ETV Bharat / bharat

पाक सीमा पर ड्रोन से गिराए गए नशीले पदार्थ, सुरक्षा बलों ने गोलीबारी कर खदेड़ा - बीएसएफ के जवान

पंजाब के अमृतसर से लगी भारत-पाकिस्तान की सीमा (india-pakistan border) पर बीएसएफ के जवानों ने संदिग्ध ड्रोन को देखकर गोलीबारी कर भगा दिया. हालांकि ड्रोन से गिराए गए भारी मात्रा में नशीले पदार्थ को बरामद किया किया गया है.

Suspicious drone spotted in Punjab Amritsar
पंजाब के अमृतसर में संदिग्ध ड्रोन दिखा
author img

By

Published : Sep 25, 2022, 3:52 PM IST

Updated : Sep 25, 2022, 5:36 PM IST

अमृतसर : सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने पंजाब के अमृतसर से लगी भारत-पाकिस्तान सीमा ((india-pakistan border) ) पर एक संदिग्ध ड्रोन को गोलीबारी कर खदेड़ दिया. वहीं भारी मात्रा में ड्रोन से भारतीय सीमा में गिराए गए नशीले पदार्थ भी बरामद किए हैं. बीएसएफ की तरफ से ये जानकारी दी गई है. बीएसएफ ने बताया कि शनिवार देर रात अमृतसर सेक्टर के धनोया खुर्द गांव के पास पाकिस्तान की तरफ से एक ड्रोन के भनभनाने की आवाज सुनाई दी. मौके पर मुस्तैद बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन का पीछा किया और कई राउंड गोलीबारी की. इसके बाद ड्रोन वापस पाकिस्तान की सीमा में चला गया.

  • Last night BSF troops heard the buzzing sound of a suspected drone & fired on it. On search 4 packets (3 intact & 1 loose) of suspected narcotics substance (gross wt - 3.290 kgs) recovered from a farming field at village Dhanoe Khurd in Amritsar district: BSF Punjab Frontier pic.twitter.com/Spxq6iqUwJ

    — ANI (@ANI) September 25, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बीएसएफ ने घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी और आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. तलाशी अभियान में धनोया खुर्द गांव में एक खेत से 4 पैकेट बरामद हुए. इनमें करीब 3.290 किलोग्राम संदिग्ध नशीले पदार्थ मौजूद थे, जिन्हें जब्त कर लिया गया है. मादक पदार्थो की कीमत करोड़ों में बताई जा रही है.

जानकारी के मुताबिक पिछले कुछ दिनों में पाकिस्तानी तस्करों ने पंजाब सीमा के रास्ते 7-8 बार ड्रोन के जरिए भारत में ड्रग्स गिराने की कोशिश की है. कई बार बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन पर गोलीबारी भी की है और उन्हें पाकिस्तान की तरफ खदेड़ा है.

ये भी पढ़ें - अमृतसर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, फायरिंग के बाद वापस लौटा

अमृतसर : सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने पंजाब के अमृतसर से लगी भारत-पाकिस्तान सीमा ((india-pakistan border) ) पर एक संदिग्ध ड्रोन को गोलीबारी कर खदेड़ दिया. वहीं भारी मात्रा में ड्रोन से भारतीय सीमा में गिराए गए नशीले पदार्थ भी बरामद किए हैं. बीएसएफ की तरफ से ये जानकारी दी गई है. बीएसएफ ने बताया कि शनिवार देर रात अमृतसर सेक्टर के धनोया खुर्द गांव के पास पाकिस्तान की तरफ से एक ड्रोन के भनभनाने की आवाज सुनाई दी. मौके पर मुस्तैद बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन का पीछा किया और कई राउंड गोलीबारी की. इसके बाद ड्रोन वापस पाकिस्तान की सीमा में चला गया.

  • Last night BSF troops heard the buzzing sound of a suspected drone & fired on it. On search 4 packets (3 intact & 1 loose) of suspected narcotics substance (gross wt - 3.290 kgs) recovered from a farming field at village Dhanoe Khurd in Amritsar district: BSF Punjab Frontier pic.twitter.com/Spxq6iqUwJ

    — ANI (@ANI) September 25, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बीएसएफ ने घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी और आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. तलाशी अभियान में धनोया खुर्द गांव में एक खेत से 4 पैकेट बरामद हुए. इनमें करीब 3.290 किलोग्राम संदिग्ध नशीले पदार्थ मौजूद थे, जिन्हें जब्त कर लिया गया है. मादक पदार्थो की कीमत करोड़ों में बताई जा रही है.

जानकारी के मुताबिक पिछले कुछ दिनों में पाकिस्तानी तस्करों ने पंजाब सीमा के रास्ते 7-8 बार ड्रोन के जरिए भारत में ड्रग्स गिराने की कोशिश की है. कई बार बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन पर गोलीबारी भी की है और उन्हें पाकिस्तान की तरफ खदेड़ा है.

ये भी पढ़ें - अमृतसर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, फायरिंग के बाद वापस लौटा

Last Updated : Sep 25, 2022, 5:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.