारी जीवनशैली और हमारा आग्रह है. इंदौर में स्वच्छता के नए मानक स्थापित कर आज देश में अपना गौरवपूर्ण अनुपम स्थान बनाया है.

विजयवर्गीय ने दी बधाई: इसके अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी ट्वीट कर इंदौरवासियों को बधाई दी है. कैलाश विजयवर्गीय ने लिखा कि एक बार फिर नंबर 1 इंदौर साथ ही हमारा मध्यप्रदेश भी सबसे स्वच्छ प्रदेश बना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.